Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको पुराना Phone बेचने से पहले इन बातों को ध्यान रखें के बारे में बताएँगे
Friends जैसा कि आप सभी जानते है कि आजकल Mobile Compnies हर दुसरे दिनेक न्य Mobile Phone Launch कर देती है नए नए Feature के साथ ऐसे अगर आपका Mobile बहुत पुराना हो गया है और आप अपने Mobile को बेचना चाहते है
क्योंकि आपके Mobile में नए नए Feature नहीं है जो आजकल Compnies अपने नए Mobile में Launch कर रही है जैसे जैसे Mobile पुराने होते जाते है वैसे वैसे Mobile Compnies आपके Mobile में New Update देना बंद कर देते है इससे आपके Mobile की Security का खतरा बढ़ जाता है
ऐसे में अगर आप एक New Mobile लेने की सोच रहे है और अपने पुराने Mobile को बेचना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता है कि पुरानेMobile को बेचने से पहले आपको किन किन बातों का ध्यान रखना है तो आईये जानते है कि पुराने Mobile को बेचने से पहले आपको किन किन बैटन का ध्यान रखना है
पुराना Phone बेचने से पहले इन बातों को ध्यान रखें
1.Mobile के Data का BackUp जरुर लें
आजकल हम अपने Mobile में कुछ ऐसे Document Photo और Videos को अपने Mobile में Save कर लेते है जो बहुत Imported होते है इसलिए आपको अपने पुराने Mobile को बेचने से पहले अपने Mobile के Data का BackUp जरुर लें ताकि आपके जरुरी Document Save रहें
अपने Mobile के Data का BackUp लेने के लिए आप Google Drive या आप अपने Mobile के Data को किसी भी Cloud Storage में Upload कर सकते है और जरुरत पड़ने पर अपने Data को उस Storage से Access और Download कर सकते है
2.अपने Mobile का BackUp लें
अभी तक हमने आपको आपके Mobile के Photos Videos और Document का BackUp किस तरह लेते है इसके बारे में बताया है लेकिन अब हम आपको आपके मोबाइल में Save आपके Saved Contact ,Email और Message का BackUp कैसे लेते है इसके बारे में बतायेगे
इसके लिए आपको अपने Mobile की Settings में जाकर Accounts को Open करना है इसके बाद आपको Google को Select करके Sync EveryThings पर Click करते ही आपके Email और Contact Sync होना Start हो जायेंगे Sync Complete होने के बाद आपके सभी Email और Contact आपके Email Id पर Save हो जायेंगे
3 Mobile में से Photos और Videos Delete कर दें
Mobile के Contact और Email और Mobile के Data का BackUp लेने के बाद आपको आपके Mobile से सभी प्रकार के Photos Videos और Documents को Delete कर दें ये सब Delete होने के बाद आपको अपने Mobile की Filemanager में जाता है और इसके सभी Folders को Delete कर दें
4.Mobile को Encrypt करना न भूलें
Mobile के सबसे प्रकार के Data का BackUp लेने के बाद बहुत से User अपने Mobile को Reset कर देते है और वो सोचते है कि उनका Data हमेशा हमेशा के लिए Delete हो गया है लेकिन ऐसा नहीं होता है बहुत सी ऐसी Files होती है जो Reset करने के बाद भी Delete नहीं होती है
इसके लिए आपको अपनी Mobile की Storage को Encrypt जरुर करें इसके लिए आपको अपने Mobile की Settings में जाकर Security Settings में जाना है और Encrypt पर Click करके अपनी Storage को Encrypt कर देना है
5.Mobile को Reset करना ना भूलें
अपने Mobile की Storage को Encrypt करने के बाद आप अपने Mobile को Reset कर सकते है इससे आपकी पर्सनल Settings हट जाएँगी
Read Also :- Android Phone की Battery Health कैसे Check करें ?
Read Also :- Aadhar Virtual ID क्या है VID कैसे Generate करें ?
Read Also :- Android Phone को Root कैसे करें ?
Read Also :- Android Mobile के 10 Security Tips
Read Also :- Phone Pe Account कैसे बनायें ? 2022
Conclusion :-
हम उम्मीद करते है कि आपको पुराना Phone बेचने से पहले इन बातों को ध्यान रखें की जानकारी पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर “Share” करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर इस Post से Related आपके मन में कोई सवाल है तो आपको हमको नीचे Comment Box के जरिये पूंछ सकते है