Android Phone की Battery Health कैसे Check करें ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Android Phone की Battery Health कैसे Check करें ? के बारे में बताएँगे

Android Phone की Battery Health कैसे Check करें ?

Friends जैसा कि आप सभी जानते है कि Phone के लिए Battery उतनी ही जरुरी है जितनी एक Phone के लिए उसके Software और Hardware बिना Battery Software और Hardware के Phone Phone नहीं एक डिब्बा है और आप तो जानते है कि डिब्बे में किसका Intrest होता है

वो दिन चले गए जब हम कम Mah वाली Battery जैसे 800 से 1000 Mah की Battery प्राप्त करते है जैसे-जैसे समय बदलता गया वैसे वैसे हमारी Phone की Battery की क्षमता बढती गयी आज के दौर की बात की जाये तो आज कल के सभी Mobile में आपको ज्यादातर 4000 से लेकर 5000 Mah की Battery आपको मिल जाती है

ज्यादातर Mobile Phones Compnies अपने Phones में हर बार Battery को बढ़ा कर देते है लेकिन अगर आप एक Phone खोज रहे है तो आपको ऐसे Phone तो मिल जायेंगे जो आपको जरुरत को पूरा कर देंगे लेकिन समय के साथ Battery की क्षमता भी खत्म हो जाती है

क्योंकि आज कल के Phone में जो UI और Apps आते है जो बहुत Heavy होते है जो आपके Phone की Battery को ज्यादा से ज्यादा Use करते है इससे आपकी Battery खत्म हो जाती है और आपको अपने Phone की Battery को बार बार चार्ज करना पड़ता है

लेकिन क्या आप जानते है की Battery को बार बार चार्ज करने से आपके Phone की Battery की सेहत को नुकसान पहुंचता है जिससे आपके Phone की Battery जल्दी ख़राब हो सकती है लेकिन आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं क्योंकि इस Post में हम आपको Android Phone की Battery Health कैसे Check करें ? के बारे में बताएँगे

Read Also :- Server क्या है यह कैसे काम करता है ?

Read Also :- Google Drive क्या है इसे कैसे Use करें ?

Read Also :- Google Cloud क्या है या किस काम आता है ?

Android Phone की Battery Health कैसे Check करें ?

ज्यादातर Mobile Phones Compny अपने Phone में Battery की जाँच करने के लिए कोई तरीका प्रधान नहीं करते है लेकिन आपको Play Stor आपको ऐसे बहुत सारे App मिल जायेंगे जो आपके Phone की Battery की Helath को Track करते रहते है

ये App आपको समय समय बताते रहे है कि आपको अपने Phone की Battery को कब Optimize करना है और कब चार्ज करना है कितने Time में आपका Phone Full Charge हो जायेगा आदि के बारे में बताते है हम आपको इस Post “AccuBattery” नामक App के बारे में बताएँगे जो कि Battery के लिए एक बहुत बढ़िया App है

AccuBattery App के फायदे 

  1. ये आपके Phone की Battery की जाँच करता रहता है
  2. जब आप अपने Mobile को Charge में लगाते है तो ये आपको 100% होने पर आपके Alarm की सुविधा देता है
  3. ये आपकी Battery कब ख़राब होगी इससे बारे में भी बताता है
  4. ये आपके Phone की Charging Speed और Discharg Speed को भी बताता है
  5. ये आपके Phone में कौन से सी App कितनी Battery Use कर रही है उसके बारे में भी बताता है

जब आप इस App को अपने Phone में Download Open करते है तो आपको नीचे कई Tab दिखाई देंगे लेकिन आपको अपने Battery की Helth देखनी है तो आपको Helath Tab पर Click करके आप अपने Battery की Health की पूरी जानकारी को प्राप्त कर सकते है

जब आप Health Tab पर Click करेंगे तो आपको Battery Health, Battery Wear और Battery Capicity दिख रहा होगा इसमे आपको Battery Health आपको Battery के Health के बारे बताता है Battery Wear आपको ये बताता है कि आपने अपनी Phone की Battery को हट से ज्यादा Use किया है और Battery Capicity आपको आपके Phone में कितनी Mah की Battery है और आपके Phone कितने % बची हुए है

Mobile की Battery को सुरक्षित रखने के Tips

अपने Phone को 100% Charge ना करें

हां Friends आपको कभी भी अपने Mobile Phone की Battery को कभी भी 100 %तक Charge नहीं करना चाहिए क्योंकि जब जब अपने Mobile की Battery को 100 %Charge करते है तो आप एक Charge Cycle को Use कर लेते है और ज्यादातर Battery 1000 Cycle तक ही चलती है

कभी भी 0% Discharge ना करें

आपको कभी भी अपने Mobile की Battery को पूरी तरह से खत्म नहीं करना चाहिए क्योंकि जब आप अपने Mobile की Battery को 0% तक Discharge करते है और फिर से Charge में लगते है तो आपकी Battery बहुत ज्यादा उर्जा Use करती है और ज्यादा उर्जा लेने का मतलब है ज्यादा गर्मी और अधिक गर्मी का मतलब है Battery की सेहत को नुक्सान

Check करें कि कौन कौन से App Background में Battery Use कर रहें है

Facebook Instagram Whats App और Snap Chat आदि Phone की Battery को खत्म करने में प्रसिद्ध है ये App आपके Background में आपके Mobile की Battery को Use करते रहते है इसलिए आपको इन सभी App को Background Battery Use को बंद कर देना चाहिए जिससे आपके Phone की Battery की Life बढ़ जाएगी

Read Also :- Whats App से किसी भी Document को Download कैसे करें ?

Read Also :- Software क्या है यह Kitne प्रकार के होते है ?

Read Also :- SSD क्या है SSD कितने प्रकार की होती है ?

Phone को गर्म ना होने दें

Friends जैसा कि आप सभी जानते है कि गर्मी और Battery का मेल नहीं है जब भी आपका Phone गर्म होने लगे तो आपके तुरंत आपको अपने Mobile का Use बंद कर देना चाहिए अगर आप Phone के गर्म होने पर भी अपने Phone को लगातार Use करते रहेंगे तो आपके Phone की Battery बहुत जल्द ख़राब हो जाएगी

Mobile के Power Saving Mode का उपयोग करें

आजकल हर Mobile Phone Compny अपने Phone में Battery की बेहतर सेहत के लिए Battery Saver Provide करते है आपको इसे अपने Mobile में हर वक्त On करके रखना चाहिए यह आपने Phone की Battery की Life को काफी हद तक बढ़ा देता है

अपने Phone को Over Charge न करें

Friends ज्यादातर लोग अपने Mobile को रात को सोते समय चार्जिंग में लगाकर सो जाते है इससे उनका Phone पूरी रात Charging में ही लगा रहता है इससे आपकी Battery को लगातार Current मिलता रहता है इससे आपकी Battery बहुत जल्दी ख़राब हो जाती है हमेशा आपको अपने Phone की Battery को 80% से 85% तक ही Charge करना चाहिए

Flight Mode का उपयोग करें

यात्रा करे समय और Battery को Charge करते समय आपको ओ सके तो आपको अपने Mobile में Flight Mode को Use करना चहिये क्योंकि जब आप Travel करते है तो आपका Mobile Phone Network Gps और Roaming जैसे Service चलती है है इससे आपकी Battery बहुत जल्दी खत्म हो जाती है

Youtube पर कम Quality का Video देखें 

Guys अगर आप Youtube पर बहुत ज्यादा Video देखते है तो आपको अपने Videos की Quality को Medium या Low Quality में देखता चाहिए इससे आपकी Phone की Battery बहुत जल्दी खत्म नहीं होगी

इसी तरह की बेहतरीन जानकारियों के लिए आप हमारी website Techgyaninhindi.com पर visit करते रहिए

Read Also :- Pan Card Status कैसे Track करें ? 2022

Read Also :- Mobile में Throtle Test क्या है इसे कैसे Check करें ?

Read Also :- 10 Free Web Development Website 

Conclusion :-

Guys तो इस Post में हमने आपको कुछ ऐसे Tips बताएं है जिनकी मदद से आप अपने Mobile की Battery की Health और किस तरह आप अपने Mobile की Battery को सुरक्षित कर सकते है इसके बारे में बताया है हम आशा करते है कि आपको हमारा ये Post पसंद आएगा आप हमारे उस Post को अपने Friends के साथ जरुर Share करें ताकि वो भी अपने Mobile की Battery को Safe कर सकें

हम उम्मीद करते है कि आपको Android Phone की Battery Health कैसे Check करें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading