Quora क्या है Quora से पैसे कैसे कमायें ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Quora क्या है Quora से पैसे कैसे कमायें ? के बारे में बताएँगे

Quora क्या है Quora से पैसे कैसे कमायें

Friends जैसा कि आप सभी जानते है आजकल Internet से पैसे कमाना कितना आसान है आप घर बैठे बैठे Internet की मदद से लाखों रुपये घर बैठे ही कमा सकते है आज के इस Post में हम आपको कुओरा से पैसे कैसे कमायें? के बारे में बताने वाले है तो आइये जानते है कि किस तरह Quora app से पैसे कैसे कमाए 

आपमें से बहुत सारे लोगों ने Quora के बारे में तो सुना ही होगा इसका उपयोग सवाल जवाब करने के लिए किया जाता है लेकिन आपमें से बहुत सारे लोगों को ये पता नहीं होगा कि आप Quora से हजारों रूपये कमा सकते है आज हम आपको Quora के बारे पूर्ण जानकारी देने वाले है तो इसलिए आप हमारी स Post अंत तक जरुर पढ़ें

कुओरा क्या है ?

Quora एक Online Question Answer Platform है जहाँ पर लोग आकर एक दुसरे से सवाल जवाब करते है मान लीजिये कि अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आपको Quora पर आकर अपना सवाल Post करना है और कुछ Time बाद आपके सवाल का जवाब कोई न कोई दे देगा

लेकिन अगर आप चाहते है कि आपके सवाल का जवाब कोई Special व्यक्ति दे तो आप उस व्यक्ति को अनुरोध कर करके आप अपने सवाल का जवाब पा सकते है जब आप उस Special व्यक्ति से अनुरोध करेंगे ओ उसके पास एक Notification चला जाता है Quora क्या है Quora से पैसे कैसे कमायें ?

अगर इसकी Popularity की बात की जाये तो Quora दुनिया में 62 Number पर आती है अगर Quora के Traffic की बात की जाये तो Quora पर Monthly 777.8M Oragenic Traffic आता है जो एक सामान्य Blogger की सोच से कहीं ज्यादा है

Read Also :- 1xBet App क्या है इससे पैसे कैसे कमायें ?

Read Also :- Zupee Ludo Gold क्या है इससे पैसे कैसे कमायें ?

Read Also :- Amazon से पैसे कैसे कमाए जानिए हिंदी में ?

कुओरा से पैसे कैसे कमाए ?

Quora Partner Program

जब कोई व्यक्ति Quora पर कोई सवाल Post करता है और अगर आप उस सवाल का जवाब देते है तो Quora उस सवाल के आस पास आने वाली Ads का पैसा आपको देता है पैसे आपको आपके PayPal Account में Receive होता है लेकिन ये एक Invitation Program है

और इसका Invitation तब प्राप्त होता है जब आपके सभी सवालों और जबाबों के 1 लाख से अधिक View आपको प्राप्त हो जाएँ और आपके जरिये दिए सवालों पर Users का अच्छा Engagement हो जब आपके जवाबों पर अधिक से अधिक View और Upvote आते है इससे Quora Team को लगता है कि आप एक अच्छे Writter है

Website पर Traffic लाकर

जैसा कि आप सभी जानते है कि Quora पर प्रतिदिन करोड़ों लोग अपने करोड़ों सवाल पूछते है ऐसे में आप अपनी Website पर लोगों के सवालों से Related Article लिखकर अपने Website पर Traffic ला सकते है जब आपकी Website पर लोग आयेंगे तो Google Adesense के जरिये आपकी कमाई होगी

आप लोगों के Answer के बीच में अपने Article की Link Insert कर सकते है जब User आपके जवाब को पढेंगे तो हो सकता कि वो आपके जरिये Add की गयी Link पर Click करके आपकी Website पर आ जाये जिससे आपकी Website पर Traffic आएगा

Affiliale Marketing से

आप Quora पर किसी का Review करके एक Post कर सकते है और उसके आप Post में उस Post से Related Product की Affiliate Link लगा सकते है जब कोई User आपकी Post को पड़ेगा और आपके जरिये Paste की गयी Link के जरिये उस Product को Buy करेगा तो आपको उस Product का Commission मिलेगा

Blog Branding

Guys अगर आप एक Blogger है तो आप Quora पर आकर अपने Blog को एक Brand बना सकते है आपको Quora पर आकर लोगों को अपने Blog के बारे में बताना है और उसनको Link भी Provide करनी है और जब वो आपकी दी गयी Link पर Click करेगा तो उसे आपके Blog के बारे पता लगेगा

Quora Space के जरिये

Friends अगर आप Quora को बहुत ज्यादा Use करते है तो आप Quora पर एक Space Create करते घर बैठे पैसे कम सकते है जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके है कि Quora advertising के जारी Revenue Generate करती है और जब आप Quora पर Space Create करते है तो Quora वो Revenue आपके साथ Share करती है

Quora ज्यादातर ऐसे लोगो को Space का Approval देती है जो ज्यादातर सवाल खुद सवाल पूछते है और दुसरे लोगों के सवालों के जवाब देते है और बदलें में Quora ऐसे लोगों को पैसे देती है आप कुछ आसान से Steps को Follow करके Quora Space बना सकते है

Quora Space कैसे बनायें ?

  1. सबसे पहले आपको Quora की Official Website पर आना है और अपने Account से Login हो जाना है
  2. इसके बाद आपको Profile Icon पर Click करके Monetization Option पर Click करना है
  3. अब आपको Creating A Space पर Click करना है
  4. इसके बाद आपको अपने Space का नाम डालना है Space का Description डालना है और Create पर Click करना है आप चाहे तो अपने Friends को अपने Space में Invite कर सकते है
  5. अब आपका Space Create हो जायेगा अब आपको अपने Space को Setup करना है और 10 से 15 Question Answer Paste करने है

Quora Space को Monetize कैसे करें ?

  1. आपको अपने Quora को Open करके अपने Space को Open करना है
  2. आपको अपने Space में ऊपर Get Started पर Click करके Ad Revenue Sharing पर Click करके नीचे Enable पर Click करना है

Friends जब आप Enable Now पर जैसे ही Click करेंगे तो आपका Space Monetize हो जायेगा

Quora पर हमने भी एक Space बनाया है और अगर आप हमारे Space को Join करके आप भी Question Answer करना चाहते है तो आप हमारे Space को Join कर सकते है आप हमारे Space को दो तरीकों से Join कर सकते है Follower और Contributors आप जैसे चाहे Join कर सकते है

Read Also :- Affiliate Marketing क्या है इससे पैसे कैसे कमायें ?

Read Also :- 2021 में PayTm से पैसे कैसे कमायें ?

Read Also :- Amazon Pay Account बनाकर पैसे कैसे कमायें ? 

Conclusion :-

हम उम्मीद करते है आपको Quora क्या है Quora से पैसे कैसे कमायें ? की जानकारी पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में पूंछ सकते है या आप हमारी Mail Id Techgyaninhindi09@gmail.com पर mail कर सकते है

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading