Computer से Delete Data को कैसे Recover करें ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में आप Computer से Delete Data को कैसे Recover करें ? के बारे में जानेंग

recover-delete-data

ज्यादातर लोग अपनी Videos ,Photos और अपनी Files जैसे Word ,PowerPoint ,Excel आदि को अपने Computer में Save करके रखते है कभी-कभी गलती से हमसे हमारे कोई जरुरी Document या कोई File Delete हो जाती है या कोई हमारे सारे Data को Delete कर देता है तो हम को बहुत परेशानी होती है इसलिए आज हम आपको Delete Data को कैसे Recover करे के बारे में बताने वाले है

कभी-कभी हमसे हमारे जरुरी Photos ,Videos Files ,Documents आदि हमारे Computer HardDisk से या Memory Card से गलती Delete आदि  से हो जाते है या फिर हमारा Memory Card या हमारे Computer की HardDisk Corrupt हो जाती है तो हमको अपने Memory Card या HardDisk को Formet करना पड़ता है

Read Also:- Computer से Files को Permanently Delete कैसे करें ?

Memory Card या HardDisk को Formet करते समय हमारा सारा Data Delete हो जाता है फिर हम सोचते है कि हम अपने Delete Data को कैसे Recover करें Internet पर आपको अपने Data को Recover करने के लिए बहुत से तरीके मिल जायेगे जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से अपने Delete Data को बड़ी आसानी से Recover कर सकते है

Internet पर आपको जितने भी तरीके बताये जायेंगे उनमे ज्यादातर तरीके Paid होगे लेकिन आज हम आपको  एक ऐसे Software के बारे में बताने वाले जो बिल्कुल Free है इस Software का उपयोग करके आप चुटकी बजाते ही अपने Delete Data को Recover कर पाएंगे इस Software को Use करना बहुत ही आसन है

Computer से Delete Data को कैसे Recover करें ?

  1. अपने Computer से Delete Data को Recover करने के लिए आप को सबसे पहसे Recuva Software को अपने Computer में Download करके Install करना है और Install करने के बाद Software Open करना है 
  2. Open करने के बाद आपको Next पर Click करना है और File को चुनना है जिसको आप Recover करना चाहते है जैसे अगर आप Videos को Recover करना चाहते है तो Videos पर Tick करें अगर आप अपने पुरे Data को एक साथ Recover करना चाहते है तो All Files को चुने
  3. File को चुनने के बाद आपको नीचे Next पर Click करें और नीचे In a Specific Location पर Click करें
  4. In a Specific Location पर Click करके Browse पर Click करके आपको अपनी Location चुननी है जहाँ पर आप Files को Save करना चाहते है
  5. Location चुनने के आपको आपको नीचे Next पर Click करना है और Enable Deep Scan पर Click करके Start पर Click कर देना है
  6. Start पर Click करने के बाद Software आपकी Drive को Scan करेगा Scanning में 10-15 Minute लग सकते है Time आपके Data पर Depend करता है
  7. Scanning पूरी होने के बाद आपको जिस File को Recover करना है उस पर Tick करें और नीचे Recover पर Click करें
  8. Recover पर Click करते ही आपको Data Recover होना शुरू हो जायेगा

Note :- जिस Drive से आप Data Recover कर रहे है उस Drive में Data Save नहीं होगा इसलिए आपको Data को Store करने के लिए आपको एक अलग Drive चुनना है

Read Also :- Computer में से Virus को कैसे Delete करें ?

Read Also :- Computer को Fast कैसे करें ?

Conclusion :-

तो इस तरह से आपने अपने Computer की मदद से अपने Delete Data को Best Free Software से बड़ी आसानी से Recover कर सकते है इस Software के मदद से अपने अपने Memory Card PenDrive के Data को भी Recover कर सकते है

हम उम्मीद करते है कि आपको Computer से Delete Data को कैसे Recover करें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends,Family और Relatives के साथ Share करके आप हमारा और हमारी Tech Gyan In Hindi Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूंछें

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

6 COMMENTS

  1. Good sir aapne to Kamal kar Diya Mai internet par delete data ko recover karne ke tarike khoj raha tha aur mujhe aapka artical mila aur Maine aapke software ko download kiya to kamal Ho Gaya mera purana data bhi is software se wapas aa gya I love you sir ❤ ❤

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading