RozDhan App क्या है RozDhan App से पैसे कैसे कमायें ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi मे आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में आप RozDhan App क्या है RozDhan App से पैसे कैसे कमायें ? के बारे में जानेंगे

rozdhan

आज कल घर बैठे Internet से पैसे कमाना कौन नहीं चाहता और आज कल Internet पर पैसे कमाने के बहुत से तरीके मौजूद है लेकिन इनमे से कई तरीके Fake होते है जिनको लोग परख नहीं पाते और वो अपना Time और पैसा दोनों बर्बाद कर बैठते है लेकिन मैं आज आपके लिए एक ऐसा तरीका लेकर आया हूँ जिसकी मदद से आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते है इसके लिए आपको एक भी रुपया खर्च करने की जरुरत नहीं है

अगर आप 2020 में Mobile से पैसे कमाने की सोच रहे है तो ये आपके लिए बहुत अच्छा तरीका है जिसकी मदद से आप एक महीने में हजारों रूपए कमा सकते है मैं आज आपको RozDhan App के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ जैसेकि RozDhan App क्या है RozDhan App से पैसे कैसे कमायें RozDhan App से पैसे कैसे निकालें ?

RozDhan App क्या है ?

RozDhan App एक Content Sharing App है यह एक Android Application App है जो हमें घर बैठे पैसे कमाने का जरिया प्रधान करती है इस App में आपको पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मिल जायेंगे RozDhan App से पैसे कमाने के लिए किसी भी प्रकार की Skill की जरुरत नहीं है RozDhan App के PlayStore पर 11Million से ज्यादा Download 4.1 की Ratting मिली हुए है

RozDhan App में आप News लिखकर Refer & Earn और Daily Check In आदि की जरिये पैसे कम सकते है जिनके बारे में हम आपको आगे बताते वाले है  हम आपको RozDhan App से पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में और RozDhan App से पैसे निकालने के तरीकों के बारे में भी बतायंगे

Read Also:- पानी में भीगे Mobile को कैसे ठीक करें ?

RozDhan App कैसे Download करें और कैसे चलायें ?

RozDhan App को आप Play Store या नीचे Download Button पर Click करके Download कर सकते हैRozDhan App क्या है RozDhan App से पैसे कैसे कमायें

  1. सबसे पहले आपको अपने Play Store को Open करना है और RozDhan App को Search करके Install करना है
  2. App Install होने के बाद आपको App को Open करना है और अपने मनपसंद Language को Select करना है RozDhan App में आपको (हिंदी, मराठी, तेलगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और English ) जैसे 7 भाषओं का Support मिलता है
  3. भाषा को चुनने के बाद आपके mobile Phone की Screen पर आपको Login To Get ₹ 50 का एक PopUp Show होगा जिसमे आपको Get The Money पर Click करना है
  4. इसके बाद आपके सामने Login का Option Show होगा RozDhan App में आप Mobile Number,Facebook और Google के जरिये से आप Login कर सकते है आपको जो भी Option उचित लगे आप उससे Login कर सकते हो Login करते ही आपको ₹25 मिल जायेंगे
  5. इसके बाद आपको नीचे Earn Money का एक Option दिखाई देगा आपको इस पर Click करने के बाद आपको New User पर Click करना है
  6. New User पर Click करने के बाद आपको Box में 003MS6 डालना है और Ok कर देना है Ok करते ही आपको 25 मिल जायेंगे

 Refer Code :- 003MS6

Read Also :- Whats’App को Hack होने से कैसे बचाए ?

RozDhan App से पैसे कैसे कमायें ?

अब तक आप ₹ 50 कमा चुके है अब हम आपको RozDhan से पैसे कमाने के अन्य तरीकों के बारे में बताने वाले है जिनकी मदद से रोजाना ₹ 200 तक कमा सकते है तो चलिए जानते RozDhan से पैसे कमाने के अन्य तरीकों के बारे में हम आप बताते है

Write & Earn

आप RozDhan App के WeMedia Program को Join करके आप WeMedia Program से अच्छे-खासे पैसे कमा सकते है WeMedia Program में आपको News लिखना होता है यहाँ पर आपको हर प्रकार की News के लिए अलग-अलग Category मिल जाएँगी यहाँ पर आप सभी प्रकार की News लिख कर Publish करें जैसे ही आपकी News Rank होगी और आपकी कमाई शुरू हो जाएगी

Read Also :- IMEI Nember क्या है IMEI Number कैसे पता करें ?

Refer & Earn

RozDhan App में आप अपने दोस्तों को Refer करके भी पैसे कमा सकते है RozDhan आपको एक Freind को join करने पर ₹ 50 देता है ₹ 25 आपके Freind के Account बनाने पर और ₹ 25 आपका Refer Code Use करने पर अगर आप अपने दोस्तों को Refer करके पैसे कमाना चाहते है तो नीचे दिए Steps को Follow करें

  1. सबसे पहले आपको RozDhan App को Open करना है और Me के Option पर Click करना है
  2. अब आपको Invite Friends पर Click करना है और अपने Freinds के पास Whats’App या किसी और के माध्यम से भेज देना है
  3. जैसे ही आपका Friends आपकी Link से RozDhan App को Download करेगा और आपका Refer Code को Use करेगा तो उसको और आपको ₹ 50-50 मिल जायेंगे

Read Also :- Google Adsense क्या है यह कैसे काम करता है ?

Earn Money

इस Option में आपको अलग-अलग तरह के Task दिए जाते है और जब आप उन Tasks को पूरा करते है तो आपको Tasks को पूरा करने के बदले में आपको Coin मिलते है ये Coin 24 घंटे बाद ₹ में Convert हो जाते है इसमें आपको App Installation ,Update Profile Survey Prime Tasks, Quick Withdrawal Tasks, New User Tasks, High Payout Tasks, Daily Tasks आदि Tasks मिलते है

Daily Checkin

Daily Checkin Option आपको Earn Money Section में ऊपर दिखाई देगा इस Task को आप दिन में 1 ही बार कर सकते है और हर Check-In करने पर आपको Check-In के बदले में आपको कुछ Coin दिए जाते है

Read Also :- Whats’App के Delete Messages को कैसे पढ़ें ?

Ad Box

ये Option आपको Earn Money Section में नीचे Right Side में एक Box के रूप में दिया जाता है जैसे ही आप इस AdBox पर Click करेंगे तो आपको 4 Second का Ad दिखेगा Ad का Time खत्म होने पर Right Side में Cross के निशान पर Click कर देना है आपको Ad देखने के 5 Coin मिलेंगे आप Ad Box को एक दिन में Limited Time तक ही Use कर सकते है

RozDhan App से पैसे कैसे निकाले ?

RozDhan से कमाए हुए पैसों को आप अपने PayTm Account में ले सकते है RozDhan App से पैसे निकलाने के लिए RozDhan App में कम से कम ₹ 200 होने चाहिए अगर आपके RozDhan Account में ₹ 200 से कम पैसे है तो आप उनको अपने PayTm में Transfer नहीं कर सकते RozDhan में ₹ 200 कमाना बहुत ही आसान है

Read Also :- NavIc क्या है NavIc कैसे काम करता  है ?

RozDhan App में Paytm Account कैसे Add करें ?

RozDhan App में PayTm Account को Add करना बहुत ही आसान है अगर आपने अपने RozDhan App में ₹ 200 कमा लिए है तो आप नीचे दिए गये Steps को Follow करके आप अपने PayTm Account को RozDhan App से Connect कर सकते है

  1. सबसे पहले आपको अपने RozDhan App को Open करना है और नीचे Me Option पर Click करना है
  2. इसके बाद आपको Right Side में ऊपर My Balance Widraw के Option पर Click करना है और आपको Rupees को Select करना है
  3. अब आपके सामने आपका Balance दिखेगा अब आपको Balance के सामने Widraw पर Click करना है
  4. अब आपको PayTm को Select करना है और फिर आपको अपना Name ,और PayTm Number दाल देना है और Confirm कर देना है Confirm करते ही आपका PayTm आपके RozDhan App से Connect हो जायेगा

Read Also :- Developer Options क्या है Developer Option Hidden Features 

Note :-

  1. RozDhan App में आपको 250 Coin होने पर आपको ₹ 1 मिलता है
  2. RozDhan App एक Indian Money Making App है जिसे Google Play Store पर 4.1 की Rattings मिली है
  3. जब आप RozDhan App से अपने कमाए हुए पैसो को जब PayTm में Transfer करते है तो आपके PayTm Account में पैसे आने में 24 घंटे लग सकते है

Read Also :- Computer से Delete Data को कैसे Recover करें ?

Read Also:- Computer से Files को Permanently Delete कैसे करें ?

Conclusion :-

तो इस तरह से आप RozDhan App की मदद से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है आप RozDhan App के Ad Box ,Check-In Refer और We Media Program को Join करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है

हम उम्मीद करते है कि आपको RozDhan App क्या है RozDhan App से पैसे कैसे कमायें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends,Family और Relatives के साथ Share करके आप हमारा और हमारी Tech Gyan In Hindi Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूंछें

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading