Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको SSL Certificate क्या है यह कैसे काम करता है ? यह कैसे काम करता है के बारे में बताएँगे
Friends अगर आप एक Blogger है या एक Website को Run करते है तो आपको SSL Certificate के बारे में तो जरुर पता होता कि ये हमारी Website की Security के लिए कितना महत्वपूर्ण है अगर आप अपनी Website पर SSL Certificate को Install नहीं करते है तो आपकी Website Open करने पर Not Secure Show होती है
और वहीँ अगर आप एक Blogger नहीं है तो आप रोजाना न जाने कितनी Websites को Visit करते होंगे और उन पर अपनी Details को Share करते होंगे और ये सभी Websites आपकी और अपने Users की Details को Secure रखने के लिए SSL का उपयोग करती है
SSL Certificate क्या है ?
SSL का Full Form Secure Sockets Layer होता है और SSL की खोज NETSCAP के जरिये सन 1990 में की गयी थी ये एक प्रकार का Encryption Protocol होता है जो इन्टरनेट में इस्तेमाल किया जाता है ये Protocol Internet Browser और Websites के बिच एक सुरक्षित संपर्क प्रदान करता है
Read Also :- Facebook पर Follow Button कैसे लायें ?
Read Also :- 2021 में Facebook Page कैसे बनायें ?
जब आप किसी SSL Installed Website पर Visit करते है तो आपको Search बार में Domain Name से पहले Lock का Sign आता है इसका मतलब है है इस Website SSL Certificate Installed है और वहीँ अगर Lock के Sign की जगह Not Secure लिखा आता है तो उस Website पर SSL Certificate Install नहीं है
SSL Certificate काम कैसे करता है ?
SSL Certificate 2 तरह की Keys के साथ काम करता है Public Key और Private Key ये दोनों Key एक साथ मिलकर हमारे Web Browser और और Web Server के बीच एक सुरक्षित Connection स्थापित करती है जिसके जरिये हमारी Details सुरक्षित रहती है
Friends जब भी आप किस Website को Open करते है तो आपके कुछ-कुछ Website पर एक बात जरुर देखी होगी कि कुछ Websites के नाम के आगे http लिखा होता है और कुछ के आगे https लिखा होता है और जिन Websites के https लिखा होता है उनके ऊपर SSL Certificate Install होता है
Read Also :- Aadhar Card Center कैसे खोलें ?
Read Also :- PanCard को Reprint कैसे करें ?
SSL Certificate कितने प्रकार के होते है
SSL Certificate बहुत प्रकार के होते है और Different Website के लिए अलग-अलग होते है कुछ सस्ते होते है तो कुछ महंगे होते है चलिए उनके बारे में जान लेते है
- Wildcard SSL Certificate
- Multi-Domain (SAN) SSL Certificate
- EV SSL Certificate
- Domain Validated SSL
- Organization Validation SSL
- Code Signing Certificate
- Multi Domain Wildcard SSL Certificate
1.Wildcard SSL Certificate
इस SSL Certificate की मदद से आप अपने SubDomain पर Install करके उसको सुरक्षित कर सकते है इस SSL Certificate पर आपको Domain और Organization Validation मिलता है.
2. Multi-Domain (SAN) SSL Certificate
इस SSL Certificate की मदद से आप अपने 250 Domains को सुरक्षित कर सकते है Multi Domain पर आपको Domain Validation, Organization Validation और Extended Validation मिलता है
3. EV SSL Certificate
यह SSL Certificate आपके Business के लिए बनाया गया है जो जो आपके Web Browser के Address Bar को Green करने के साथ साथ आपका Businesss नाम भी दिखता है ये एक Highly Recognized और Encrypted SSL Certificate है
4. Domain validated SSL
ज्यादातर Blogger और छोटे मोटे Websites इसे Use करते है ये Medium Leval की सुरक्ष्या प्रदान करता है.
5. Organization Validation SSL
यह Online Business को Verify और सुरक्षा करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है इससे Costumer को ये पता चलता है के वो एक Secure और Verified वेबसाइट को Visit कर रहे है
6. Code Signing Certificate
आप इसकी मदद से अपने Software के Code को सुरक्ष्यित रख सकते है. इसके साथ साथ ये आपके Files और Application को भी सुरक्ष्या प्रदान करता है.
7. Multi Domain Wildcard SSL Certificate
अगर आप एक साथ बहुत सारे Domains और उनके सारे Sub-Domains को Secure करना चाहते है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते है ये 250 Domains और उनके सारे Sub-Domains को सुरक्ष्यित रखने का काबिलियत रखता है
Read Also :- WordPress में Free SSL Certificate कैसे Install करें ?
Read Also :- 10 Best Command Prompt Tricks
Conclusion:-
इस Post में हमने आपको SSL Certificate क्या है यह कैसे काम करता है और यह कितने प्रकार के होते है इसके बारे में बताया है अगर आप एक Blogger है तो आपको अपने Website पर SSL Certificate को जरुर Install करना चाहिए ताकि आपके Readers की Information Secure रहे
और अगर आप एक Blogger नहीं है और आप Internet पर कुछ न कुछ नया खोजते रहते है तो आपको HTTPS और Lock Icon Sites परे ही Visit करना चाहिए ताकि आपकी सभी Personal Details सुरक्षित रहे और आप फिर उसी Website पर अपनी Information को Use कर सकें
हम उम्मीद करते है कि आपको SSL Certificate क्या है यह कैसे काम करता है ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends,Family और Relatives के साथ Share करके आप हमारा और हमारी Tech Gyan In Hindi Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूंछें