Storage Device क्या है यह कितने प्रकार की होती है ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi मे आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post मे हम आपको Storage Device क्या है यह कितने प्रकार की होती है ? के बारे मे बताएंगे

Storage Device क्या है यह कितने प्रकार की होती है

आपके मन मे काभी न काभी ये सवाल जरूर आया होगा Storage Device क्या है यह कितने प्रकार की होती है लेकिन Internet पर इसके बारे हिन्दी मे ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है जिसके कारण बहुत से लोग इसकी सभी जानकारी से वंचित है

इसलिए आज की इस Post मे हम आपको Storage Device क्या है यह कितने प्रकार की होती है ? इसके बारे मे हम आपको हिन्दी मे बताने वाले है अगर आप इनके बारे मे जानने के इच्छुक है तो आप हमारी इस Post को अंत तक जरूर पढ़ें तो आइए जानते है इसके बारे मे

Storage Device क्या है ?

Storage Device एक ऐसा Electronic Device होती है जिसकी मदद से Computer, Mobile आदि मे इसकी मदद से Data Store किया जाता है आप इसकी मदद से अपने Data को Long Term और Short Term मे अपने Data Information को Store कर सकते है

आप Storage Device को अपने Mobile Computer मे इनके अंदर और बाहर दोनों जगह इस्तेमाल कर सकते है वैसे जब आप कोई नया Computer या Mobile खरीदते है तो इनके अंदर पहले से ही Storage Device आपको मिलती है अगर आपकी अंदर की Storage Full हो जाती है तो आप इनको बाहर अपने Computer और Mobile से Connect करके ऊपयोग कर सकते है

यह किसी भी Mobile और Computer का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है यह हर Computer और mobile मे उसकी functionalities के ऊपर इनको computer और Mobile मे Use किया जाता है आप जितना अच्छा Computer या Mobile लेंगे Storage device भी आपकी उतनी ही अच्छी मिलेगी

Storage Device कितनी प्रकार की होती है ?

Computer और Mobile जो Storage Device होती है वो मुख्य रूप से 4 प्रकार की होती है जो निम्नलिखित है

  • Primary Storage Device 
  • Secondary Storage Device 
  • Tertiary Storage Device
  • Off-line Storage Device

Primary Storage Device

Primary Storage Device को Computer की Main Memory भी कहा जाता है आप इसको अपने cpu के जरिए अपने Computer मे लगाकर Access कर सकते है इनमे एक Temparory Memory जो आपके Computer को बंद करने पर ये Memory Clear हो जाती है

Example:- RAM,ROM, Cache

Secondary Storage Devices

Secondary Storage Device एक ऐसी Storage Device होती है जिसको आप cpu के द्वारा direct access नहीं होती है इसमे Input और Output Channel दिए होते है जिनकी मदद से आप अपने Computer से इनको Connect करके बड़ी आसानी से Access कर सकते है इस प्रकार की Device मे Primary Storage Device की तुलना मे ज्यादा Storage capacity होती है

Example: Hard Disk

Tertiary Storage Devices

Tertiary Storage Devices robotic mechanism का इस्तमाल किया जाता है Tertiary Storage Devices Storage Device मे Storage Media को Mount और dismount करती रहती है इन Devices मे Robotics Function का ऊपयोग किया जाता है ये Devices बहुत धीमी होती है इसलिए इनका ऊपयोग डट Archive करने के लिए किया जाता है

Example:- Magnetic Tape, Optical Disc

Off-line Storage Devices

Offline Storage Device को  disconnected storage  Device भी कहा जाता है यह एक ऐसी Computer Storage होती है जो कि Processing Unit के Controll मे नहीं होती है इनको पहले Computer से Connect किया जाता है फिर कोई भी इन Devices को Access कर सकते है

Example:-  Floppy Disk, Zip diskette, USB Flash drive, Memory card

Read Also:- Google Chrome के Best Chrome Extension

Read Also:- Top 5 Best WordPress SEO Plugin

Read Also:- NPU क्या है और कैसे काम करता है ?

Read Also:- Top 5 Best Affiliate Program

Read Also:- Top 5 PDF Tips & Tricks

Conclusion :-

हम उम्मीद करते है आपको Storage Device क्या है यह कितने प्रकार की होती है ? की जानकारी पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर आपके मन मे कोई सवाल है तो आप हमको Comment भी कर सकते है

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading