Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका एक बार फिर से स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Visitor को अपने Blog पर लाने के 5 आसान तरीके के बारे में बताएँगे
Friends अगर आप अपने Blog पर अपने Visitor को बार-बार लाना चाहते है हाँ ये तो हर कोई चाहता है कि Visitors आपके Website पर बार-बार लौट कर आये क्योंकि इससे आपकी Website पर Traffic बढेगा और Traffic बढ़ने से आपकी Earning भी अच्छी होगी
और तो और अगर आपके Visitors आपकी Blog Website पर बार बार लौट कर आते है तो इससे आपकी Website पर Organic Traffic बढ़ता है क्योंकि जितना Visitor आपकी Website पर लौट कर आएगा उतना ही Google को आपकी Website पर विश्वास बढेगा और विश्वास बढेगा तो Traffic और Earning तो अपने आप ही बढ़ेगी
तो चाहिए आइये जानते है कि वो 5 आसान तरीके कौन-कौन से है जिनकी मदद से आप अपने Visitor को अपनी Website पर वापस ला सकते है तो आइये जानते है
Visitor को अपने Blog पर लाने के 5 आसान तरीके
- Push Notification
- Comment
- Facebook Page & Group
- Keep Visiting
1.Push Notification
Push Notification अपने Visitor को अपने Blog पर लाने का बहुत अच्छा तरीका है जो भी Visitor आपके Website पर आने के बाद आपकी Website के Push Notification को Subscribe करते है और जब भी आप कोई नयी Post Publish करते है तो आपके Subscriber के पास आपकी नयी Post का Notification चला जाता है जिसकी मदद से वो आपकी Latest Post को बड़ी आसानी से पढ़ सकते है
Read Also :- Blogger में On Click Heart Effect कैसे लगायें ?
Read Also :- Blog में Push Notification कैसे लगायें ?
Read Also :- WordPress में Live Chat कैसे Add करें ?
2.Email
मैं मानता हूँ कि ये बहुत पुराना तरीका है लेकिन ये भी बहुत अच्छा तरीका है जब भी कोई Visitor आपकी Website के Email Subscription को Subscribe करता है तो वो आपकी Website का एक छोटा सा हिस्सा बन जाता जाता है जब भी आप अपनी Website में कोई नयी Post Publish करते है तो उनको एक Email चला जाता है जिस पर Click करके वो आपकी उस Post पर बड़ी आसानी से आ सकते है
3.Comment
आपको अपने हर Post पर Comment Box को Open रखना चाहिए ताकि हर एक Visitor आपकी Post के बारे में अपनी राय और अपनी Problem को Comment के जरिये आप तक पंहुचा सकें और आपको अपनी हर Comment का जवाब जरुर दें ताकि Visitor को लगे कि आप उनकी मदद कर सकते है
4.Facebook Page & Group
Friends आपको अपनी Website का Facebook Page और Group जरुर बनाना चाहिए और उसकी Link आपको अपने Website में कहीं एक जगह जरुर Share करें ताकि अगर कोई Visitor अपनी Website की Link आपके Group या Page में Share कर सके
और साथ ही साथ आपको अपने हर Post को अपने Facebook Group और Page में जरुर Share करें ताकि अगर कोई Facebook User आपके Page या Group में पहले से ही join है और उसके आपके Push Notification और Email को Subscribe नहीं किया है तो वो आपके Page और Group से आपकी Post पर Visit कर सके
5.Keep Visiting
जब आप किसी Post को Finish कर रहें हो तो आपको अपनी Post के अन्त में आपको बड़े बड़े अक्षरों में Keep Visiting जरुर लिखना चाहिए ये User के Mind में एक Positive Message छोड़ते है आप Message के बाद में अपनी Website का नाम भी लिख सकते है जिससे आपके Visitor को आपकी Website का नाम याद हो जाये
आप अपनी Post के अन्त में इस तरह का Message भी छोड़ सकते है जब किसी Visitor को आपकी Website का नाम यद् हो जाता है तो वो बार-बार आपकी Website पर Visit करता रहता है इससे आपकी Website का Traffic और Earnin Increase होती है
इसी तरह की बेहतरीन जानकारियों के लिए आप हमारी website Techgyaninhindi.com पर visit करते रहिए
Read Also :- WordPress Website में Ad Detecter कैसे लगायें ?
Read Also :- WordPress में User Registration कैसे Allow करें ?
Read Also :- WordPress में On Click Heart Effect कैसे लगायें ?
Conclusion :-
हम उम्मीद करते है कि Visitor को अपने Blog पर लाने के 5 आसान तरीके की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर इस Post से Related आपके मन में कोई सवाल है तो आपको हमको नीचे Comment Box के जरिये पूंछ सकते है