WordPress Website में Live Chat कैसे Add करें ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको WordPress Website में Live Chat कैसे Add करें ? के बारे में बताएँगे

Wordpress Website Live Chat

Hello Friends क्या आप भी एक WordPress Blogger है और आप अपनी Website पर Live Chat Feature Add करने के बारे Internet पर बहुत ज्यादा Search कर रहें है लेकिन आपको अभी तक कोई भी अच्छा सा तरीका नहीं मिल रहा है तो अब आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है

आज इस Post में हम आपको 2 ऐसे तरीकों के बेहतर तरीकों के बारे में बताने वाले है जिनकी मदद से आप अपनी Website पर Live Chat Add करके अपने Readers से Live Chat करके उनके सवालों का जवाब दे सकते है और अपने और अपने Readers के बीचे की दूरी को मिटा सकते है

Read Also :- Blog में Push Notification कैसे लगायें ? 

Read Also :- Blog के लिए Privacy Policy Page कैसे बनायें ? 

Read Also :- Sitemap क्या है Sitemap कैसे बनायें ?

Live Chat क्या है ? 

जिस तरह आप अपने दोस्तों से Whats App पर Live Chat करते है ठीक उसी प्रकार आप अपनी Website के जरिये अपने Readers से Live Chat कर सकते है जिस Readers के मन में आपके Post के बारे में या कोई भी सवाल हो तो वो Live Chat Button पर Click करके वो आपसे Chat कर सकता है और अपने मन की शंका दूर कर सकता हैं

WordPress Website में Live Chat कैसे Add करें ?

आप अपनी WordPress Website में 2 तरीकों से Live Chat Feature Add कर सकते है दोनों तरीके बहुत आसान है हम आपको दोनों तरीकों के बारे में Step By Step बताने वाले है तो आइये जानते है उन दोनों तरीकों के बारे में

  1. Plugin के जरिये
  2. बिना Plugin के

2.Plugin के जरिये

  1. सबसे पहले आपको “tawk.to” नामक Website पर आना है और “Signup Up” पर Click करना है
  2. इसके बाद आपको अपने Name Gmail और Password Fill करके “Sign Up for Free” पर Click करना है
  3. अब आपको अपनी Language Select करनी है और “Next Creat Property” पर Click करना है
  4. इसके बाद आपको अपनी Site का नाम Site Url और Site Widget Name Enter करना है और “Next Team Members” पर Click करके “Next Install Widget” पर Click करना है
  5. इसके बाद आपको अपने WordPress Website के Dashboard में आना है और “Plugins” पर Click करके “Add New” पर Click करना है
  6. अब आपको “tawk.to Live Chat” नामक Plugin को “Install” करके “Activet” करना है
  7. इसके बाद WordPress Dashboard के “Settings” पर Click करके “tawk.to” नामक Option पर Click करना है
  8. अब आपको “Tawk.to” की “Official Website” पर आना है और अपने Gmail और Password Enter करके “Login” करना है
  9. इसके बाद आपको “Property” और “Widget” पर Click करके अपनी Website को Select करके “Use Selected Widget” पर Click करना है
  10. अब आपको “Visibility Option” पर Click करके आपको “Always show tawk.to widget on every page” को Enable करना है और Save Changes पर Click करना है

Friends जब आप इन आसान से 10 Steps को Follow करेंगे तो आपकी Website पर Live Chat Option Enable हो जायेगा लेकिन इससे पहले आपको अपनी Website के Cache को Clear कर दें तभी ये आपकी Website पर ठीक से Work करेगा

जब भी कोई User आपकी Website के जरिये आपको Message करेगा तो उसका Message आपको Tawk.to के Dashboard में Show होगा जवाब देने के लिए आपको अपने tawk.to के Dashboard में आना है और आपको Chat Icon पर Click करके उसको जवाब दे सकते है

Read Also :- WordPress Website पर Captcha कैसे लगायें ? 2022

Read Also :- WordPress Theme को Scan कैसे करें 2021 

Read Also :- WordPress का Password कैसे बदलें ? 

2.बिना Plugin के

  1. सबसे पहले आपको अपने WordPress Dashboard में Login होना है
  2. इसके बाद आपको “Theme” पर Click करके “Edit Theme” पर Click करना है
  3. अब आपको Right Side में “Footer.php” पर Click करना है और सबसे नीचे आना है
  4. इसके बाद आपको नीचे दिए गए Code को Copy करना है और “<?php wp_footer(); ?>” इसके नीचे Paste कर देना है
    <!-- Chatra {literal} -->
    <script> 
        (function(d, w, c) { 
            w.ChatraID = 'YGAND8io3vKRcNbbh'; 
            var s = d.createElement('script'); 
            w[c] = w[c] || function() { 
                (w[c].q = w[c].q || []).push(arguments); 
            }; 
        s.async = true; 
        s.src = (d.location.protocol === 'https:' ? 'https:': 'http:') 
        + '//call.chatra.io/chatra.js'; 
        if (d.head) d.head.appendChild(s); 
        })(document, window, 'Chatra');
    </script>
    <!-- /Chatra {/literal} -->
  5. इसके बाद आपको “Save Changes” पर Click करना है और अपनी WordPress Website के Cache को Clear कर देना है

Friends जब आप इन आसान Steps को Follow करेंगे तो आपकी Website में Live Chat Option Add हो जायेगा अब आपने अपने Readers से Live Chat कर सकते है और उनके सवालों का जवाब दे सकते है

Read Also :- WordPress Website में Ad Detecter कैसे लगायें ?

Read Also :- WordPress में Self PingBack Comments को कैसे बंद करें ?

Read Also :- WordPress Login Screen में Security Questions कैसे Add करें ?

Conclusion :-

हम उम्मीद करते है कि आपको WordPress Website में Live Chat कैसे Add करें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर इस Post से Related आपके मन में कोई सवाल है तो आपको हमको नीचे Comment Box के जरिये पूंछ सकते है

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading