Hello Friends Tech Gyan In Hindi मे आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में आप VPN क्या है VPN को Use कैसे करें ? के बारे में जानेंगे
Internet पर बहुत सी ऐसी Websites जो कई Countries मे Ban है ऐसे मे अगर आप उन Ban Websites को अपने देश में Access करना चाहते है तो आप उन Block Websites को VPN की सहायता से Access कर सकते है आप VPN की सहायता से किसी भी Block Website को बड़ी आसानी से Access कर सकते है
VPN क्या है ?
VPN का Full Form (Virtual Private Network) होता है ये एक तरह का Private Network होता है जो User को कहीं भी सभी प्रकार के Network को Access करने की सुविधा देता है जब आप किसी Compny से VPN Service को खरीदते है तो Compny आपको एक IP Address एक User Name और एक Password Provide करती है और जिसकी मदद से कहीं भी किसी भी Network को Access कर सकते है
VPN का Use ज्यादातर बड़ी-बड़ी Compnies,Education Institute,Goverment आदि की Websites मे किया जाता है क्योंकि इनका Data बहुत महत्वपूर्ण होता जिसको Hacker चुरा सकते है VPN की मदद से किसी भी प्रकार के डाटा Internet पर गुप्त तरीके से भेजा जाता है जिससे Haceker को पता नहीं लगता कि Data किस तरह भेजा गया है क्योंकि ये बहुत Secure और Safe होता है
VPN को आप 2 तरीकों से Use कर सकते है (1) Free मे (2) पैसे देकर अगर आप VPN को Free मे Use करना चाहते है तो आपको इसमे कुछ Time तक ही Use कर सकते है लेकिन अगर आप VPN को पैसे देकर Use करना चाहते है तो आप इसको Unlimited Time तक Use कर सकते है और आपको इसमें बहुत सारे Feature भी साथ दिए जाते है
Free VPN Use करने करने के फायदे
- Free VPN को Use करने के लिए आपको एक पैसा किसी को देना नहीं पड़ता है
- Free VPN की मदद से आप किसी भी Block Website को Access कर सकते है
Free VPN Use करने करने के नुकसान
- Free VPN मे आपको Adds Show होते है
- Free VPN को आप एक Limited Time तक ही Use कर सकते है
- Free VPN मे आपकी Additional Feature नहीं मिलते है
- Free VPN में आपकी Privacy का खतरा रहता है और हर व्यक्ति अपनी Privacy को लेकर कोई समजौता नहीं करेगा
Note :- अगर आपको डाटा बहुत Imported है तो आपको Free VPN का Use नहीं करना चाहिए Free VPN Provider Compny आपके Data को अपने फायदे के लिए दूसरों के Share कर सकते है
Paid VPN Use करने के फायदे
- अगर आप Piad VPN Use करते है तो आपका Data पूरी तरह Safe और Secure होता है
- Paid VPN Provider Compny आपके Data को अपने फायदे के लिए दूसरों के Share नहीं करती है
- Piad VPN मे को आप Unlimited Time तक Use कर सकते है
- Piad VPN मे आपको बहुत सारे Additional Feature दिए जाते है
- Paid VPN में आपकी Privacy का खतरा नहीं रहता है
Mobile मे VPN को कैसे Use करें ?
अगर आप अपने Mobile मे VPN Use करना चाहते है तो आपको Play Store पर बहुत सारे App मिल जायेगे जो बिल्कुल Free मे VPN Service को Mobile के लिए Provide कराते है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी App के बारे मे बताने वाले है जिसमे आपको किसी भी प्रकार के Id और Password की जरुरत नहीं है इसको आपको Unlimited Time तक अपने Mobile मे Use कर सकते है
- सबसे पहले आपको अपने Play Store से Turbo VPN App को Install करना है
- Download करने के बाद आपको App को Install करना है और App को Open करना है
- App को Open करने के बाद आपको Connect Button पर Click करना है और आपका Mobile VPN Network से Connect हो जायेगा
- अब आप अपने Mobile Phone में VPN का Use करके किसी भी Website को Access करके उसका लुत्फ़ उठा सकते है
Computer मे VPN को कैसे Use करें ?
वैसे तो आप अपने Computer मे VPN को Manually भी Use कर सकते है लेकिन आपको इसके लिए एक IP Address एक User Name और एक Password की जरुरत पड़ेगी ये तीनों आपको Internet पर Free मे मिल जाएगी या आप इन तीनों को खरीद सकते है लेकिन हम आपके लिए एक ऐसा Software लेकर आये है जिसकी मदद से आप Unlimited Time तक Free मे VPN को Use कर सकते है
- सबसे पहले आपको अपने Laptop या Computer मे Opera Mini Software को Download करके Install करना है आप इस Software को Download Button पर Click करके Download कर सकते है
- Software को Install करने के बाद आपको Software को Open करना है और आपको Left Side मे Upar 3 Lines पर Click करना है
- 3 Lines पर Click करके आपको थोडा नीचे आना है और VPN के सामने Enable In Settings पर Click करना है
- अब आपके सामने एक नयी Window Open होगी जिसमे आपको Don’t Show Again Box पर Tick करके I Understand पर Click करना है
- I Understand पर Click करने के आपको VPN को Enable कर लेना है इस तरह आप अपने Computer में Free मे को Unlimited Time तक Use कर सकते है
Read Also :- PPD Websites क्या है PPD Websites से पैसे कैसे कमायें ?
Read Also :- Google क्या है ?
Read Also :- Computer को Fast कैसे करें ?
Read Also :- IP Address क्या है IP Address कितने प्रकार के होते है ?
Conclusion:-
अब तो आप समझ ही गए होंगे ही VPN क्या है और Free में VPN Use करने के बारे में भी जान गए होंगे इस Post में हमने आपको Computer और Mobile दोनों में Free मे VPN Use करने के तरीकों के बारे में बताया है आप इस दोनों तरीकों का उपयोग करके Free VPN का लुत्फ़ उठा सकते है
हम उम्मीद करते है कि आपको VPN क्या है VPN कैसे Use करें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends,Family और Relatives के साथ Share करके आप हमारा और हमारी Tech Gyan In Hindi Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में पूंछ सकते है
nice information sir