Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश इस Post में हम आपको WinZo App क्या है इससे पैसे कैसे कमायें ? के बारे में बताएँगे
Friends खेलना किसको पसंद नहीं है बूढ़े ,बच्चे और जवान लोग सभी को खेलना पसंद है और खेलने की कोई आयु नहीं होती है आप अपनी आयु और अपने मनोरंजन के हिसाब से कोई भी खेल सकते है और उसका लुत्फ़ उठा सकते है वहीँ अगर हम आपसे कहें कि आप खेलने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते है
आज इस Post में हम आपको WinZo App के बारे में बताने वाले है आप WinZo App में Gemes को खेलकर अच्छे पैसे कमा सकते है WinZo एक ऐसा App है जो आपको मनोरंजन के साथ-साथ पैसे कमाने का मौका देता है इस App में आपको सभी प्रकार के Games देखने को मिल जायेंगे
WinZo App क्या है ?
WinZo एक Android App है जिसकी मदद से आप Game खेलकर Real Cash कमा सकते है WinZo से भी आप Game खेलकर पैसे कमा सकते है WinZo App में आपको 50 से भी ज्यादा Games देखने को मिल जाते है WinZo का दूसरा नाम WinZo Gold भी है
Read Also :- Honeygain क्या है Honeygain से पैसे कैसे कमायें ?
Read Also :- RozDhan App क्या है RozDhan App से पैसे कैसे कमायें ?
Read Also :- 2022 में फ्री में Game Khelo Paisa Jeeto वाला एप्स रोज कमाओ ₹700
WinZo Game आपको हिंदी,English ,गुजरती ,मराठी ,बंगाली ,भोजपुरी ,पंजाबी ,तमिल ,तेलगु और कन्नड़ भाषा में देखने को मिलता है WinZo Games की Website के अनुसार WinZo Games के 3 करोड़ से ज्यादा Active Players है और ये दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है
WinZo App को कैसे Download करें और कैसे चलायें ?
अब तक तो आप जान गए होंगे कि WinZo क्या है लेकिन अब हम आपको WinZo App को आप किस तरह से Download कर पाएंगे उसके बारे में बताने वाले है अगर आप WinZo App को Download करना चाहते है तो नीचे दिए Steps को Follow करें
- WinZo App को Download करने के लिए आपको ऊपर Download Button पर Click करके WinZo App को Download कर लेना है
- App Download करके Install करना है और App को Open करना है
- अब आपको अपनी मनपसंद Language को Select करके नीचे Continue With पर Click करना है (With से आगे आपको आपकी Language का Name Show होगा)
- इसके बाद आपको अपना “Mobile Number” डालकर नीचे “Send OTP” पर Click करने के बाद App आपसे कुछ Permission मांगेगा आपको उन सबको “Allow” कर देना है
- अब आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा आपको उसको Fill करके Continue पर Click कर देना है (कभी-कभी OTP अपने आप Fill हो जाता है और Next Step में पहुँच जाता है)
- इसके बाद WinZo App आपसे आपके “Contact” और आपके “Location” में Permission मांगेगा आपको इनको भी “Allow” कर देना है
- जैसे ही आप Location के Permission को Allow करेंगे तो App आपकी State का Name बताएगा अगर आपकी State सही है तो आपको Save पर Click करना है अगर गलत है तो आपको अपने State को Select करके Save पर Click करना है
जैसे ही आप इन Steps को पूरा करेंगे तो आपकी WinZo App Download और उसका Account भी Creat हो जायेगा अब आप यंहा पर Game खेलकर पैसे कमा सकते है
Read Also :- Whats’App से पैसे कैसे कमायें ?
Read Also :- 2021 में Free में Bitcoin कैसे कमाए ?
Read Also :- Affiliate Marketing क्या है इससे पैसे कैसे कमायें ?
WinZo App में कितने Game उपलब्ध है ?
WinZo App में 70 से ज्यादा Real Money Games उपलब्ध है जिनको खेलकर आप अच्छे पैसे कमा सकते है WinZo App में आपको Cricket ,Rummy ,Fruit Fighter ,Call Off Duty ,Free Fire Clash Royal आदि बड़े-बड़े Game उपलब्ध है
WinZo App पर Refer कैसे करें ?
WinZo App पर मुझको एक Feature बहुत अच्छा लगा वो है इसका Refer Program आप WinZo App पर Whats’App के आलावा Gmail Facebook के आलावा सभी Social Media Platform पर Share कर सकते है आप Share करके पैसे कमाना चाहते है तो नीचे गए Steps को Follow करें
- सबसे पहले आपको WinZo App को Open करना है
- इसके बाद आपको नीचे “Refer“ के Option पर Click करके अपने मनपसंद Social Media Platform पर Share कर सकते है
WinZo App में Cash Balance को 3 Parts में Divide किया गया है
1.Unplayed Ammount :- ये वो Ammount होता है जिसको Player के जरिये WinZo के Wallet में किसी Turnament या Game को खेलने के लिए Add किया जाता है
2.Winning :- ये वो Ammount होता है जिसे Players WinZo App में Game खेलकर जीतते है Players इस Ammount को कभी भी अपने PayTm या Bank Account में Transfer कर सकते है
Cash Bonus :- ये वो Ammount होता है WinZo के जरिये Player के Account में किसी दुसरे Contest में भाग लेने के लिए Add किया जाता है
Read Also :- Dream 11 क्या है इससे पैसे कैसे कमायें ?
Read Also :- Amazon से पैसे कैसे कमाए जानिए हिंदी में ?
Read Also:- Meesho App क्या है Meesho App से पैसे कैसे कमायें ?
WinZo App में पैसे कैसे निकालें ?
Players अपनी जीते गए पैसो को बड़ी आसानी से अपने Bank Account,UPI और Paytm में Transfer कर सकते है Players WinZo App में से कम से कम 3 रूपए अपने Bank Account,UPI और Paytm में प्राप्त कर सकते है
- अपने जीते हुए पैसो को Withdraw करने के लिए आपको अपने WinZo App को Open करना है
- इसके बाद आपको नीचे Wallet के Option पर Click करना है
- आपके सामने आपका आपके जीते हुए पैसे आ जायेगे आपको Withdraw पर Click करके पैसो को Withdraw कर सकते है
WinZo App में पैसे कैसे Add करें ?
Players चाहे तो अपने WinZo App में अपने Debit Card, Credit Card ,Paytm, NetBanking और UPI के आलावा सभी प्रकार के Wallet के जरिये पैसे Add कर सकते है WinZo App में पैसे Add करना बहुत आसान है
- WinZo App में पैसे Add करने के लिए आपको WinZo App को Open करना है
- इसके बाद आपको नीचे Wallet पर Click करके Add Cash वाले Option पर Click करके पैसे Add कर सकते है WinZo App में आप कम से कम 10 रूपए Add कर सकते है
WinZo कहाँ की App है ?
WinZo भारत की App है और इसका Headquater New Delhi में है इसके संस्थापक का नाम Paavan Nanda और Saumya Singh Rathore है WinZo App की स्थापना 2016 में की गयी थी
Read Also :- CashKaro क्या है इससे पैसे कैसे कमायें ?
Read Also :- Url Shortner क्या है ? इनसे पैसे कैसे कमायें ?
Read Also :- PPD Websites क्या है PPD Websites से पैसे कैसे कमायें ?
Conclusion:-
इस Post में हमने आपको WinZo App क्या है इससे पैसे कैसे कमायें ? आप WinZo App की मदद की मदद से अच्छे पैसे कमा सकते है हमारी शुरू से ही ये कोशिश रही है कि हम अपने Readers को WinZo के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की जाये ताकि उनको किसी दूसरी Website पर जArtical खोजने की जरुरत ना पड़े
हम उम्मीद करते है कि आपको WinZo App क्या है इससे पैसे कैसे कमायें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends,Family और Relatives के साथ Share करके आप हमारा और हमारी Tech Gyan In Hindi Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूंछें
That’s very helpful.
Please tell me which theme do you use
newspaper x