Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको 10 Best Custom ROM For Android OS के बारे में बताएँगे
Friends Android एक Open Source Project है जो दुनिया भर के सभी Developers को अपने आप में Join होने की अनुमति देता है इसके कारण Android एक बहुत बड़ी Community बन गया है इससे Custome ROM और Android System को विकसित होने में बहुत मदद मिली है
Custom ROM एक Aftermarket Firmware है जो पूरी तरह से Google द्वारा प्रदान किये गए Android Source Code पर आधरित है बहुत सारे लोग कई कारणों के कारण Custom ROM को बहुत पसंद करते है Companies अपने Phones में Update देना बंद कर देती है इसका एक सबसे बड़ा कारण यह भी है
इसी के कारण बहुत सारे लोग Custom ROM को पसंद करते है और इनको Custom Rom में बहुत सारे Features के साथ-साथ समय-समय पर Update भी देखने को मिलते है और इनको Use करने का सबसे बड़ा कारण यह भी है कि इनमे आपको किसी प्रकार का Bloatware देखने को नहीं मिलता है
Bloatware को Phone निर्माता Companies Extra Income के लिए इनको अपने Phones की Skin के साथ देते है लेकिन अभी तक Custom ROM पूरी तरह से Safe और Secure नहीं है यदि आपने Custom ROM को अपने Phone में गलत तरीके से Install किया तो आपका Mobile खतरे में पढ़ सकता है
इसलिए हम आपको आपके Android Phone के लिए Best Free Custome ROM के बारे में बताने वाले है आप इनको बड़ी आसानी अपने Download करके अपने Phone में Install भी कर सकते है हमने आपको इन सभी Custom ROM को Download करने के लिए इन सभी की Links भी Provide की है
Read Also :- Mobile में Throtle Test क्या है इसे कैसे Check करें ?
Read Also:- IP Address क्या है IP Address कितने प्रकार के होते है ?
Read Also:- VPN क्या है VPN कैसे Use करें
“Note :- Custom ROM को अपने Phone में Install करने से पहले आपको अपने Data का Backup ले लेना है ROM जैसे बड़ी चीज को Install करने से पहले आपको BackUp जरुर लेना चाहिए आपके पास एक Unlock Bootloder और एक Custom Recovery Tool जैसे TWRP होना चाहिए ये सब करने के बाद आप ROM Install कर सकते है”
Best Custom ROM For Android OS 2022
यहाँ हम आपको इस Post में Android के लिए Best Free Custom ROM के बारे में बताने वाले है आप इनको अपने Phone में Install करके New Features का मजा उठा सकते है
1.LineageOS
LineageOS SmartPhone,Tablet और Set Up Box के लिए एक Open Source Operating System है यह Operating SystemAndroid पर आधरित है और इसे अक्सर CyanogenMod ROM के रूप में जाना जाता है इसे 2016 में Compny ने ये कहकर बंद कर दिया कि हम इसको और भी Develop कर रहें है
लेकिन 24 December 2016 में Compny ने CyanogenMod ROM नाम से इसका नाम बदलकर LineageOS कर दिया और तब से ये OS सही तरीके से काम कर रहा है यह Use करने में Fast ,Clean ,Easy और Customizable है यदि आप अपने Privacy को लेकर बहुत चिंतिंत है तो आपको इसे जरुर Install करना चाहियें
2.Pixel Experience
Pixel Experience Pixel Devices की तरह ही दिखता है जिस तरह Pixel Devices का UI दिखता है यह भी ठीक उसी तरह दिखता है यह आपको Xiaomi, Realme, Samsung, Asus, आदि Devices में देखने को मिल जाता है यह आपको GCam,Google Assitent ,Pixel Wallper ,Icon ,Font .Boot Animation आदि सुविधाएँ प्रदान करता है
इस ROM को दुनिया भर में लाखों लोगों ने पसंद किया है और साथ ही इसके Developers इसके Buggs को Fix करके अपने Users को Time-Time पर Updates भी Provide करते है इससे इसके Users को इसे Use करने का Experience और अच्छा हो जाता है यदि आप Pixel ROM पसंद करते है तो आप इसे Use कर सकते है
3.CrDroid
CrDroid भी एक बहुत Powerful Custom ROM है जो LineageOS की तरह Unofficial तरीके से अपने Users को Android 10 प्रदान करता है ROM को Mainten करने के लिए एक Development Team भी है ये पुराने से पुराने Devices को Support करता है CrDroid आपको Poco F1 और Redmi Note 5 Pro जैसे Devices में देखने को मिल जाता है
अगर आप कम Changes के साथ-साथ Googel के Stock Android का मजा लेना चाहते है तो आपको अपने Phone में आपको CrDroid ROM को जरुर Install करना चाहिए
4.Paranoid
Paranoid भी Smart Phone और Tablets के लिए Open Source Android-Based Operating System है Paranoid की 2 सबसे खास विशेषताएं है Hello और Pae Hello एक Flotting Bubble है जो आपको Current Screen को छोड़ें बिना आपकी सूचना का PopUp देता है
Pae एक Onscreen Navigation Button है जो Off Screen होने पर आपको किनारे से Swipe करने की अनुमति देता है Paranoid आपको Sony, Huawei, LG, और कुछ Google Devices आदि में देखने को मिल जाता है अगर आप इसे Use करना चाहते है तो जरुर Use करें
5.Havoc-OS
Expert के अनुसार Havoc-OS Stock Android का एक Steroid है Havoc-OS बहुत Beautiful और Fast है और ये बहुत सारे कार्यों को बड़ी आसानी से पूरा कर लेता है इसका Interface Google Pixel-4 के समान है और कई सुविधायों के लिए Mod को भी Support करता है
6.Arrow-OS
Arrow-OS एक लोकप्रिय AOSP आधारित Project है ROM बहुत ही Clean, Fast,Beautiful,Secure और उपयोग करने में आसान है यदि आप अपने Android Device के लिए एक ऐसे ROM को तलाश रहें है जो आपको निराश ना करे तो आपको अपने Android Phone में Arrow-OS को जरुर Install करना चाहिए और ये बहुत कम Battery Use करना है
7.Evolution X
Evolution X एक सबसे Stable Android में से एक है इसमे ROM और AOSP के Gestures है बहुत कम Battery Use करता है देखने में Clean और Use करने में Fast है यह User को Device पर उसका पूरा Control देता है और साथ ही Developer ने उन सभी चीजों को इसमे से निकल दिया है जो इसे Slow कर रहे थे
8.Bliss ROM
Bliss ROM भी एक Android Based Open Source ROM है ये ROM बहुत Smooth और Safe है इसमे आपको बहुत सारे Customization के Option भी Provide किये जाते है आप इस Custom ROM को बिना किसी तकनीकी समस्या के किसी Mobile पर चला सकते है ये ROM भी Use करने के लायक है
9.Resurrection Remix
Resurrection Remix Rom को एक छोटी Team द्वारा बनाया गया है यह SmartPhone में Tablet के लिए एक Open Source ROM है ये ROM बहुत ही Secure,Fast और Clean है और ये ROM Globaly कई Brands के Mobiles में उपलब्ध है लेकिन एक इसमे Negative Point है ये बहुत Heavy है
10.Spark OS
Spark OS भी एक Android Based Custom ROM है इसमे आपको Regular Updates के साथ-साथ OTA Update भी देखने को मिलती है Spark OS की Community बहुत ही Strong और बहुत ही Active है Spark OS आपको बहुत ही Clean,Fast,Secure और बहुत Beautiful है
इसी तरह की बेहतरीन जानकारियों के लिए आप हमारी website Techgyaninhindi.com पर visit करते रहिए
Read Also :- Pan Card Status कैसे Track करें ? 2022
Read Also :- Android Phone की Battery Health कैसे Check करें ?
Read Also:- 10 Free Web Development Website
Conclusion:-
Guys इस Post में हमने आपको कुछ ऐसे Custom ROM के बारे में बताया है जिनको आप अपने Android Phone में Install करके अपने Mobile के Use करने के Experience को और भी बढ़ा सकते है ये Custom ROM Free है और आप इनको बड़ी आसानी से Download कर सकते है
हम उम्मीद करते है कि आपको 10 Best Custom ROM For Android OS की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें
Thanks
your most welcome