FlyOut क्या है इससे पैसे कैसे कमायें ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको FlyOut क्या है इससे पैसे कैसे कमायें ? के बारे में जानेंगे

flyout

Hello Friends जैसा कि आप सब को पता है आप एक Blog बनाकर कई तरह से पैसे कमा सकते है जैसे कि आप अपने Blog पर Adsense या और किसी Advertising Network के Ads लगाकर पैसे कमा सकते है Internet पर आपको बहुत से Advertising Network मिल जायेंगे

इसके आलावा आप अपने Blog पर Affiliate Marketing के जरिये किसी भी Company के किसी Product को अपने Blog Post में उसका Review करके और उसका Affiliate Link देकर पैसे कमा सकते है जब कोई व्यक्ति आपके Affiliate Link से उस Product को Purches करता है तो उसके बदले आपको पैसे मिलते है

Read Also :- Affiliate Marketing क्या है इससे पैसे कैसे कमायें ?

Read Also :- CashKaro क्या है इससे पैसे कैसे कमाए ?

इसके साथ आप Sponsarship लेकर अपने Blog पर Sponsar Post करके भी पैसे कमा सकते है इसमे आपको अपने Blog पर Article Publish करने होते है और हर Article के बदले में आपको पैसे मिलते है Sponsarship लेकर अपने Blog Sponsar Post के जरिये आप अच्छे पैसे कमा सकते है

इसी तरह से अपने Blog से पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है FlyOut FlyOut में आपको Articles के Offer मिलते है और उन Articles को आपको अपने Blog में Publish करना होता है और उन Articles के बदले में आपको $15 से $50 तक कमा सकते है

FlyOut क्या है ?

FlyOut एक Platform है जहाँ पर आपको Sponsr Article मिलते है और आपको उन Articles को अपने Blog पर Post करना होता है और उन Articles को अपने Blog पर Publish करने के लिए आपको $15 से $50 हर एक Article के मिलते है आप एक Post से $15 से $50 से कमाना चाहते है तो नीचे दिए गए Steps को Follow करे

FlyOut Account कैसे बनायें ?

Flyout Account बनाना बहुत आसान है आप कुछ छोटे-छोटे Steps को Follow करने आप FlyOut Account बना सकते है अगर आप FlyOut से पैसे कमाना चाहते है तो नीचे दिए गए Steps को Follow करें

  1. सबसे पहले आपको इस Link पर Click करके FlyOut को Open करना है
  2. इसके बाद आपको Sign Up Now पर Click करना है
  3. अब आपको यहाँ पर अपने Website या Blog का Url डालकर “Check Eligibility” पर Click करना है
  4. इसके बाद आपको एक Metatag दिया जायेगा आपको इस Metatag को Copy करने अपने Blog या Website के Head में Paste कर देने के बाद नीचे “Verify” पर Click करना है अगर आपको Verification करने में कोई Problem आती है तो आपको अपने Website या Blog के Cache को Delete या Clear कर देना है
  5. अब आपको अपने Blog की “Category Choose” करने के बाद आपको एक “Contact Number” और सबसे नीचे वाले Box में “$15” डालकर Submit Website पर Click कर देना है
  6. इसके बाद आपको अपना “Name” “Emai” और “Password” डालकर “SignUp” पर Click कर देना है
  7. जब आप इन Steps को Follow करेगे तो आपको FlyOut Account बन जायेगा और आपका FlyOut Dashboard Open हो जायेगा
  8. इसके बाद आपको Blogs पर Click करके Verify GA पर Click करना है
  9. अब आपको एक Code दिख रहा होगा आपको इस Code को “Copy” करने के बाद “Google Analytics” को Open करना है
  10. Google Analytics में आने के बाद आपको “Admin” पर Click करके “Property User Management” पर Click करना है
  11. अब यहाँ आपको Right Side में ऊपर + Icon पर Click करके Add पर Click करना है
  12. अब आपको FlayOut से जो Verify Ga का Code Copy किया था उसको यहाँ पर Paste करके ऊपर Add पर Click करना है
  13. इसके बाद आपको FlyOut Dashboard को Open करके Blogs में आना है और Verify GA पर Click करक नीचे Validate Analytics पर Click करते ही आपको Google Analytics FlayOut में Verify हो जायेगा

जब आप इन Steps को पूरा करेंगे तो आपको FlyOut Account Creat हो जायेगा FlyOut की Team आपके Blog या Website को Review करेगी 24 से 48 घंटे के अन्दर आपको पता लग जायेगा अगर आपका Blog Accepect को जाता है तो Approve लिखा आ जायेगा अगर Reject होता है तो Reject लिखा हुआ आ जायेगा

Read Also :- 2021 में Free में Website कैसे बनाये ?

Read Also :- Blogging क्या है 2021 में Blogging से पैसे कैसे कमायें ?

Read Also :- 10 Best Computer Tips & Tricks 

FlyOut से पैसे कैसे कमायें ?

जब आपका FlyOut Account Approve हो जायेगा तो आपको कुछ समय तक Wait करना है जब आपके FlyOut के New Offer Section में जब कोई Offer आ जाता है तब आपको FlyOut से पैसे कमा पाएंगे जब आपके FlyOut Section कोई Offer आता है तो आपको नीचे दिए गए Steps को Follow करें

  1. आपको अपने FlyOut Dashboard में Login होकर New Offers पर Click करना है
  2. New Offers में आपको जितने भी Offers दिख रहे है उन सभी Offers को आपको अपनी Website या Blog पर Publish करना होता है
  3. New Offers में दिख रहे Article को अपने Blog में Publish करने के लिए आपको View Article पर करना है और वो Article Open हो जायेगा
  4. अब आपको इस Article को अपने Blog में Publish कर देना है Publish करने के बाद आपको उस Article को Open करके उस Article की Link को Copy करना है
  5. इसके बाद आपको अपने FlyOut Dashboard के New Offers में आना है और Accepect Offer पर Click करना है
  6. इसके बाद आपको उस Article की Link को Paste करके Accpect कर Click करते ही आपको उस Article के पैसे आपको मिल जायेंगे

FlyOut से पैसे कैसे निकालें ?

FlyOut से पैसे कैसे निकालने के लिए आपके FloOut Account में $100 होने चाहिए अगर आपके FlyOut Dashboard में $100 हो चुके है यया होने वाले है तो आपको नीचे दिए Steps को Follow करें

  1. सबसे पहले आपको PayOuts पर Click करके अआप्को Transfer Preferences पर Click करना है
  2. यहाँ पर आपको सभी Details को सही-सही Fill करके नीचे Save Payout Settings पर Click कर देंगे

जब आपके FlyOut Account में $100 हो जायेंगे तो वो Automatically आपके Account में आ जायेंगे

Read Also :- Url Shortner क्या है इनसे पैसे कैसे कमायें ?

Read Also :- Amazon से पैसे कैसे कमायें जानिए हिंदी में 

Read Also :- 10 Best Google Adsense Alternative 

Conclusion:-

इस Post में हमने आपको FlyOut क्या है इससे पैसे कैसे कमायें  ? FlyOut की मदद से आप अपने Blog या Website पर Sponsar Guest Post करके एक Article के $10 तक कमा सकते है

हम उम्मीद करते है कि आपको FlyOut क्या है इससे पैसे कैसे कमायें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends,Family और Relatives के साथ Share करके आप हमारा और हमारी Tech Gyan In Hindi Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूंछें

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading