Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको UPI International क्या है ? के बारे में बताएँगे
Friends जैसा कि आप सभी जानते है कि UPI के आ जाने के बाद भारत में अब हर कोई Digital Payment करने लगा है चाहे वो कोई भी हो अब हर कोई किसी को Payment करने के लिए अब UPI का उपयोग करते है UPI के आने के बाद भारत में Digital Payment काफी बढ़ गया है
लेकिन अब UPI भारत तक सीमित नहीं है UPI को भारत सरकार ने कई और देशों जैसे नेपाल सिंगापुर जैसे देशों में भी Launch कर दिया है इसकी मदद से आप इन देशों में UPI का उपयोग करके अपने Currency रूपए के जरिये Payment कर सकते है तो आज की इस Post में हम आपको UPI International क्या है ? के बारे में बताएँगे
UPI International क्या है ?
जैसा कि आप सभी जानते है कि Phone Pe भारत की बड़ी Fintech Compnies में से एक है Phonepe अपने Users को UPI की मदद से Money Transfer के साथ साथ Mobile Recharge Dth Recharge Bill Payment आदि जैसे Services Provide करती है
लेकिन हाल ही में Phone Pe ने अपने सभी Users को UPI International Feature को Enable कर दिया है Phone Pe Users इस Feature की मदद से जिन देशों में UPI Work करता है उन देशों में UPI की मदद से Payment कर सकते है सीधा अपने भारत के Saving Account से
इस तरह का Payment करने के लिए उनको किसी प्रकार की Currency को Exchange करने की कोई जरुरत नहीं है आप अपने भारत के Bank Account से सीधे किसी भी देश में Payment कर सकते है अभी ये Service Phonepe ने ही Launch की है
UPI International अभी किन -किन देशों में Launch की गयी है ?
Phone UPI International Payment की Service को यूएई, सिंगापुर, मॉरीशस, नेपाल और भूटान में लागू की गई है ये Service अभी सभी International Merchant Outlates के लिए एक QR Code Form में Launch की गयी है और PhonePe इस सुविधा में भारत में Launch करने वाला पहला App है
विदेशी Currency की कोई जरुरत नहीं
जब कोई पहले भारत से किसी दुसरे देश घूमने के लिए जाता था तो उसको सबसे पहले अपने Currency को जिस देश में घूमने जा रहे है उस Currency में बदलना होता था लेकिन UPI International आने के बाद आपको अपने Currency को बदलने की कोई जरुरत नहीं है
UPI International कैसे Active करें ?
जैसे कि आप सभी जानते है कि UPI International को PhonePe ने Launch किया है तो आपको इसे Active करने के लिए Phone App की ही जरुरत पड़ेगी अगर आपके पास Phone Pe Account नहीं है तो इस Post को Read करके Phone Pe Account बना सकते है
- सबसे पहले आपको अपने Phone Pe App को PlayStore से Update कर लेना है
- इसके बाद आपको अपनी Profile पर Click करके UPI International पर Click करना है
- अब आपकी जो भी Bank UPI International को Support करती है उसके अपने आपको Activate लिखा दिख जायेगा
- अब आपको इस Bank पर Active करना चाहते है उसके सामने Active पर Click करना है
- इसके बाद आपको अपना UPI Pin डालना है और आपका UPI International Active हो जायेगा
Note:- लेकिन ध्यान रहे UPI International 3 महीने बाद Deactivate हो जायेगा आपको इसको 3 महीने बाद फिर से Active करना पड़ेगा
Read Also:- Google Pay Account कैसे बनायें ?
Read Also:- UPI Lite क्या है और कैसे काम करता है ?
Read Also:- Phone Pe Account कैसे बनायें ? 2022
Conclusion:-
हम उम्मीद करते है कि आपको UPI International क्या है ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें