Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में आप AMP क्या है अपने WordPress Blog में AMP Enable कैसे करें ? के बारे में जानेंगे
Google और दुसरे Search Engine हमेशा Fast Blog और Website को ज्यादा Prefrence देते है ऐसे में आपकी Blog या Website Slow है तो आप AMP की Help से अपनी Website और Blog को Fast कर सकते है इस Post में हम आपको AMP के बारे में बताएगे और आप अपनी Website और Blog के Post को जल्दी से जल्दी कैसे Index कर सकते है Google हमेशा Fast Blog और Website को ही Priority देता है
सभी Search Engines चाहे वो Google हो या Bing ये सभी Fast Loading Website और Blog की Post को ही जल्दी-जल्दी Index करते है Google ने अपने एक Blog में Offcially ये कहा है कि AMP Websites और Blog के Post ही ज्यादा Rank करते है अगर आपने अपने WordPress Blog पर AMP Enable नहीं किया है तो आपको अपनी Website की Rank को बढाने के लिए AMP को Enable कर लेना चाहिये AMP को Enable करना बहुत आसान है
AMP क्या है ?
AMP (Accelerated Mobile Pages) एक Project है जो Google के जरिये बनाया गया है AMP को Mobile में Fast Load करने के लिए बनाया गया है AMP का Use करने से आपकी Website का Mobile Expirince बड जाता है AMP HTML को Support करता है और जितने भी Script है उनको ये Block कर देता है जिससे Page Load होने की Speed बड जाती है
Read Also :- Blog में Guest Post Feature कैसे Add करें ?
अगर कोई User Slow Internet Speed पर किसी Website को Visit करता है तो उस Website के WebPages को Load होने में बहुत Time लगता है लेकिन अगर अपनी Website पर AMP का Use करते है तो Slow Internet में भी आपकी WebSite बहुत Fast Load होगी जिससे User को Slow Internet Speed में भी अच्छे Results मिलते है
Read Also :- Blogger में Powered By Blogger कैसे हटायें ?
AMP को Only Mobile Phones के लिए बनाया गया है क्योंकि आजकल Google Searches ज्यादातर Mobile पर ही होतीं हैं अगर किसी को कुछ भी जानना होता है तो वो अपने Mobile के Browser को Open करके Search कर लेता है ऐसे में बहुत से लोगो के पास Slow Internet Speed होने के कारण उनको अच्छे Results नहीं मिल पाते है इसलिए Google ने Mobile Searches को Improve करने के लिए AMP Project शुरू किया है
Read Also :- Blog में Push Notification कैसे Use करें ?
AMP Use करने के फायदे
- AMP को Use करने से आपके Blog या Website की Speed बढ़ जाती है
- AMP को Use करने से Google और बाकी Search Engines आपकी Posts को जल्दी-जल्दी Index करते है
- Slow Internet Speed में भी User AMP की Help से आपके Posts और Pages को पढ़ सकता है और देख सकता है
- AMP के Use करने से आपके Blog या Website की Ranking और उन पर Traffic भी बढेगा
WordPress में AMP कैसे Enable करें ?
बहुत सी Website AMP को Enable करने के लिए बहुत से तरीके बताती है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताने वाले है जिसकी मदद से आप 10 Minute में ही आप अपने WordPress Blog पर AMP को Enable कर सकते है आज हम आपको 2 ऐसे Pluin के बारे में बताने वाले है जिनकी मदद से आप अपने WordPress Blog पर AMP को Enable कर सकते है
- AMP Plugin
- AMP for WP – Accelerated Mobile Pages
1.AMP Plugin
AMP Plugin को Google के जरिये बनाया गया है इसको Setup करने के लिए आपको Plugin को Install करना है और Activet कर देना है ये Plugin आपके Website और Blog के Pages और Posts को Automatic AMP में Convert कर देता है इसके लिए आपको कोई खास Settings करने की जरुरत नहीं है क्योंकि ये एक Basic Plugin है
2.AMP for WP – Accelerated Mobile Pages
AMP for WP – Accelerated Mobile Pages एक Advance AMP Plugin है इस Plugin में आप बहुत सारे Feature मिलते है जिनको Use करने आप अपनी Website और Blog में चार चाँद लगा सकते हो इसमे आपको Theme,Social Icon Extension आदि जैसे Feature मिलते है आप इसको अपने हिसाब से Customize कर सकते है
Read Also :- Robots.txt File क्या है इसे Blog में कैसे Add करें ?
अपने AMP Pages को Check करने के लिए अपनी Site के किसी भी Page के URL के बाद बस AMP लगा दें जैसेकि techgyaninhindi.com/amp/
Note :- कई बार AMP Pages में Errors होते हैं जिस कारण से Google में आपके AMP Pages Index नहीं होते तो उन Errors को आप इस Tool को Use करके पता कर सकते हैं फिर Errors को करना आपका स्वयं का काम है. इसमें AMP का AMP for WP – Accelerated Mobile Pages भी आपकी थोड़ी-बहुत मदद कर सकता है
AMP for WP – Accelerated Mobile Pages Plugin में आपको बहुत सारे Features मिलते है AMP for WP – Accelerated Mobile Pages Plugin में आपको Theme मिलती है आप AMP for WP – Accelerated Mobile Pages Plugin में Adds को अपने हिसाब से Add कर सकते है
Read Also :- SiteMap क्या है SiteMap कैसे बनाये ?
Read Also :- Whats’App के Delete Messages को कैसे पढ़ें ?
Conclusion
तो इस तरह से आप अपने Blog में Amp को Enable करके अपनी Website की Speed को Increase कर सकते है और अपने Latest Posts को सभी Search Engines में Fast Way में Index और Rank करा सकते है इस Post में हमने आपने Amp Enable करने के लिए दो Plugins के बारे में बताया है
इन Plugins के Paid और Free दोनों Versions उपलब्ध है आप अपने सहूलियत के हिसाब दोनों में से किसी एक को उपयोग करके अपने Blog की Speed को Increase करके अपने Comptitor को मात दे सकते है इस Post में हमने आपको दोनों को Use करने के तरीको और Amp से होने वाले फायदों के बारे में विस्तार से बताया है
हम उम्मीद करते है कि आपको AMP क्या है अपने WordPress Blog में AMP Enable कैसे करें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में पूंछ सकते है
Good Information
thank you sir