Robots.txt File क्या है इसे Blog में कैसे Add करें ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में आप Robots.txt File क्या है इसे Blog में कैसे Add करें ? के बारे में जानेंगे

Robots.txt File

यदि आप एक Blogger है या आपने Blogging शुरू की है तो आपने Blogger या WordPress में Robots.txt File के बारे में जरुर सुना होगा या आप इसके बारे में जरुर जानते होंगे Robot एक तरह की Machine होता है जो हमारे Command को Follow करता है और ये Command Robots.txt File में लिखा होता है

जो Command हम इस File को देंगे ये उस Command को सीधा Search Engines के पास भेजता है आप तो जानते ही होंगे कि Search Engine का क्या काम होता है Search Engine का काम लोगो के जरिये Search की गयी जानकारी को लोगो तक पहुचना और आपकी Latest Post को Index करना

Robots.txt File क्या होता है ?

.txt एक Text File Extension है जिसमे हम Text को लिख सकते है इसी तरह Robots.txt एक File है जिसमे हम कुछ Text या Message लिख सकते है Robots.txt File के अन्दर हम अपनी Blog के बारे में लिखते है कि हमको Search Engine में कौन सा Part दिखाना है और कौन सा नहीं दिखाना है

यदि आप अपने Blog की किसी Page,Category या Tag को Search Engine में नहीं दिखाना चाहते है तो ये आप Robots.txt File में लिख सकते है उसके बाद जब कोई Search Engine आपकी Posts को Index करने के लिए आपके Blog पर Visit करेगा तो आपने जिस किसी को Index करने के लिए मना किया है Search Engine उसको Index नहीं करेगा

Blogger में Robots.txt File कैसे Add करें ?

अगर आपने अपने Blog को Blogspot पर बनाया है तो आपको किसी भी प्रकार की Robots.txt File Add करने की कोई जरुरत नहीं है Google Blogspot Users के लिए अपने आप ही Best Robots.txt File को Creat कर देता है अगर आप फिर भी Robots.txt File को Add करना चाहते है नीचे दिए गए Steps को Follow करें

Blogger के New Version में Add करने का Process 
  1. सबसे पहले आपको अपने Blogger Account में Login होना है और Settings पर Click करें
  2. अब आपको थोडा नीचे आना है और Crawlers and indexing के नीचे Enable custom robots.txt को Enable कर देना है
  3. इसके बाद आपको Custom robots.txt पर Click कर है और नीचे दिए गए Code को Paste कर दे औए Save कर दे
User-agent: Mediapartners-Google
Disallow:
User-agent: *
Disallow: /search
Allow: /
Sitemap: http://technicalganesh2020.blogspot.com.sitemap.xml
Blogger के Old Version में Add करने का process 
  1. सबसे पहले आपको अपने Blogger Account में Login होना है और Settings पर Click करना है
  2. Settings में जाने के बाद आपको Basic पर Click करना है और Search Preferences पर Click करना है
  3. अब आपको थोडा नीचे custom robots.txt दिख जायेगा अब आपको Edit पर Click करना है और Upar दिए गए Code को Paste कर देना है
  4. Code को Paste करने के बाद आपको ऊपर Yes पर Click करके नीचे Save Changes पर Click कर दे
Note :- 

कृपया SiteMap में आप हमारे SiteMap की जगह अपना SiteMap डाले

Read Also :- SiteMap क्या है SiteMap कैसे बनायें ?

Read Also :- अपनी Website के Content को Copy होने से कैसे बचायें ?

WordPress में Robots.txt File कैसे Add करें ?

अगर आप WordPress Use करते तो आपको Robots.txt File को जरुर Add करना चाहिए क्योंकि Google Blogger के लिए ही Robots.txt File को Creat करता है इसलिए आपको WordPress में Robots.txt File को जरुर Add करना चाहिए अगर आपका Blog भी WordPress पर है और आप Robots.txt File को Add करना चाहते है तो नीचे दिए गए Steps को Follow करें

अगर आप WordPres Use करते है तो आपने Yoast Seo Plugin को जरुर Install किया होगा अगर आपने Yoast Seo Plugin को Install किया है तो नीचे के Steps को Follow करके बड़ी आसानी से Robots.txt file को Creat और Add कर सकते है

  1. सबसे पहले आपको अपने WordPress Pannel में Login होना है और Left Side में SEO Option पर Click करना है
  2. अब आपके सामने Yoast Seo Plugin की General Settings Open हो जायेगी अब आपको Left Side में Tools के Option पर Click करना है
  3. और अब आपको File Editor पर Click करना है और नीचे दिए गए Code को Paste कर देना है और Save Changes तो Robots.txt पर Click कर देना है
User-agent: *
Disallow: /wp-admin/
Allow: /wp-admin/admin-ajax.php

Sitemap: https://techgyaninhindi.com/sitemap_index.xml
Note :- 

कृपया SiteMap में आप हमारे SiteMap की जगह अपना SiteMap डालें

Robots.txt File को कैसे देखें ?

अगर आपने अपने Blog या Website पर Robots.txt File को Update किया है या आप अपने Blog या Website की Robots.txt File को देखना चाहते है तो ये आप एक छोटी से Trick का उपयोग करके ये देख सकते है अगर आप भी अपने Blog या Website की Robots.txt File को Check करना चाहते है तो नीचे दिए Steps को Follow करें

  1. सबसे पहले आपको अपने Browser को Open करना है और अपने Website के URL के पीछे आपको Robots.txt लिखना है
  2. इसके बाद आपको Enter दबाना है इसके बाद आपके सामने आपके Blog की Robots.txt File File आपको दिख जयेगी
  3. जैसे हमारी Website को URL techgyaninhindi.com तो हम इसकी Robots.txt File देखने के लिए हमको techgyaninhindi.com/robots.txt लिखना होगा

Read Also :- Web Hosting क्या है यह कितने प्रकार की होती है ?

Read Also :- Domain Name क्या है यह कितने प्रकार के होते है ?

Conclusion :-

तो इस तरह से आप अपने Blogger और WordPress Blog में Robots.txt File को Add कर सकते है इसी के कारण हमारे Posts Search Engines में Index होते है Robots.txt File को Update करके आप अपने Latest Posts और Website को सभी Search Engines में Index और Rank करा सकते है

हम उम्मीद करते है कि आपको Robots.txt File क्या है इसे Blog में कैसे Add करें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में पूंछ सकते है और हमारी इस Post को Ratting देना ना भूलें

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading