Backlink क्या है Backlink कैसे बनायें ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Backlink क्या है Backlink कैसे बनायें ? के बारे बताएँगे

Backlinks

अपने Blog को Famous करने के लिए आपको Internet पर बहुत से है और उन सब में से एक सबसे महत्वपूर्ण तरीका है SEO आप SEO का इस्तेमाल करके अपने Knowledge को दुनिया भर के लोगो के साथ Share कर सकते है और Backlink Seo से जुडी बहुत जरुरी चीज़ है

जो पहले से ही Blogging के Field में है उनको Backlink के बारे में तो पता होता है और जो लोग Blogging के Field में नए है उनको Backlinks के बारे जानना बहुत जरुरी है इसलिए आज हम आपको Backlink के बारे बताने वाले है अगर आप Backlink के बारे जानना चाहते है तो इस Post को शुरू से लेकर अन्त तक जरुर पढ़ें

Backlink क्या है ?

Backlink एक ऐसा Link होता है जो दूसरी Website से आपकी Website पर आने का रास्ता बनती है जब एक WebPage का Link दुसरे WebPage के Link से जुड़ा होता है तो उसे हम Backlink कहते है और जब तक आप Backlink नहीं बनायेंगे तक तक आप अपने Blog को Rank नहीं करा सकते

जैसेकि मान लीजिये एक बहुत बड़ा Website है जहाँ पर हजारो लोग Article पढ़ने के लिए आते है और उसी Site के किसी एक Article में आपके Website का Link दे दिया जाये तो आपके Website पर भी लोग आपके Article पढ़ने के लिए आने लगेंगे और आपके Website की Rank Google में बढ़ जाएगी

Backlink के Terms 

अब तो आप समझ गए होंगे कि Backlink क्या है अब हम आपको Backlink से जुड़े कुछ Terms के बारे में बताने वाले है जिनके बारे आपको जानना बहुत जरुरी है तभी आप Backlink के अच्छे से उपयोग कर पाएंगे तो आइये जानते है Backlink के Terms के बारे में

  1. Link Juice
  2. Low Quality Link
  3. High Quality Link
  4. InternalLink

1.Link Juice 

जब एक Web Page का Link आपके Website के किसी भी एक Article के Link से या आपके Homepage से जुड़ा हुआ होता है तो वहाँ से Link Flow होकर आपके Website तक आ पहुंचता है इसी Link को हम Link Juice कहते है ये Link आपके Article Rank करने में मदद करता है

2.Low Quality Link 

Low Quality Link वो Link होते है जो किसी गलत Website ,Spam Website या किसी Porn Website से आपकी Website पर आ रही है ये Link आपकी Website को सिर्फ नुकसान पहुँचाती है इसलिए जब भी आप अपनी Website के लिए Backlink बनाये तो उस Website को अच्छी तरह से जरुर Check करें

3.High Quality Link 

High Quality Link High Quality Website से ही आती है High Quality Website वो Website होते है जो बहुत Famous ,Popular और जिनकी Google में अच्छी Rank होती है अगर आपके Website को किसी Website से High Quality Link मिलते है तो आपकी Website की Rank Google में बढ़ जाएगी

Read Also:- Google Adsense क्या है यह कैसे काम करना है ?

Read Also :- Blog में Guest Post Feature कैसे Add करें ?

4.Internal Link 

Internal Link वो Link होते है जो आपके Website के एक Page से दुसरे Page तक जाते है और इन्ही Links को Internal Link कहते है जैसे कि आपकी Website का एक Article Google में अच्छे Rank पर है और आप अपने दुसरे Article को भी Rank कराना चाहते है तो आपको दुसरे Article की Link पहले Article में देनी चाहिए

Backlink कितने प्रकार की होती है ?

Backlink 2 प्रकार के होंते है

  1. DoFollow Backlink
  2. NoFollow Backlink

1.DoFollow Backlink 

आपको हमने Link Juice के बारे में ऊपर बताया है DoFollow Backlink Link Juice को Pass करने में सहायता करती है जो एक Website से दुसरे Website तक जाने का रास्ता प्रदान करता है उसे DoFollow Backlink कहते है By Default सारे Links जो भी आप दुसरे Website पर Post करते है वो सभी DoFollow Backlink होते है

Read Also :- 2021 में Free में Website कैसे बनायें ?

Read Also :- Blogger में Powered By Blogger कैसे हटायें ?

2.NoFollow Backlink 

NoFollow Backlink Link Juice को एक Website से दुसरे Website पर पास नहीं करता NoFollow Backlink की Google Search Engine में कोई Value नहीं होती NoFollow Backlink आपकी Website को Rank करने में बिल्कुल सहायता नहीं करता है

Backlink कैसे बनायें ?

अब तक तो आप Backlink के बारे में अच्छे से जान गए होंगे कि Backlink क्या है Backlink कितने प्रकार के होते है लेकिन अब हम आपको Backlink कैसे बनाये के बारे बताने वाले है अगर आप नहीं जानते है कि Backlink कैसे बनाते है तो आइये जाने लेते है इनको कैसे बनाते है

  1. Quality Content लिखें
  2. Guest Post करें
  3. Comment जरुर करें

1.Quality Content लिखें 

अपने Blog के Backlink पाने एक का ये सबसे अच्छे तरीका है अपने Blog में अच्छे से अच्छे Quality Content लिखें जो आपने Readers को पसंद आये और आपके उस Article में से कुछ सीखने को मिले अच्छे Content से आपकी Website Google में जल्दी से जल्दी Rank में आ जाती है

Read Also :- Blogger में Ads.Txt File कैसे Add करें ?

Read Also:- Blogger Template में से Footer Credit कैसे हटायें ? 

2.Guest Post करें 

Blogging की दुनिया में Guest Posting बहुत तेजी से बढ़ रही है Guest Posting में आपको किसी Popular Website में अपना Article Publish करना होता है और आप उस Article में अपने Website के लिए Backlink Creat कर सकते है अपने Blog के लिए Backlink Creat करने का ये सबसे अच्छा तरीका है

3.Comment जरुर करें 

आप अपने Blog से Related दुसरे Website के Articles में Comment जरुर करें इससे आपको अपने Blog के लिए NoFollow Backlink मिलता है जब भी आप किसी दुसरे Blog के Article में Comment करें उसमे अपने Blog का URL देना ना भूलें Comment में अपने Blog का URL देने से आपको अच्छे Backlink मिलेंगे

Read Also:- Blog के लिए Privacy Policy Pages कैसे बनायें ?

Read Also:- 10 Best Googel Adsense Alternative

Conclusion:-

इस Post में हमने आपको Backlink क्या है Backlink कैसे बनायें ? के बारे में बताया है आप अपने Blog के लिए किसी Popular Website में Backlink बनाकर अपने Blog या Website को जल्द से जल्द Google में Rank करा सकते है

हम उम्मीद करते है कि आपको Backlink क्या है Backlink कैसे बनायें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends,Family और Relatives के साथ Share करके आप हमारा और हमारी Tech Gyan In Hindi Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूंछें

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

  1. बहुत बढिया जानकारी दिया है आपने… क्या share chat , dailyhunts पर content publishing को guest post कह सकते है! वो backlink high-quality लिंक होगा या नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading