Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको WordPress Login Logo को कैसे बदलें ? के बारे में बताएँगे
Friends जब भी आप अपने WordPress के Dashboard में Login करने के लिए जब आप अपना Username और Password डालते है तो आप Username के ऊपर आपको एक WordPress का Default Logo दिखता है जो बहुत Boaring लगता है जो कि सभी के लिए लगभग एक ही Logo है
अगर आप अपने WordPress के Login Dashboard के Logo को बदलना चाहते है तो आप हमारे इस Post अन्त तक जरुर पढ़ें इस Post में हम आपको WordPress Login Logo को कैसे बदलें ? के बारे में Step By Step बताने वाले है आप आसान Steps को Follow करके अपने WordPress Login Logo को आसानी से बदल सकते है
WordPress Login Logo को कैसे बदलें ?
आप अपने WordPress के Logo को 2 तरीकों की मदद से बड़ी आसानी से बदल सकते है इस Post में हम आपको दोनों तरीकों के बारे में Step By Step बताने वाले है आप अपने सहूलियत के हिसाब से किसी भी तरीका का उपयोग करके अपने WordPress के Logo को बदल सकते है
- Script के जरिये
- Plugin के जरिये
1.Script के जरिये
- सबसे पहले आपको अपने WordPress के Dashboard में Login होकर “Media” पर Click करना है
- इसके बाद आप अपने जिस Logo को WordPress के Login Logo की जगह लगाना चाहते है उसे Upload कर देना है
- Image Upload होने के बाद आपको Image पर Click करना है और Right Side में नीचे “File URL” को Copy करके अपने Notepad में Paste कर देना है
- इसके बाद आपको नीचे दिए गए Code को Copy करना है और इसे अपने Note में Paste कर देना है
function my_login_logo_one(){ ?> <style type="text/css"> body.login div#login h1 a { background-image: url(Your Login Logo Url); //Add you own logo image in this url padding-bottom: 30px; } </style> <?php } add_action( 'login_enqueue_scripts', 'my_login_logo_one' );
- अब आपको अपने Logo के URL को Copy करना है और इस Code में “Your -Login-Logo -URL” की जगह Paste कर देना है
- इसके बाद आपको अपने WordPress Dashboard में आना है और “Appearance” के “Theme Editor” वाले Option पर Click करना है
- अब आपको “Theme Function” पर Click करके इस Code को सबसे नीचे Paste करके “Update File” पर Click कर देना है
इन सभी Steps को पूरा करने के बाद आपको अपने WordPress के Dashboard से Log Out हो जाना है अब आप देख पायेंगे कि WordPress के Logo की जगह आपका Logo आ गया है
Read Also :- Website के Content को Copy होने से कैसे बचाएं ?
Read Also :- Blog में Guest Post Feature कैसे Add करें ?
Read Also :- Google Adsense Approval Tips 2021
2.Plugin के जरिये
- सबसे पहले आपको अपने WordPress Dashboard में Login होकर “Plugins” में Click करना है
- इसके बाद आपको Add New पर Click करके Change WordPress Login Logo नामक Plugin को “Install” करके “Activet” कर लेना है
- इसके बाद आपको “Settings” पर Click करके Right Side में “Login Logo” पर Click करना है
- अब आपको अपने Logo को Upload कर देना है आपको “Height” और “Width” में 100 Type करके “Save Changes” पर Click करना है
इन Steps को Follow करने के बाद आपको अपने WordPress के Dashboard से Logout हो जाना है इसके बाद आप देख पायेंगे कि WordPress के Logo की जगह आपका मनपसंद Logo आ गया है
Read Also :- WordPress का Password कैसे बदलें ?
Read Also :- WordPress Username कैसे बदलें ?
Read Also :- WordPress Admin URL कैसे बदले ?
Conclusion :-
आप इस तरह इन 2 तरीकों की मदद से अपने WordPress Login Logo को बदल सकते है आपको कौन सा तरीका सबसे अच्छा लगा हमको Comment करके जरुर बताएं लेकिन जब आप अपने WordPress Login Logo को बदल लेते है तो आपको WordPress में Login करने पर आपको अपना Logo दिखता है ना कि WordPress का
हम उम्मीद करते है कि आपको WordPress Login Logo को कैसे बदलें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर इस Post से Related आपके मन में कोई सवाल है तो आपको हमको नीचे Comment Box के जरिये पूंछ सकते है