Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Google Adsense Approval के Tips के बारे में बताएँगे
Friends अगर आप एक Blogger है तो आपने Google Adsense के लिए जरुर Apply किया होगा क्योंकि ज्यादातर Blogger Google Adsense के Ads को ही अपने Blog पैसे कमाने के लिए Use करते है Internet पर Google Adsense के Alternative मौजूद है लेकिन Google Adsense सबसे Best है
अगर आप Google Adsense के Alternative के लिए Apply करते है तो ज्यादातर Alternative आपके Blog पर Traffic होने पर ही Approval देते है और वे Google Adsense से ज्यादा Pay भी करते है लेकिन अगर आपने अपने Blog को आज बनाया है तो आप Google Adsense के लिए Apply कर सकते है
लेकिन आपको Google Adsense का Approval अपने Blog पर लेने के लिए आपको Google Adsense की कुछ Terms And Condition को Follow करना होगा तभी आप Google Adsense का Approval पायेंगे आइये जानते है कि वो Terms And Condition क्या-क्या है
1.Responsive Template
आपका Blog Blogger पर है WordPress पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता Blogger और WordPress दोनों पर Google Adsense का Approval मिलता है लेकिन Blog बनाते समय आपको एक बात का ध्यान जरुर रखना है वो है कि आपको अपने Blog पर Responsive Theme या Template का इस्तेमाल करना है
साथ ही आपका Template Adsense Friendly और Mobile Responsive भी होना चाहिए वैसे तो आपको Internet बहुत बहुत से Responsive ,Adsense और Mobile Friendly Template मिल जाएगे लेकिन आपको Blogger पर Mudian UI और WordPress पर Newspaper 11 का उपयोग करना चाहिए
2.Policy Pages
Friends आपको बता दें कि Google Adsense नियमों का बहुत पक्का है और अगर आप भी Google Adsense के नियमों का पालन सभी से करेंगे तो आपको Adsense का Approval जल्द-जल्द मिल जायेगा इसके लिए आपको अपने Blog पर Policy Pages को Creat करना बहुत जरुरी है
- About Us
- Contact Us
- Terms And Condition
- Privacy Policy
- DMCA
- Disclaimer
3.SSL Certificate
Adsense का Approval लेने के लिए आपके Blog पर SSL Certificate Install होना चाहिए जब तक आपके Blog पर SSL Certificate Install नहीं होगा तब तकTop Google आपको Adsense का Approval नहीं देगा इसलिए आपको अपने Blog पर SSL Certificate जरुर Install करना चाहिए
4.AMP
अगर आप अपने Blog पर AMP का Use करते है तो Google Adsense Approval के Chances बढ़ जाते है क्योंकि AMP आपकी Website की Speed को Mobile के लिए बहुत बडा देता है जैसा कि आप जानते ही है कि आज कल जायदातर Searches Mobile पर ही होते है इसलिए आपको अपने Blog पर AMP का Use करना चाहिए
5.Sufficient Posts
अगर आपने अपनी Blog को आज बनाया है और आपने दुसरे दिन Apply कर दिया है तो Google आपको Adsense का Approval नहीं देगा इसके लिए आपके Blog पर कम से कम 25 Unique Article होने चाहिए तभी आपको Adsense का Approval मिलेगा
Read Also :- SiteMap क्या है SiteMap कैसे बनायें ?
Read Also :- AMP क्या है Blog में AMP कैसे Enable करें ?
Read Also :- 2021 में Free Website कैसे बनायें ?
6.Content Not Violate Adsense Policy
आप जो भी Content अपने Blog पर Publish करते है वो Adsense की Policy को Voilatte न करता है यानि कि आप अपने Blog पर जो भी Content Publish करते है वो Adsense की Policy के अन्दर होना चाहिए जैसे कि आप अपने Blog पर किसी IlliLegal चीजों के बारे में Post नहीं कर सकते
7.Top Label Domain
आपको अपने Blog के लिए एक Top Label Domain ही Buy करना चाहिए अगर आप Free का Domain या किसी Sub-Doamin का Use करते है तो आपके Blog पर Adsense का Approval नहीं मिलेगा आपको अपने Blog के लिए .Com और .In जैसे Domain को Buy करना चाहिए
Read Also :- Blogger में से Powered By Blogger कैसे हटायें ?
Read Also :- Blog में Push Notification कैसे Use करें ?
Read Also :- WordPress में SSL Certificate कैसे Install करें
8.Copyright Material ना डालें
अगर आप Internet से किसी प्रकार के Text ,Image या Videos को अपने Blog पर Publish नहीं कर सकते अगर आप किसी के Content को Use करना चाहते है तो आपको उस Content के Owner से Permission लेनी होगी और Credit भी देना होगा तभी आप Copyright Content को Use कर सकते है
9.Other Ad Network
अगर आप अपने Blog पर किसी दुसरे Ad Network का Use करते है तो आपको उस Ad Network के Ad को हटा देना है इससे आपके Approval के Chances बढ़ जाते है जब आपके Blog पर Adsense का Approval मिल जाये तो बाद में आप Other Ad Network का भी Use कर सकते है
10.Website Loading Speed
Google Adsense का Approval लेने के लिए आपके Blog Website की Speed 2 से 3 Second होने चाहिए यानि कि जब कोई User आपकी Website को Open करें तो आपकी Website 2 से 3 Second में Open होनी चाहिए तभी आपके Blog को Adsense का Approval मिलेगा
अगर आपकी Website Blogspot पर है तो आप अपनी Theme को Customize करके अपने Blog की Speed बड़ा सकते है लेकिन अगर आपका Blog WordPress पर है तो आपको अपने Blog के लिए एक अच्छी Theme और एक अच्छी से Hosting का चुनाव करना है
Read Also :- Blogger में से Powered By Blogger कैसे हटायें ?
Read Also :- Top 7 Free Web Hosting For Websites-2021
Read Also :- Top 5 Cheap Premium Web Hosting-2021
Conclusion :-
हम उम्मीद करते है कि आपको Google Adsense Approval के Tips की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर इस Post से Related आपके मन में कोई सवाल है तो आपको हमको नीचे Comment Box के जरिये पूंछ सकते है