Google Drive क्या है इसे कैसे Use करें ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Google Drive क्या है इसे कैसे Use करें ? के बारे में हिंदी में बताएँगे

google-drive

आज सब कुछ Digital हो गया है और Internet पर बहुत से ऐसे Platform उपलब्ध है जिन पर आप अपने Data जैसे कि Photos ,Videos ,Document आदि को Store करके Internet की मदद से कभी भी और कहीं भी Use कर सकते है लेकिन इनमे से कुछ Platform Paid होते है और कुछ Free भी होते है

लेकिन इस Post में हम आपको Google Drive के बारे में बताने वाले है कि आप Google Drive का उपयोग किस तरह आप अपने Data को Online Google Drive पर किस तरह Save कर सकते है और जरुरत पड़ने पर किस तरह फिर से Download कर सकते है

हर व्यक्ति के पास कुछ न कुछ बहुत जरुरी Files और Documents होते है जो कभी भी चोरी और कभी भी खो सकते है या फिर Delete हो सकते है लेकिन आप अपने जरुरी Files और Documents को Google Drive पर Upload करके उन्हें खोने,चोरी होने और Delete होने से बचा सकते है

Google Drive का उपयोग हर वो व्यक्ति कर सकते है जिसके पास एक Smart Phone और एक Email id है Google Drive पर आप सभी प्रकार की Files ,Document ,Photos है Videos को Upload करके उन्हें Safe कर सकते है अगर आप Google Drive के बारे में जानना चाहते है तो हमारी इस Post को अन्त तक जरुर पढ़ें

Google Drive क्या है ?

Google Drive Google का ही एक Product है जो लोगो को सभी प्रकार के Document ,Files , Photos और Videos को Online Store करने की Service देती है आप कहीं भी Google Drive को Open करके इन्हें Use और Download कर सकते है

Read Also :- Google Maps क्या है Google Maps को कैसे Use करें ?

Read Also :-  Google Adsense Account को कैसे Delete करें ?

Google Drive को आप15 GB तक Free में Use कर सकते है अगर आप 15 GB से ज्यादा Space Use करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपनी Pocket को ढीला करना पड़ेगा Google Drive का उपयोग हर वो व्यक्ति कर सकता है जिसके पास एक Smart Phone और एक Email Id है

Google Drive कैसे Use करें ?

Google Drive को Use करना बहुत ही आसान है आप Google Drive को अपने Mobile और Computer दोनों में Use कर सकते है Google Drive को Mobile और Computer में कैसे Use करते है इसके बारे में बताने वाले है अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है तो नीचे दिए Steps को Follow करें

Mobile में Google Drive का Use कैसे करें ?

  1. सबसे पहले आपको अपने Mobile में Google Play Store से Google Drive को Download करना है
  2. अगर आपके Mobile में पहले से ही Download है तो इसे Update कर लेना है
  3. Download होने के बाद आपको इसे Open करना है और नीचे Right Side में + के Icon पर Click करना है
  4. अब आपको Upload वाले Icon पर Click करना है अब आपके सामने आपकी File Manager और Gallery दिख रही होगी
  5. आपकी File Document Photos और Videos को Select करते ही वो आपकी Google Drive में Upload होने लगेगा
  6. अगर अगर आपको उस File को Download करने के लिए आपको अपनी Google Drive को Open करते ही आपको अपनी Files ,Document ,Photos और Videos दिख जाएगी
  7. आपको अपनी Files ,Document ,Photos और Videos पर Click करते ही वो Open हो जाएगी
  8. इसे Download करने के लिए आपको ऊपर Right में 3 Dotts पर Click करना है और Download पर Click करते ही आपकी Files ,Document ,Photos और Videos Download होने लगेगी
  9. अगर आप अपनी Files ,Document ,Photos और Videos को Mobile Data से Upload कर रहे है तो आपको Google Drive को Open करना है और Left Side में 3 Lines पर Click करके Settings को Open करके Transfer Files Only Over Wi-Fi को बंद कर देना है
  10. इसे बंद करते ही आपकी Files Mobile Data से Upload होने लगेगी अगर आप अपनी Files ,Document ,Photos और Videos को Wi-Fi से Upload करते है तो Transfer Files Only Over Wi-Fi को Enable कर देना है

Computer में Google Drive का Use कैसे करें ?

  1. सबसे पहले आपको अपने Computer में Browser को Open करके अपने Email id से Login हो जाना है
  2. इसके बाद आपको Google पर Google Drive Search करना है या आपको इस पर Click drive.google.com करके Google Drive को Open करना है
  3. Google Drive में Login हो जाने पर आपको Left Side में आपको + के Icon पर Click करना है
  4. इसके बाद आपको File Upload पर Click करते ही आपके Computer का File Explorer Open हो जायेगा
  5. अब आपको अपनी File,Document ,Photos और Videos को Select करते हो वो File Google Drive में Upload होने लगेगी
  6. अब मान लो आपको किसी File को Google Drive से Download करना है तो आप Google Drive को Open करना है
  7. इसके बाद आपको अपनी File,Document ,Photos और Videos  पर Double Click करते ही आपकी File Open हो जाएगी
  8. File,Document ,Photos और Videos को Download करने के लिए आपको Right Side में Download Icon पर Click करते ही आपकी File Download हो जाएगी

Read Also :- क्या आप Google की इन 30 Tricks के बारे में जानते है ?

Read Also :-  Google Adsense क्या है यह कैसे काम करता है ? 

Read Also :- Google क्या है ?

Conclusion:-

तो आप इस तरह आप अपने जरुरी File,Document ,Photos और Videos को बड़ी आसानी सेGoogle Drive में Upload कर सकते है और जरुरत पड़ने पर उन्हें कहीं भी और कभी भी Access और Download भी कर सकते है इस Post में हमने आपको Mobile और Computer में Google Drive को कैसे Use करते है इसके बारे में भी बताया है

Google Drive Google का ही Product है इसलिए यह बहुत Safe और Secure है और Google Drive में आप 15 GB तक Free Storage का लुत्फ़ उठा सकते है हम भी अपने जरूरी File,Document ,Photos और Videos को Online रखने के लिए Google Drive का उपयोग करते है

हम उम्मीद करते है कि आपको Google Drive क्या है इसे कैसे Use करें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends,Family और Relatives के साथ Share करके आप हमारा और हमारी Tech Gyan In Hindi Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूंछें

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

  1. अच्छी जानकारी दी आपने मुझे इसके बारे में मुझे पता ही नही था hi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading