Pendrive को Bootable कैसे बनायें ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Pendrive को Bootable कैसे बनायें ? के बारे में हिंदी में बताएँगे

bootable-pendrive

कई बार हमारी हमारी C.D और D.V.D ख़राब हो जाती है या कभी-कभी हमारे Laptop और Computer की C.D और D.V.D ख़राब हो जाती है या बहुत से Laptops में तो C.D और D.V.D Drive नहीं होती है तो अब हम किस तरह अपने Laptop और Computer में Window कैसे Install करें

Read Also :- Computer में से Password कैसे हटायें 

Read More :- Computer और Laptop में ScreenShot कैसे लें 

लेकिन आप एक Bootable Pendrive की मदद से आप अपने Laptop और Computer में बड़ी आसानी से Window को Install कर पायेगे Pendrive को Bootable बनाना बहुत आसान है इस Post में हम आपको C.D और Pendrive को बड़ी आसानी से Bootable बना पाएंगे

Bootable Pendrive क्या है ?

Bootable एक Process होती है जिसमे हम एक Pendrive को किसी Software या Command की मदद से Bootable बना देते है इससे हम किसी भी Computer और Laptop बड़ी आसानी से Operting System यानि Window Install कर सकें

जब हम किसी Laptop या Computer को On करते है तो उस Computer की Harddisk में जो Operting System होता है उसे वो अपने आप Load कर लेता है और Computer Start हो जाता है लेकिन जब  Computer में Bootable Pendrive लगाते है तो हम Computer को Harddisk के Data को Load करने से रोक देते है

Read Also :- SMPS क्या है SMPS कैसे काम करता है ?

Read Also :- Zip File क्या है इनको कैसे बनाये और कैसे Unzip करें ?

Pendrive को Bootable बनाने के लिए जरुरी चीज़े 

Pendrive को Bootable बनाने के लिए आपको कुछ चीजो का होना बहुत आवश्यक है अगर आपके पास ये चीज है तभी आप अपनी Pendrive को Bootable बना पायेगे आइये जानते उन जरुरी चीजों के बारे में

  1. 1 Laptop या Computer
  2. 1 8 GB Pendrive
  3. 1 ISO File (Window 10 ,7 8 आदि )

Pendrive को Bootable कैसे बनाये ?

Trick 1.

  1. सबसे पहले आपको अपने Computer में WinToBootic नाम के Softwar को Download करके उसे Unzip करना है और Install करना है C.D और Pendrive को Bootable कैसे बनायें
  2. अब आपको अपने Computer में Pendirve को लगाना है और WinToBootic Software को Open करना है
  3. आपको Software मे अपनी Pendrive और Drop Source or Click ये 2 Option दिख रहे होंगे
  4. अब आपको अपनी Pendrive के नीचे Quick Formet पर Click करके Drop Source or Click पर Double Click करते ही आपका Window Explorer खुल जायेगा
  5. Window Explorer में से आपको अपने ISO File को Select करना है और नीचे Do It पर Click कर देना है
  6. अब आपकी Pendrive Formet होने के साथ-साथ उसमे आपकी Window भी Copy होने लगेगी इस Process में थोडा Time भी लग सकता है
  7. थोड़ी देर बाद आपकी Computer Screen पर 3 Option आपको दिखाई देंगे 1.Drive Formated 2.Bootloader Flashed 3.Content Written के आगे कुछ Time चल रहा होगा ये Time खत्म होते ही आपकी Pendrive Bootable हो जाएगी आप इससे अपने Laptop में Window Install कर सकते है

Read Also :- Computer मे से Virus को कैसे Delete करें ?

Read Also :- Computer को Fast कैसे करें ?

Trick 2.

  1. सबसे पहले आपको अपने Computer में Rufus Software को Download करके Install करना है C.D और Pendrive को Bootable कैसे बनायें
  2. अब आपको अपने Computer और Laptop में Pendrive को लगाना है Rufus Software को Open करना है
  3. अब आपको Select पर Click करके अपनी ISO File को Select करना है और नीचे Start पर Click कर देना है
  4. अब आपका Pendrive Formet होगा और उसमे आपकी ISO File Copy होने लगेगी 100% होते ही और जब Ready का Message दिखे तो आपकी Pendrive Computer और Laptop Window डालने के लिए तैयार है

Read Also :- Computer से Files को Permanently Delete कैसे करें ?

Read Also :- Window Defender क्या है इस को कैसे Activet करें ?

Trick 3.

इस Trick में आपको किसी प्रकार के Software को Install करने की कोई जरुरत नहीं है आप अपने Command Prompt में कुछ Command के जरिये अपने Pendive को बड़ी आसानी से Bootable बना सकते है इसमे आपको कुछ Command को Follow करते ही आपकी Pendrive Bootable बन जाएगी

  1. सबसे पहले आपको अपने Computer या Laptop में Pendrive को लगाना है और Command Prompt को Open करना है
  2. Command Prompt को Open करने के लिए आपको Window+R को दबाना है और नीचे Box में CMD Type करके Ok Press कर देना है
  3. इसके बाद आपको अपने Keyboard की मदद से diskpart Type करना है और Enter Press करते ही Computer एक Administrator Permission मागेगा उसे आपको Yes कर देना है
  4. इसके बाद आपको List Disk Type करना है और Enter Press कर देना है यहाँ पर आपको 2 Drive दिख जाएँगी इसमे एक तो आपकी Computer की Hard Disk है और दूसरा आपकी Pendrive
  5. अब आपको Select Disk 1 Type करना है और Enter Press कर देना है लेकिन ध्यान रहे आपको अपनी Pendrive को ही Select करना है अगर आपने गलती से भी अपनी Harddisk को Select कर लिया तो आपकी Window उड़ जाएगी इसमे Disk 0 आपकी Harddisk है
  6. इसके बाद आपको Clean Type करना है और Enter Press कर देना है इससे आपकी Pendrive Formet हो जाएगी
  7. अब आपको अपनी Pendrive को Bootable करने के लिए Partition Creat करने है इसके लिए आपको Creat Partition Primary Type करने के बाद आपको Select Partition 1 Type करके Enter कर देना है
  8. अब आपको Select Partition 1 को Activet करना है इसके लिए आपको Active Type करना है और Enter Type कर देना है
  9. इसके बाद आपको Format Fs = Ntfs Quick Type करना है और Enter Press कर देना है इसके बाद आपके Computer Screen पर कुछ Process होगा जब तक ये 100% तक नहीं हो जाता तब तक Wait करें

जब Process 100% तक हो जाये तो आपको Command Prompt को बंद कर देना है और अपनी Window के SetUp को Pendrive में Copy कर देना है आपकी Pendrive Bootable हो चुकी है और ये किसी भी Computer या Laptop में Window Install करने के लिए तैयार है

Read Also :- Computer या Laptop में Password कैसे लगायें ?

Read Also :- Computer से Delete Data को कैसे Recover करें ?

Conclusion:-

तो आप इस तरह आप अपने Pendrive को बड़ी आसानी से Bootable सकते है इस Post में हमने आपको 3 Tricks के बारे में बताया है जिनका उपयोग करके आप अपने Pendrive को बड़ी आसानी से Bootable बना सकते है और अपने Laptop और Computer में Window को Install कर सकते है

हम उम्मीद करते है कि आपको Pendrive को Bootable कैसे बनायें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends,Family और Relatives के साथ Share करके आप हमारा और हमारी Tech Gyan In Hindi Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूंछें

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading