Hello Friends Tech Gyan In Hindi मे आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में आप Ransomware Virus क्या है इससे कैसे बचें ? के बारे में जानेंगे
वैसे तो आपको Internet पर आपको Mobile और Computer के लिए बहुत सारे Virus मिल जायेंगे लेकिन आज कल Ransomware Virus नाम का Virus बहुत Popular हो रहा है ये Virus बहुत ही खतरनाक है अगर आपको इस Virus के नहीं पता है तो आप इस Post के जरिये Ransomware Virus के बारे में जान सकते है जैसेकि Ransomware Virus क्या है इससे कैसे बचें और यह कैसे काम करता है ? और इससे क्या-क्या खतरे है
Ransomware Virus बहुत खतरनाक Virus है अगर एक बार यह Virus आपके Laptop Computer या Mobile मे आ गया तो आपके पास आपके Laptop Computer या Mobile का कोई Control नहीं रहता जिस किसी ने इस Virus को आपके Laptop Computer या Mobile में डाला है उसी के पास आपके Laptop Computer या Mobile का पूरा Control होगा
Ransomware Virus क्या है ?
Ransomware एक तरह का Virus Attack है जो आपके Laptop Computer या Mobile को पूरी तरह अपने Control कर लेता है अगर एक बार ये Virus आपके Laptop Computer या Mobile में आ गया तो उसके बाद Attacker के पास ही आपके Laptop Computer या Mobile का पूरा Control होगा और Attacker आपके Laptop Computer या Mobile को पूरी तरह Lock कर देता है
इसके बाद आप चाह कर भी अपने System में कुछ भी नहीं कर सकते क्योंकि आपके Laptop Computer या Mobile का पूरा Control Attacker के पास होता है इसके बाद Attacker आपसे पैसे की मांग करता है अगर आप पैसे देने के लिए मना करते हो तो वह आपकी जानकारी को Delete करने या Publish करने की धमकी देता है
अगर ऐसे में आप यही सोच रहे कि हमारे Laptop Computer या Mobile में ऐसा कोई Data नहीं है जिसे Hacker चुराएगा Hacker Ransomware Virus का इस्तेमाल बड़े-बड़े Business या बड़ी-बड़ी Compnies को अपना शिकार बनाने के लिए करते है लेकिन इसके बारे में कोई नहीं जनता कि ये Attack कब हो जाये
Ransomware Virus से Hacker क्या करता है ?
- Hacker आपके Laptop Computer या Mobile को पूरी तरह अपने Control में करके उसे Lock कर देता है
- Hacker आपसे पैसे की मांग करता है अगर आप उससे माना करते है तो वो आपके Data को Delete कर सकता है
- Hacker आपके Data को उसे पैसे ना देने पर आपके Data को Leak कर सकता है
Ransomware Virus कैसे काम करता है ?
सबसे पहले Hacker आपको Email या किसी और जरिये आपके पास एक Spam Link भेजता है ये Virus आपके Laptop Computer या Mobile में किसी Third Party Website या किसी Software के जरिये भी आ सकता है ये Attack Email के Spam Filter को भी Bypass कर लेता है और Email आपके Inbox मे आता है जैसे ही आप उस Link पर Click करेंगे तो वह File आपके Computer में अपने आप Run होने लगेगी
जैसे ही वो File Run होने लगेगी तो उस Link मे जितना भी Virus होगा वो आपकी C Drive में Copy हो जायेगा इसके बाद आपके Computer में बहुत सारे ऐसे File Add हो जायेगे जिनकी मदद से Hacker आपके Laptop Computer या Mobile पर पूरा Control कर लेगा
Ransomware Virus से कैसे बचें ?
1.Data का Backup बनाये
Ransomware Virus से बचने के लिए आपको सबसे पहले अपने Data का Backup बनाये क्योंकि अगर Hacker आपके Data को Delete कर देता है तो आप Backup की मदद से अपना Data पुनः प्राप्त कर सकते है
2.Unknown Link पर Click और Unknown Software को Install ना करें
कुछ लोग Unknown Link पर Click कर देते है और उस पर Click करते ही Unknown Software Install हो जाता है और उस Software के साथ आपके Laptop Computer या Mobile में Ransomware Virus भी आ सकता है इसलिए किसी भी Unknown Link या Unknown Software पर Click ना करें
3.Computer में Firewall को On रखें
अगर आपने अपने Computer या Laptop में FireWall को Activet नहीं किया है तो कर लीजिये इसके साथ-साथ अपने Laptop या Computer में एक अच्छी Compny का Antivirus Use करें बहुत सारे लोग Free का Antivirus Use करते है लेकिन वो ज्यादा काम नहीं करता अगर आपका Data Imported है तो एक अच्छी Compny का Antivirus Use करें
4.Email से आये किसी भी File को Download ना करें
अगर आपके पास कोई UnKnown Email आता है जिसमे कोई File Attach है और वो आपसे कहता है कि File को Download करके इसको Install करो तो आप इस प्रकार की गलती ना करें
Tips
- आपके Laptop Computer या Mobile में जितने भी Unknown Software ,File या Apps है उन सबको आपको Delete कर देना चाहिए
- किसी से Third Party App या Software का अपने Laptop Mobile या Computer में Download ना करें
- आपको Apps और Software को उनकी Official Website से Download करना चाहिए
Read Also :- Window Defender क्या है इस को कैसे Activet करें ?
Read Also :- Computer को Fast कैसे करें ?
Read Also :- Window Defender कैसे Deactivate करें ?
Read Also :- Corona Virus की CallerTune कैसे बंद करें ?
Read Also :- Computer मे से Virus को कैसे Delete करें ?
Conclusion:-
इस तरह से आप Ransomware Virus से बच सकते है और उससे होने वाले खतरों से अपने Mobile और Computer को ख़राब होने से बचा सकते है आप इस Post को अपने Friends के साथ Share करके उनको भी Ransomware Virus से होने वाले खतरों से बचा सकते है
उम्मीद है कि आपको Ransomware Virus क्या है इससे कैसे बचें ? की जानकारी आपको पसंद आयी होगी आप हमारे इस Post को Social Media और अपने Friends के साथ Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन मे कोई सवाल है तो आप हमको नीचे Comment Box में पूंछ सकते है