किसी भी SIM का PUK Code कैसे पता करें ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में आप किसी भी SIM का PUK Code कैसे पता करें ? के बारे में जानेंगे

sim-card-puck-code

कई बार लोग अपनी SIM की Security बढ़ाने के लिए PIN का उपयोग करते है लेकिन उस PIN को भुलने के कारण PUK Code की जरुरत होती है लेकिन PUK Code को खोजने में हमको बहुत परेशानी होती है कई बार तो लोग PUK Code ना मिलने के कारण दूसरा Sim निकलवाते है उसके लिए उनको पैसे खर्च करने पड़ते है

आप बिना PUK Code के अपने Mobile को On नहीं कर सकते आपको अपने Mobile को On करने के लिए PUK Code की जरुरत होती है ऐसे में आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन इस Post में हम आपकी परेशानी का हल लेकर आये है इस Post में हम आपको PUK Code को पता करने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बताने वाले है इन तरीकों का उपयोग करके आप किसी भी Sim का PUK Code पता कर सकते है

PUK Code क्या है ?

आजकल हमें हमारी Divice की Security के लिए काफी बेहतर तरीके दिए जाते है ऐसे में हमको हमारी Sim Card की Security के लिए Sim Card को Lock करने का Feature मिलता है जब आप अपने Sim Card को Lock करते है तो जब आप अपने Mobile को Switch-Off करके Switch-On करते है तो आपका Mobile उस Pin को मागता है जो आपने अपनी Sim Card पर लगाया था

इस तरीके से आप अपनी Sim का गलत उपयोग होने से बचा सकते है लेकिन अगर आपने अपने Sim Card के Pin को 10 बार गलत दाल दिया तो आपका Mobile Phone PUK Code मागने लगेगा अगर आप PUK (Personal Unblocking Key) Code को 10 बार गलत डालते है तो आपका Sim Card Block हो जायेगा और फिर आपको नया SIM निकलवाना पड़ेगा

आपको अपना नया Sim ना निकलवाना पड़े इसके लिए आपको हमारे इस Post को पूरा पढ़ना होगा इस Post में हम आपके लिए सभी Sim Card के PUK Code को कैसे पता के बारे में बताने वाले है

किसी भी SIM का PUK Code कैसे पता करें ?

किसी भी Sim का PUK Code को जानने के लिए आप उस Sim Card के Customer Care पर Call करके आसानी से पता कर सकते है लेकिन सभी Sim Card के Customer Care का Number अलग-अलग होता है और कभी-कभी तो Customer Care का Number लगता नहीं है इसलिए आपको घबराने की कोई बात नहीं है हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आये है जिनकी मदद से आप किसी भी Sim का PUK Code पता कर सकते है

Airtel Sim का PUK Code कैसे पता करें ?

अगर आप Airtel का Sim Card Use करते है तो आज हम आपको Airtel की Sim का PUK Code पता करने के 2 तरीकों के बारें बताने वाले है अगर एक Work नहीं करेगा तो दूसरा तो काम 100% करेगा आप दोनों तरीकों से Airtel Sim का PUK Code पता कर सकते है

Airtel के Customer Care से Call करके Airtel Sim का PUK Code कैसे पता करें ?
  1. सबसे पहले आपको किसी दुसरे Airtel के Number से 198 या 121 पर Call करें और फिर अपनी भाषा को चुनें
  2. और फिर Customer Care से बात करने का Option चुने और उनसे अपनी Airtel Sim का PUK Code पता करें
  3. PUK Code बताने से पहले Customer Care Executive आपसे आपका Address ,Name और Number पूछेंगे
  4. Details Match होने के बाद आपको आपकी Blocked Airtel Sim का PUK Code बता दिया जायेगा
USSD Code से Airtel Sim का PUK Code कैसे पता करें ?
  1. सबसे पहले आपको किसी दुसरे Airtel Number से *121*51# Dial करें और जिस Number पर PUK लिखा है उस Number को लिखें और Send पर Click करें
  2. अब आपको PUK For Other वाले Number को लिखें और Send पर Click करें
  3. अब आपको जिस Airtel Number का PUK Code डालना है उस Number को लिखें और Send पर Click करें
  4. अगर आपने सही Details दी होंगी तो Next Pop-Up में आपके Airtel Number का PUK Code आपको दिखायी देगा

Vodafone Sim का PUK Code कैसे पता करें ?

Vodafone के Customer Care से Call करके Vodafone Sim का PUK Code कैसे पता करें ?
  1. सबसे पहले आपको किसी दुसरे Vodafone के Number से 111, 198, 199, 12345 या 9820098200 पर Call करें और फिर अपनी भाषा को चुनें
  2. और फिर Customer Care से बात करने का Option चुने और उनसे अपनी Vodafone Sim का PUK Code पता करें
  3. PUK Code बताने से पहले Customer Care Executive आपसे आपकी Blocked Sim के बारे में कुछ Details पूछेंगे
  4. Details Match होने के बाद आपको आपकी Blocked Vodafone Sim का PUK Code आपको Provide कर दिया जायेगा
USSD Code से Vodafone Sim का PUK Code कैसे पता करें ?
  1. सबसे पहले किसी दुसरे Vodafone Number से *199# Dial करें और Manage Account वाले Number को Type करें और Send पर Click कर दें
  2. अब आपको More वाले Number को लिखना है और Send पर Click कर देना है अब आपको PUK का एक Option दिखाई देगा
  3. अब आपको PUK वाले Number को लिखना है और Send पर Click कर देना है
  4. और अब आप जिस Number का PUK Code जानना चाहते है उसे Type करें और Send पर Click कर दें
  5. अब आपको Sim Card के मालिक की Date Of Birth डालनी है और Send पर Click कर देना है
  6. अगर Sim Card के मालिक की Date Of Birth Match हो जाती है तो Next Pop-Up मे आपको आपके Number का PUK Code बता दिया जायेगा

Jio Sim का PUK Code कैसे पता करें ?

Jio के Customer Care से Call करके Jio Sim का PUK Code कैसे पता करें ?
  1. सबसे पहले आपको किसी दुसरे Jio के Number से 199 या 198  पर Call करें
  2. इसके बाद आपको अपनी भाषा को चुनना है और Customer Care से बात करने के लिए Option को चुने और उनसे अपनी Problem Share करें या उनसे अपने Jio Number का PUK Code मांगे
  3. Customer Care Executive आपसे आपके Block Number के बारे में कुछ Information मांगेगे
  4. आपके जरिये बतायी गयी जानकारी उनके System में Match होने पर आपको अपने Block Number का PUK Code आपको बता दिया जायेगा
  5. अगर आपके पास कोई Jio का Number नहीं है तो आप 1860 393 3333 पर Call करके अपने Blocked Jio Number का PUK Code जान सकते है

Idea Sim का PUK Code कैसे पता करें ?

USSD Code से Idea Sim का PUK Code कैसे पता करें ?
  1. सबसे पहले आपको किसी दुसरे Idea Number से *111# या *199# Dial करें और Manage Account को Select करें
  2. अब आपको PUK Option का Select करना है इसके बाद आपको अपना Blocked Number लिखना है और Send कर देना है
  3. अब आगे आपको Sim Card के मालिक के Date Of Birth डालनी है और Send कर देना है
  4. अगर Compny के DataBase में Card के मालिक की Date Of Birth Match होने पर Next Pop-Up में आपके Number का PUK Code भेज दिया जायेगा
Idea के Customer Care से Call करके Idea Sim का PUK Code कैसे पता करें ?
  1. आपको किसी दुसरे Idea के Number से आपको 12345, 198, 199 या 1800 270 0000 Call करना है
  2. अब आपको अपनी भाषा को चुनना है और Customer Care वाले Option को चुनना है
  3. अब आपको Customer Care Executive  से अपने Blocked Idea Number का PUK Code मांगे
  4. Customer Care Executive आपसे Blocked Number से जुडी कुछ Details माँगेगे
  5. जब आप Customer Care Executive को Details बताते है और वो Details उनके DataBase में Match होने पर आपको आपके Blocked Number का PUK Code बता दिया जायेगा

BSNL Sim का PUK Code कैसे पता करें ?

BSNL के Customer Care से Call करके BSNL Sim का PUK Code कैसे पता करें ?
  1. Blocked BSNL Number का PUK Code जानने के लिए आपको किसी Dusare BSNL के Number से 198, 1503, 18001801503 से Call करें और अपनी भाषा को चुने
  2. अब आपको Customer Care से बात करने का Option चुने और उनसे अपने Blocked BSNL Number का PUK Code मांगे
  3. Customer Care Executive आपसे Blocked BSNL Number के बारे कुछ Details माँगेगे
  4. जब आप Customer Care Executive को Details बताते है और वो Details उनके DataBase में Match होने पर आपको आपके Blocked BSNL Number का PUK Code बता दिया जायेगा
  5. अगर आपके पास BSNL का Number नहीं है तो आप किसी दूसरी Compny के Number से 18001801502 Call करके आप अपने BSNL Number का PUK Code पता कर सकते है

Read Also :- Aadhar Card पर कितने SIM Active है कैसे पता करें ?

Read Also :- किसी भी SIM का Mobile Number कैसे पता करें ?

Read Also :- APN क्या है Mobile में APN की Settings कैसे करें ?

Read Also :- Android Mobile के 10 Security Tips

Read Also :- Amazon Pay ICICI Credit Card कैसे बनवाएं ? 2021

Conclusion:-

इस तरह से आप किसी भी Block Sim का PUK Code बड़ी आसानी से जान सकते है हमने आपको हर एक Sim Card के लिए 2 अलग-अलग तरीके बताये है और ये दोनों तरीके बहुत सरल और आसान है

हम उम्मीद करते है कि आपको किसी भी SIM का PUK Code कैसे पता करें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends,Family और Relatives के साथ Share करके आप हमारा और हमारी Tech Gyan In Hindi Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूंछें

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

4 COMMENTS

  1. Sir aapne to meri problem hi solve kar di meri mobile repairing Ki shop hai aur mere pass pukcode ko khulwane ke liye bahut customers aate hai

  2. सही बोला विजय भाई आपने मुझे भी इस पोस्ट से बहुत फायदा हुआ है इसलिए में sir को दिल से Thank you बोलना चाहता हु Thank you sir ऐसे ही आप हमको नयी-नयी जानकारी देते रहिये

    • thank you Chand भाई आप इसी तरह हमारे Blog पर आते रहिये और और इसी तरह हमारा और हमारी Tech Gyan In Hindi Team का मनोबल बढ़ाते रहिये हम आपको इसी तरह नयी-नयी-technology को जानकारी देते रहेंगे thanks

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading