SSD क्या है SSD कितने प्रकार की होती है ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको SSD क्या है SSD कितने प्रकार की होती है ? के बारे में बताएँगे

ssd kya hai

SSD यानि Solid State Drive इसका इस्तेमाल आज कल के Computers में Data को Store करने के लिए किया जाता है SSD में Flash Based Memory का Use किया जाता है जो इसकी Speed को Traditional Mechanical Hard Disk की तुलना में कई गुना बढ़ा देता है

आगा आप भी Computer या Laptop का Use करते है तो आपने SSD के बारे में तो जरुर सुना होगा जो Computer की Speed बढ़ाने के मामले में बहुत तेज़ी से बढ़ रही है ज्यादातर लोग अपने Computer और Laptop में Data Store करने के लिए HDD का इस्तेमाल करते है

लेकिन कुछ सालों से HDD की जगह SSD ने ले ली है क्योंकि ये HDD के मुकाबले कई गुना तेज़ और हल्की भी होती है Computer Expert भी Computer और PC की बेहतर Performance के लिए HDD की जगह SSD की सलाह देते है अगर आप नहीं जानते है कि SSD क्या है SSD कितने प्रकार की होती है ? तो इस Post में हम आपको इसी के बारे में बताएँगे

Read Also :- SSL Certificate क्या है यह काम कैसे करता है ?

Read Also :- Google Firebase क्या है यह किस काम आता है ? 

Read Also :- Blockchain क्या है ? यह कैसे काम करता है ?

SSD क्या है ? 

SSD की Full Form Solid State Drive होती है इसका उपयोग Computer में लगी Harddisk की तरह Data Store करने के लिए किया जाता है लेकिन ये Hard Disk से कई गुना Fast Work करती है इसके तेज़ होने के कई कारण है

अगर हम आसान शब्दों में कहें तो SSD HDD का Updated Version है जिसमे New Technology का Use किया गया है ये Hard Disk के मुकाबले हल्की और छोटी होती है SSD की मदद से Computer कम Power Consume करता है और Computer Fast Work करता है

SSD में कोई Moving Part नहीं होता है इसलिए इसको Flash Storage Device कहा जाता है और यह HDD के मुकाबले कम Power Consume करता है या Computer के प्रत्येक Program को Special और Fast बना देता है इसलिए Present Time में SSD का ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है

SSD कैसे काम करता है? 

SSD भी HDD की तरह एक Storage Device होती है या आपके Data को Permanent Basis पर Store करती है Computer में SSD को लगाने लगाने के बाद Computer की Speed बढ़ जाती है अगर आप एक Computer से दुसरे Computer में Data Transfer करते है तो आप उसे बहुत जल्दी Transfer कर सकते है

Hard Disk में एक Magnetic Disk होती है जब वो Disk घुमती है तभी Hard Disk में Data Transfer और Access हो पाता है परंतु SSD में ऐसा नहीं होता है इसके सभी काम Semi Conductor द्वारा किया जाता है ये RAM की तरह ही कार्य करता है Semi Conductor Magnet के Compare में बेहतर Communication करता है

Read Also :- VPN क्या है VPN कैसे Use करें ?

Read Also :- IP Address क्या है IP Address कितने प्रकार के होते है ?

Read Also :- URL क्या है URL कितने प्रकार के होते है ?

SSD कितने प्रकार की होती है ?

SSD मुख्य रूप से 4 प्रकार की होती है इनको इनकी Connectivity और Speed के According Divide किया गया है

  1. SATA SSD 
  2. MTS-SSD Disk 
  3. M.2 SSD Disk 
  4. SSHD SSD Disk 

1.SATA SSD 

ये SSD Hard Disk की तरह ही दिखती है जो Hard Disk की तरह एक साधारण से Sata Connector से Connect हो जाती है ये SSD का एक Simple रूप है जिसे देखकर आप Recognize कर सकते हैं सबसे पहले Market में इसी तरह के SSD आये थे और अभी भी Market में चल रहें है

2.MTS-SSD Disk 

MTS-SSD Disk Connectivity और Form Factor में Simple SATA SSD से अलग होता है यह आकार में बहुत छोटा होता है और दिखने में काफी Unique होता है यह General RAM Stick और Connectivity के मामले में Show होता है इसको  हर PC में Use नहीं किया जा सकता है इसका Use करने के लिए आपके PC में SATA Port होना बहुत Important है ऐसे SSD का Use Laptop में किया जाता है

M.2 SSD Disk

M.2 SSD Disk जो है वो SSD M-SATA SSD Disk के Equal होते हैं परंतु ये एक Updated Version है। जो SATA SSD की तुलना में तेज़ है लेकिन छोटा होने के बावजूद ये दोनों प्रकार की Connectivity को Support करता है आप इसे General SATA Cable से भी Connect कर सकते है M.2 SSD Disk एक PCI-E Express Port की तरह ही होती है। मगर ये थोड़ा छोटा है।

SSHD SSD DDisk

SSHD को Complete तरह से SSD नहीं कह सकते है क्योंकि यह Solid State Drive और Hard Disk दोनों से बना हुआ है इसमें SSD की कुछ Memory और कुछ Hard Disk है यानी यह Hard Disk और SSD दोनों के बीच की चीज है SSHD Disk आजकल के Laptop में Use की जाती है

Read Also :- Ransomware Virus क्या है इससे कैसे बचें ?

Read Also :- Cloud Computing क्या है यह कैसे काम करता है ? 

Read Also :- Server क्या है यह कैसे काम करता है ?

SSD के फायदे 

  1. SSD की Speed Normal Hard Drive से कई गुना Fast होती हैं।
  2. ये एक Impact Resistant होता है अगर ये कभी निचे गिर जाती है तब यह आपके Computer का Data Damage होने से बचा लेती है।
  3. ये बहुत ही Low Power Consume करती है।
  4. इसकी Life बहुत ही Long होती है क्योंकि इसके अंदर से किसी भी तरह की Moving Part नहीं होता है।
  5. SSD किसी भी तरह की आवाज़ नहीं करता है क्योंकि इसके अंदर Moving Part नहीं होता है।
  6. SSD के अंदर  कोई भी Moving Part नहीं होने और Flash Memory की Nature के कारण SSD Low Heat उत्पन्न करता है।

SSD के नुकसान 

  1. SSD की कीमत बहुत Expensive होती है इसकी Price Normal Hard Drive से बहुत High होती है।
  2. SSD मे Storage Capacity Normal Hard drive की तरह नहीं मिल पाती है और अगर आप SSD को Buy करना चाहे तो आप आसानी से कर सकते है।

SSD Market में 256 GB, 512 GB, 1 TB तक आसानी से मिल जाती है।

Read Also :- Google Cloud क्या है यह किस काम आता है ? 

Read Also :- Software क्या है Software कितने प्रकार के होते है ?

Read Also :- NEFT RTGS IMPS और UPI क्या है ? 2021

Conclusion :-

हम उम्मीद करते है कि SSD क्या है SSD कितने प्रकार की होती है ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading