NEFT RTGS IMPS और UPI क्या है ? 2021

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको NEFT RTGS IMPS और UPI क्या है ? 2021 के बारे में Step By Step बताएँगे

neft-rtgs-imps-upi

Friends जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल Online पैसे Transfer करना बहुत आसान हो गया है लोग अपने Phone से कुछ ही Seconds में पैसे Transfer कर देते है जब एक Person पैसे Transfer करता है तो सामने वाले व्यक्ति के Account में भी पैसे तुरंत पहुँच जाते है क्या आपको पता है ये सब कैसे होता है

Online पैसे Transfer करने के लिए NEFT, RTGS, IMPS और UPI का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन Friends बहुत से ऐसे लोग है जिनको इन सब के बारे पता नहीं है आज इस Post में हम आपको NEFT RTGS IMPS और UPI के बारे में वाले है अगर आप इन सब के बारे में जानना चाहते है तो इस Post अन्त तक जरुर पढ़ें

NEFT RTGS IMPS और UPI क्या है ? 2021

Friends आप NEFT, RTGS, IMPS और UPI का इस्तेमाल करके आप एक Account से दुसरे Account में बड़ी आसानी से पैसे Transfer कर सकते है जब आप पैसे Transfer करते तो Process पूरा होने के बाद सामने वाले व्यक्ति को Confirmation Message भी मिल जाता है

आज हम आपको इन सब के बारे बारी-बारी से बताने वाले है कि आप किस तरह इन सब का उपयोग करके आप भी एक Account से दुसरे Account में पैसे भेज सकते है अगर आप जानना चाहते है कि इनका उपयोग किस तरह किया जाता है तो हमारी इस Post को अन्त तक जरुर पढ़ें

  1. NEFT 
  2. RTGS
  3. IMPS
  4. UPI 

1.NEFT 

Friends NEFT की Full Form “National Electronic Fund Transfer” है इसकी मदद से आप एक Bank Account से दुसरे Bank Account में पैसे भेज सकते है NEFT को RBI ने November 2005 में में लागू किया था आप अपने Netbanking के जरिये किसी को भी पैसे Transfer कर सकते है

पैसे Transfer करने के लिए आपको जिस Person को पैसे भेजने है उसको आपकी Net Banking में Beneficiary के तौर पर Add करना होता है इसके लिए आपके पास उसकी Bank Details आपको पता होती चाहिए इसके लिए आपके पास Bank Account Number,Full Name IFSC Code और Bank का नाम

Net Banking में Beneficiary Add करने के बाद आप NEFT से 1 रूपए से लेकर 25 लाख रूपए तक Transfer कर सकते है NEFT आप सुबह 7 से लेकर शाम 7 बजे तक ही कर सकते है अगर आप इसके आलावा और Timing में करते है तो वो अगले दिन अपनी Timing में Process होगी NEFT से पैसे Transfer करने पर सामने वाले को कम से कम 3 घंटे का इंतज़ार करना पड़ सकता है

Read Also :- APN क्या है Mobile में APN की Settings कैसे करें ? 

Read Also :- URL क्या है URL कैसे काम करता है ? 

Read Also :- IP Address क्या है IP Address कितने प्रकार के होते है ?

NEFT Charges 

  1. 1 रूपए से लेकर 10000 तक        2.50+ GST
  2. 10000 से लेकर 1 लाख              5 + GST
  3. 1 लाख से लेकर 2 लाख              15 + GST
  4. 2 लाख  से लेकर 5 लाख             25 + GST
  5. 5 लाख से ऊपर                       25 + GST

2. RTGS 

RTGS का Full Form “Real Time Gross Settlement” है Friends Fund Settlement का ये एक Continuous Real Time Process है Friends इसकी मदद से आप अपने पैसे को एक Account से दुसरे Account में बिना किसी Waiting के भेज सकते है

RTGS को आप Friends Online और Offline दोनों तरीकों से कर सकते है Online RTGS करने के लिए आपको पहले अपनी NetBanking में Beneficiary को Add करना होगा उसके बाद आपको RTGS कर सकते है RTGS की मदद से आप का से कम 2 लाख रूपए Transfer कर सकते है 2 लाख से कम रूपए आप Transfer नहीं कर पायेंगे

Friends आप RTGS को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक कर सकते है और शनिवार को सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक Friends आप RTGS की मदद से कितना भी पैसा भेज सकता है लेकिन आपका पैसा 2 लाख रूपए से उपाय होना चाहिए तभी आप RTGS कर पायेंगे

Read Also :- Google Firebase क्या है यह किस काम आता है ?

Read Also :- Server क्या है यह कैसे काम करता है ?

Read Also :- SSL Certificate क्या है यह कैसे काम करता है ?

RTGS Charges 

  1. 2 लाख से लेकर 5 लाख तक    30 + GST
  2. 5 लाख से ऊपर                   55  + GST

3.IPMS 

Friends IMPS का Full Form “Immediate Payment Service” आप इसको हिंदी में तत्काल भुगतान सेवा कह सकते है Friends IMPS एक ऐसा Banking System है जिसकी मदद से आपक अपने पैसों तुरत Transfer कर सकते है आप IMPS की मदद से 2 तरीको से पैसे भेज सकते है इसके लिए आपके पास MMID या Mobile Number दोनों में से एक होना चाहिए

IMPS के Charges Same NEFT वाले होते है आप IMPS की मदद से प्रतिदिन 1 लाख रूपए तक भेज सकते है इससे ज्यादा आप IMPS के जरिये Transfer नहीं कर सकते IMPS की Timing 24 घंटे की होती है आप कभी भी 24 घंटे के अन्दर IMPS कर सकते है

4.UPI 

UPI का Full Form “Unified User Interface” है Friends आप UPI की मदद से कभी भी अपने Account से दुसरे Account में पैसे भेज सकते है  UPI का NCPI ने लागू किया था NCPI का Full Form National Payment Corporation Of India NCPI भारत में ATM Transction को देखता है

Friends आप UPI की मदद से प्रतिदिन या तो 10 Transction या 1 Lakh रूपए ही Send कर सकते है UPI के Charges की बात करें तो ये सबसे कम है 50 पैसा आप UPI के जरिये 24 घंटे में कभी भी पैसे भेज सकते है UPI Use करने के लिए आप Phone Pe Bhim UPI आदि का इस्तेमाल कर सकते है

Read Also :- Google Drive क्या है इसे कैसे Use करें ?

Read Also :- Google Cloud क्या है यह किस काम आता है ? 

Read Also :- Software क्या है Software कितने प्रकार के होते है ?

Conclusion :-

हम उम्मीद करते है कि NEFT RTGS IMPS और UPI क्या है ? 2021 की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading