Software क्या है Software कितने प्रकार के होते है ?

Hello Friends Tech Gyan In में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Software क्या है Software कितने प्रकार के होते है ?के बारे में बताएँगे

software-kya-hai

Friends आपने से बहुत से लोग Mobile Software और Computer Software का उपयोग जरुर करते होंगे kya आप जानते है कि ये Software क्या है और ये Software कितने प्रकार के होते है अगर आप इनके बारे में नही जानते है तो आप हमारे इस Post को अन्त तक जरुर पढ़ें

Friends हम आपको बताना चाहेंगे कि Software का Use हम किसी भी Electronic चीज को Control करने के लिए करते है लेकिन हमको ये पता नही होता है कि जो आप Electronic चीज इस्तेमाल कर रहे हो वो Software से चल रही है या फिर ऐसे ही

हर छोटी से छोटी और बड़ी Electronic चीज को चलने के लिए किसी न किसी Software का इस्तेमाल किया जाता है आप बिना Software के किसी भी Electronic चीज को चला नहीं सकते है आप हमारे Website को किसी न किसी Browser की मदद से Open कर पा रहे है और Browser भी एक Software है

आज इस Post में हम आपको Software क्या है Software कितने प्रकार के होते है के बारे में Step By Step बताएँगे अगर आप Software के बारे में Step By Step जानना चाहते है तो आप हमारी इस Post को अन्त तक जरुर पढ़ें और इस Post को अपने Friends के साथ भी Share करें

Software क्या है ?

Software बहुत से Programs का एक समूह होता है जो किसी भी Device को अपनी आवश्यकता अनुसार चलाने और उसे Control करने के लिए बनाया जाता है आप अपने Computer और Mobile को एक Software की मदद से Use कर पते है

Computer को Use करने के लिए Computer में Window नाम का Software Install किया जाता है Window Install होने के बाद ही आप अपने Computer को Use कर पाते है जिस प्रकार Computer में Internet Use करने के लिए आप उसमे Browser को Install करते है ठीक उसी प्रकार बाकी चीजों को Use करने के लिए आप उसमे अलग अलग Software install करते है

ठीक उसी प्रकार Mobile में भी एक Android नामक Software को Install करना होता है लेकिन Mobile में जो Software आता है उस Software को Mobile Compnies ही Install करके देती है क्योंकि Mobile में Software को Install करना बहुत कठिन होता है Computer के मुकाबले

Read Also :- APN क्या है Mobile में APN की Settings कैसे करें ? 

Read Also :- Server क्या है यह कैसे काम करता है ?

Read Also :- SSL Certificate क्या है यह कैसे काम करता है ?

Software कितने प्रकार के होते है ?

Friends अब आप सोच रहे होंगे कि Software भी अनेक प्रकार के होते होंगे क्योंकि Mobile और Computer तो Software अलग-अलग होता तो इस दुनिया में बहुत सारी Device होती है जिनमे Software का Use किया जाता है Friends Software मुख्य रूप से 3 प्रकार के होते है

  1. System Software 
  2. Application Software 
  3. Utility Software 

1.System Software 

System Software मुख्य रूप से आपके PC ,Computer और LapTop के लिए बनाये जाते है इन Software की मदद से आप अपने Computer LapTop और PC को अच्छी तरह से इस्तेमाल कर सकते है आप इन Software को अपने Computer में Install करके जो चाहे वो कर सकते है

मान लो आपको अपने Computer में Internet चलाना है तो आपको अपने Computer में एक Internet Browser को Install करना है Computer को Internet से Connect करके आप अपने Computer में Internet चला सकते है इसी तरह बाकी के कार्य करने के लिए अलग-अलग Software आते है जिन्हें आप अपने Computer में Install कर सकते है

2.Application Software 

Application Software का इस्तेमाल आपके Mobile Phone के लिए किया जाता है आप इस सभी Software को Mobile में Install करने के लिए आपको एक Store दिया जाता है आपको Simple Store को Open करना है और उस Software का नाम डालकर Search कर देना है आपके सामने Software आ जायेगा आप Software को Install कर सकते है

3.Utility Software 

Utility Softwares को Service Program के नाम से भी जाना जाता है ये एक प्रकार से एक Computer Software होते है इनको विशेष रूप से Computer Hardware Software और Operating System को व्यवस्थित करने के लिए किया जाता है

Utility Software एक Service Software होते है जो Computer को Repair करके उसकी कार्य क्षमता को बदने का काम करते है Computer में “Disk Defragmenter” “Antivirus Program” “Disk And File Recovery Program” “Storage Back Up Program” आदि है

Read Also :- Google Firebase क्या है यह किस काम आता है ?

Read Also :- Google Drive क्या है इसे कैसे Use करें ?

Read Also :- Google Cloud क्या है यह किस काम आता है ? 

Conclusion :-

हम उम्मीद करते है कि Software क्या है Software कितने प्रकार के होते है ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading