Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Top 5 Best WordPress SEO Plugins के बारे में बताएँगे
Friends जैसा कि आप सभी जानते है कि Website के लिए SEO कितना जरुरी होता है चाहे वो On Page SEO हो या फिर Off Page SEO बिना SEO के आप अपनी एक भी Post को Google में Rank नहीं करवा सकते है क्योंकि Google आपकी Website को SEO के हिसाब से Rank List Add करता है
आज इस Post में हम आपको WordPress के Top 5 Best SEO Plugins के बारे में बताने वाले है आपमें से कुछ तो ऐसे User होंगे जो इन Plugins का Use भी कर रहें होंगे अगर आप एक New WordPress Blogger है तो आपको हमारी इस Post को अन्त तक पढ़ना बेहद जरुरी है क्योंकि इस Post में आप Best SEO Plugins के बारे जानेगे
Top 5 Best WordPress SEO Plugin
इस Post में हम आपको जिन जिन Plugins के बारे में बताने वाले है उन Plugins के Pro Version और Free Version दोनों ही उपलब्ध और आप इन Plugins को इनके नाम पर Click करके Download भी कर सकते है तो आइये जानते है WordPress के Top 5 Best WordPress SEO Plugins के बारे में
1.Yoast SEO WordPress Plugin
यह WordPress SEO के लिए सबसे Best Free SEO Plugin है जिसका उपयोग आप WordPress SEO को सुधारने के लिए कर सकते हैं इसे आप WordPress के Plugin Store में जाकर Install और Activate कर सकते हैं Yoast SEO Plugin का उपयोग करके आप अपने WordPress Site में कई चीजें जोड़ सकते हैं जैसे कि
- आप अपनी Website को Google Search Consel Bing, Web Master आदि में Verify कर सकते है
- आप अपनी Website के Site Map को अपने हिसाब से Generate कर सकते है
- इस Plugin की मदद से अपनी Posts के URL को Redirects कर सकते है
- आप अपनी Website के लिए Best Robot.Txt और .htaccess File को Generate और Edit कर सकते है
- इस Plugin की मदद से आप अपनी Website के लिए RSS FEED Generate कर सकते है
Read Also :- Top 5 Best WordPress Security Plugins
Read Also :- Top 7 Free Web Hosting For Website-2021
Read Also :- Top 5 Cheap Premium Web Hosting-2021
2.All In One SEO
All In One SEO Pack Plugin को आप WordPress plugin Store पर जाकर भी Download कर सकते हैं यह Plugin Yoast SEO Plugin का Alternative है साथ ही साथ यह उपयोग करने में भी आसान है इसमें आपको Yoast WordPress SEO Plugin की तरह सारे Features उपयोग करने किए लिए मिलेंगे
3. WP Meta SEO
WP Meta SEO बहुत सी Useful Features और Functionalities के साथ आता है जो आपके Content को SEO Friendly बनाने में मदद करता है WP Meta SEO का Dashboard एक SEO Overview प्रदान करता है कि आपकी साइट SEO के लिए कैसी Optimize है
यह Permalinks, Meta Title, Meta Description, Wrongly Resized Images, Image Metadata, New Or Updated Content, Link Titles और 404 Error Pages के लिए Percentage Score Show करता है
- Bulk Edit SEO Link Title.
- Fix HTML Image Resizing In Content
- Bulk Edit Image File Name And Meta
- 404 Errors Redirect And Internal Broken Link Checker
- Generate XML And HTML Sitemaps
4.Rank Math
हाल ही में, MyThemeShop ने WordPress Users के लिए Brand New Rank Math SEO Plugin Launch की है आप इसे Free में Download कर सकते हैं यह आपकी Website Content को Optimize करने के लिए दर्जनों SEO Features की पेशकश करता है।
- Auto Canonical URLs
- Google Keyword Ranking
- Google Schema Rich Snippets Integrated
- Social Media Optimization
- More Website Verification Options
Read Also :- WordPress के 11 जरुरी Plugins
Read Also :- WordPress में PWA Service कैसे लगायें ?
Read Also :- Google Adsense Approval के लिए Tips
4.SEO Squirrly
Squirrly SEO NON-SEO Experts के लिए है जो यह सुनश्चित करने में मदद करता है कि आपकी Content Search Engines और Readers दोनों के लिए अच्छे से Optimize है या नहीं Squirrly SEO आपको SEO Friendly And Human-Friendly Content लिखने में मदद करता है
जब आप अपने Reader को Great Content Provide करते है तो आपकी Google Ranking Improve होती है।यह Plugin Neil Patel द्वारा Recommended भी किया गया है जो कि Kissmetrics and Crazy Egg के co-Founder है इसके अलावा Brian Dean और 100 से अधिक Content Marketing Experts द्वारा Recommend है
- Real-Time SEO Tips
- SEO Live Assistant – आप एक पेज को Multiple Keywords के लिए Optimize कर सकते है
- Keyword Research Tool
- Readability Check And Human-Friendly Optimization
- Duplicate Content से बचने के लिए Canonical URLs Set करता है
- User Roles And Permissions
Read Also :- WordPress Admin URL कैसे बदले ?
Read Also :- WordPress Doshboard Logo को कैसे बदलें ?
Read Also :- WordPress Website का Backup कैसे लें ?
Conclusion :-
आप इन सभी Plugins की मदद से अपनी WordPress Website के SEO को बढ़ा सकते है अगर आप भी एक WordPress Blogger है तो आप हमको Comment करके जरुर बताएं कि आप अपनी Website के SEO के लिए कौन सा SEO Plugin Use करते है
हम उम्मीद करते है कि आपको Top 5 Best WordPress SEO Plugin की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर इस Post से Related आपके मन में कोई सवाल है तो आपको हमको नीचे Comment Box के जरिये पूंछ सकते है
⭐⭐⭐⭐⭐