Top 5 Best WordPress Security Plugins

Hello Friends Tech Gyan In Hindi me आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Top 5 Best WordPress Security Plugins के बारे में बताएँगे

Best WordPress Security Plugins

Friends जैसा कि आप सभी जानते है कि WordPress सबसे लोकप्रिय CMS है आज कल ज्यादातर सभी Websites इसी पर बनती है क्योंकि इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है और ये User Friendly भी है इसलिए आज कल हर कोई WordPress पर अपनी Website को बना कर Publish कर देता है

जिस तरह WordPress Website बनाने के लिए लोकप्रिय है उसी तरह यह Hackers के बीचे भी लोकप्रिय बनता जा रहा है वैसे तो WordPress काफी Secure Platform है लेकिन फिर भी हजारों WordPress Website Hack हो रही है इसलिए आपको अपनी Website को Secure करना जरुरी है

इसलिए इस Post में हम आपको WordPress Website को Secure और Safe रखने के लिए हम आपको कुछ Plugins के बारे में बताने वाले है जिन्हें Install करके आप अपने WordPress Website को Safe कर सकते है ये Plugin Free और Pro दोनों Version में उपलब्ध है

1.JetPack 

JetPack WordPress का इस्तेमाल किया जाने वाला Plugin है अगर आपने इसके बारे में पहले कभी नहीं सुना तो Jetpack Plugin के बारे में जानना आपके लिए बहुत ज़रूरी है, इस Plugin में इतनी सारी सुबिधायें है जो हर एक WordPress Website के लिए ज़रूरी होती है

यह Plugin WordPress.com के जरिये बनाई गयी है Jetpack आपकी WordPress Website को होने वाले Spam से बचती है Jetpack Plugin में बहुत सारे Security Tools है जैसे की Protect Module जो आपकी Website पर Suspicious Activity को Blocck करता है

इसके आलावा ये Plugin आपकी Website को Brute Force Attack के भी बचाता है आप इस Plugin को Free और Paid दोनों Versions में इस्तेमाल कर सकते है अगर Jetpack के Paid Versions में आपको Malware Scanning, Scheduled Website Backups जैसे Extra Feature देखने को मिलते है

Read Also :- Website के Content को Copy होने से कैसे बचाएं ?

Read Also :- AMP क्या है अपने Blog में AMP कैसे Enable करें ?

Read Also :- Robots,txt kya है इसे Blog में कैसे Add करें ?

2.Sucari Security 

Sucuri Inc एक Popular और Global स्तर पर मान्यता प्राप्त Company है जो WordPress Website को Secure बनाने के लिए Software Provide करती हैं Sucuri Security Plugin के 400,000+ से अधिक Downloads के साथ यह WordPress Website Security की एक Top Plugin बन चुकी हैं

Sucuri Security Plugin  Free Versions और Paid Version में उपलब्ध है अगर इसके Free Version के Features की बात करें तो आपको  Blacklist, Monitoring ,Security, Notifications और Security Activity Auditing जैसे Advance Tool भी मिल जायेंगे

इसके फ्री Version में ही बहुत सारे ऐसे Feature हैं जो एक Normal Website के लिए काफी हैं अगर आप अपनी Website की Security को हर 12 घंटे में Scan करना चाहते हो तो  इसके लिए आपको इसकाPaid Version खरीदना पड़ेगा जिसके लिए आपको $17 Per Month Pay करके होंगे

3.iThemes Security

iThemes Security Plugin जो की पहले WP Security के नाम से जानी जाती थी iThemes Security Plugin 30 तरीको से आपकी Website को Secure करती हैं अगर हम iThemes Security की माने तो हर रोज़ 30 हज़ार WordPress Websites Weak Password ,Plugin Vulnerabilities और Obsolete Software की वजह से Hack हो रही हैं

iThemes Security Plugin WordPress Website को Hacker Attack और Weak Password से बचाती है | iThemes 2008 से WordPress के लिए Plugin और Theme Developed  कर रहा हैं iThemes Security Plugin Free Vesion और Pro Version में उपलब्ध है

हलाकि Basic Security Features आपको Free Version में मिल जायेंगे लेकिन अगर आप इसका Premium Version चाहते है तो उसके लिए आपको $80 per Year के हिसाब से Pay करना पड़ेगा इसमें आपको Ticket Support, One Year Of Plugin Updates, और आप इसको दो Websites में इस्तेमाल कर सकते हो

Read Also :- Blog में Push Notification कैसे Use करें ?

Read Also :- Top 7 Free Web Hosting  For Website-2021

Read Also :- Top 5 Cheap Premium Web Hosting-2021

4.Wordfence Security

Wordfence Security अपने Powerful Protection Tools के साथ One Of The Most Popular WordPress Security Plugin हैं यह Plugin दुनियाभर के 2 Million Webmasters के द्वारा इस्तेमाल की जा रही है, और हर रोज़ इसके साथ नए नए Users जुड़ रहे हैं WordPress की यह सबसे ज्यादा Ratting वाली Security Plugins है

Wordfence Security के भी Pro Version और Free Version उपलब्ध है इसका Free Version एक Smaller Websites के काफी हैं क्योकि इसमें वह सारे फ़ीचर आपको मिल जायेंगे जो एक Website की Security के लिए चाहिए हैं यह Plugin Malicious Traffic को Identifies करके उसको Block कर देती है

5.All In One WP Security & Firewall

अगर आपको Free  में वो सारे Feature चाहिए जो एक WordPress Website की Security के लिए ज़रूरी है तो वो Feature आपको All In One WP Security & Firewall Plugin Provide करता है जो आपको WordPress की Official Website पर आपको मिल जाएगी

अब तक यह दुनियां के 700,000+ Webmastars के द्वारा इस्तेमाल की जा चुकी हैं इस Plugin को इस प्रकार Designed  किया गया है की  जिनको Technical Knowledge के बारे में ज़्यादा जानकरी नहीं है वह भी इसका बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते है

अगर इसके Customer Support की बात करें तो यहाँ पर Without Any Premium Plan के Best Customer Support Service Provide की जाती है जो की आपको और कही नहीं मिलेगी All In One WP Security के Features को तीन भागो में Divide किया गया हैं Basic, Intermediate और Advanced

इस Plugin का मुख्य कार्य Protecting Your User Accounts, Blocking Forceful Attempts On Your Login, और Enhancing The User Registration Security मतलब ये आपकी Website को इतना Secure कर देता है जिससे कोई Hacker आपकी Website को Hack नहीं कर सकता

Read Also :- WordPress Admin URL कैसे बदले ?

Read Also :- WordPress Doshboard Logo को कैसे बदलें ?

Read Also :- WordPress Website का Backup कैसे लें ? 

Conclusion :-

आप इन सभी Plugins की मदद से अपनी WordPress Website को Secure और Safe कर सकते है अगर आप एक Blogger है और आपकी Website WordPress पर है जो हमें Comment करके जरुर बताएँगे कि आप अपनी Website को Secure करने के लिए कौन सा Security Plugin Use करते है

हम उम्मीद करते है कि आपको Top 5 Best WordPress Security Plugins की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर इस Post से Related आपके मन में कोई सवाल है तो आपको हमको नीचे Comment Box के जरिये पूंछ सकते है

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading