Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में आप Blog में Push Notification कैसे Use करें ? के बारे में जानेंगे
यदि आप एक Blogger है तो आप अपनी Post को अपने Readers तक पहुचाने के लिए आप अपनी Post को अपने Social Media Platform पर Share करते है जब User अपने Social Media पर आता है तो वो आपकी Post को देखता है तब वो आपकी Post को Read करता है लेकिन ये Process बहुत लम्बा है
लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लेकर आये है जिसकी मदद से आप अपने Readers को अपनी Post की Information Post होते ही दे सकते है ये तरीका Blogger और WordPress दोनों Users के लिए है अगर आप भी अपने Readers को अपनी Post की Information तुरन्त देना चाहते है तो ये Post आपके लिए ही है
इस Post में हम आपको Push Notification के बारे मे बताने वाले है Push Notification का Use करके आप अपने Blog में Traffic बढ़ा सकते है अगर आप अपने Blog में Push Notificatio का Use करते है तो जब भी आप कोई Post को Publish करेंगे तो Post करते ही आपकी Post का Notification आपके Readers के पास पहुंच जाता हैं
Push Notification क्या है ?
जब भी कोई YouTuber अपने Youtube Channel पर Video Post करता है और Video Publish करते ही उस Video की जानकारी उसके Subscriber तक पहुच जाती है उसी प्रकार जब भी आप अपने Blog पर जब भी कोई नई Post Publish करेंगे तो उसकी जानकारी आपके Readers तक पहुँच जाएगी
WordPress में Push Notification कैसे Use करें ?
अगर आपका Blog WordPress पर है और आप अपने WordPress Blog में Push Notification Use करना चाहते है तो नीचे दिए गए Steps को Follow करें
- सबसे पहले आपको One Singnal की Official Website पर आना है Signup पर Click करना है
- Email Section में आपको अपना Email डालना है Password Creat करना है सबसे नीचे अपने Blog का नाम डालना है और Creat Account पर Click कर देना है
- One Singnal की तरफ से आपके Email पर एक Confirmation Email भेजा जायेगा उसे आपको Confirm Account पर Click करना है
- इसके बाद आपको ऊपर अपनी Website का नाम डालना है और Web Push पर Click करके Next: Configure Your Platform पर Click कर देना है
- इसके बाद आपको WordPress Website Or Website Builder पर Click करना है WordPress को Select करना है
- इसके बाद आपको नीचे Site Name में आपको अपनी Website का नाम डालना है Site Url में आपको Website का Url डालना है और नीचे आपको अपना एक Logo Uplaod कर देना है और Save पर Click कर देना है
- ये Process पूरा होने के बाद आपको अपने WordPress Pannel में आना है और One Singnal Push Notification का Plugin Download करना है और Activet कर लेना है
- इसके बाद आपको Left Sidebar में One Singnal पर Click करना हैऔर यंहा पर आपको One Singnal की Website से मिली App id को App id में और REST Api key को REST Api key में Paste कर देना है
- इसके बाद आपको कुछ भी करने की जरुरत नहीं App Id और REST Api key डालने के बाद आपको नीचे Save पर Click कर देना है
इतना Process को पूरा करने के बाद आप अपनी WordPress Website में Push Notification को Setup कर सकते है और अपनी New Post को अपने Readers तक पंहुचा सकते है
Blogger में Push Notification कैसे Use करें ?
यदि आपकी Website Blogger पर है तो अपने Blogger Website में नही One Singnal Push Notification का उपयोग करके अपने Readers को अपनी New Post की जानकारी Post को Publish करते ही दे सकते है और अपनी Blogger Website पर Traffic को बढ़ा सकते है अगर आप भी अपनी Blogger Website में One Singnal का उपयोग करना चाहते है तो नीचे दिए Steps को Follow करें
- सबसे पहले आपको One Singnal की Official Website पर आना है Signup पर Click करना है
- Email Section में आपको अपना Email डालना है Password Creat करना है सबसे नीचे अपने Blog का नाम डालना है और Creat Account पर Click कर देना है
- One Singnal की तरफ से आपके Email पर एक Confirmation Email भेजा जायेगा उसे आपको Confirm Account पर Click करना है
- इसके बाद आपको ऊपर अपनी Blogger Website का नाम डालना है और नीचे Web Push पर Tick करके Next: Configure Your Platform पर Click कर देना है
- इसके बाद आपको WordPress Website Or Website Builder पर Click करना है Blogger को Select करना है
- इसके बाद आपको नीचे Site Name में आपको अपनी Blogger Website का नाम डालना है Site Url में आपको Blogger Website का Url डालना है Logo Uplaod करना है थोडा नीचे आने पर आपको अपना एक Lable Creat करना है और सबसे नीचे Save पर Click कर देना है
- इसके बाद आपको Code को Copy करना है और अपने Blogger Account में Login होना है
- Login होने के बाद आपको Theme में जाना है और Customise पर Click करके Edit HTML पर Click करना है
- अब आपको अपने Keyboard में Ctrl+F Type करना है और <head> Search करना है और Enter Press करना है
- इसके बाद आपको उस Code को Copy कर देना है और Save पर Click कर देना है
जब भी आप WordPress या Blogger से कोई New Post करेंगे तो उसका Notification आपके Users को पहुँच जायेगा
Read Also :- Blogger में Powered By Blogger कैसे हटायें ?
Read Also :- अपनी Website के Content को Copy होने से कैसे बचायें ?
Read Also :- Robots.txt File क्या है इसे Blog में कैसे Add करें ?
Note :-
आपकी New Post का Notification आपके Users को तभी जायेगा जब आपका Readers आपकी Website के Notification को Allow करेगा अगर वो Allow पर Click नहीं करेगा तो उसके पास Notification नहीं जायेगा
Conclusion:-
तो इस तरह से आप अपनी WordPress Website और Blogger Website में Push Notificatio का उपयोग करके अपने Readers को अपनी Latest Post की जानकारी Post होते ही दे सकते है और अपनी Website पर ज्यादा से ज्यादा Traffic Gain कर सकते है
हम उम्मीद करते है कि आपको Blog में Push Notification कैसे Use करें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में पूंछ सकते है
Thanks for sharing this use information.
हमारे Blog पर आपका बहुत-बहुत स्वागत है आप इसी तरह से हमारे Blog पर आते रहिये और हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ाते रहिये