Window 10 Best Tips & Tricks-2021

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस पोस्ट में हम आपको Window 10 Best Tips & Tricks-2021 के बारे बताएँगे

Window Tips Tricks

Friends आप तो सभी जानते है कि Mobile Os में Google का Android और Computer और LapTops के लिए Microsoft का Window बहुत Famous है जैसा कि आप जानते है कि पूरी दुनिया में Android Mobiles का Use सबसे ज्यादा Use होता है

वहीँ अगर आप Computer और LapTop में चलने वाले Os कि बात करें तो Microsoft का Window पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा Use किया जाता है क्योंकि ये Affordable Price में आपको मिल जाता है वहीँ अगर आप MacOs कि बात करें तो ये बहुत महँगा है

वहीँ अगर हम Window की बात करें तो ये किसी भी Compny के किसी भी LapTop और Computer में बड़ी आसानी से Run हो जाती है लेकिन अगर हम MacOs कि बात करें तो ये Only Apple के LapTops और Computers में ही Run होती है

इस Post में हम आपको Window 10 कुछ Tips & Tricks को आपके साथ Share करने वाले है क्योंकि जब से Microsoft से Window 10 को Launch किया है जब से कोई Update Version Launch नहीं किया है लेकिन Microsoft हमेशा इसको Update करता रहता है

1.Split Screen 

Friends आपने अपने Mobile में Split Screen को जरुर Use किया होगा Split Screen कि मदद से आप 2 Windows को 1 Screen पर बड़ी आसानी से Use कर पाते है अगर हम Computer और LapTop की बात करें तो आप इसे बड़ी आसानी से Use कर कयेंगे

  1. सबसे पहले आपको अपने Computer के KeyBoard की मदद से “Window+Arrow” Keys को एक साथ दबाना है
  2. इसके बाद आपके सामने एक PopUp Open हो जायेगा अब आपको अपनी Split Screens को चुनना है

2.Emoji 

अगर आप कोई Microsoft कि File बना रहें है और आपको ऊसमे Imoji की जरुरत है तो इसके लिए आप उस Imoji को Google से Search करके Copy करके Paste करेंगे या किसी Emoji Software को Download करके Use करें लेकिन आज इस Post में हम आप एक ShortCut बताने वाले है

  1. Emoji Use करने के लिए आपको अपनी उस File को Open करना है जिसमे आप Emoji Use करना चाहते है
  2. अब आप अपने KeyBoard की मदद से “Window+.” Buttons को एक साथ दबाना है और आपके सामने एक Emoji Box Open हो जायेगा
  3. लेकिन ये Feature Window के Latest Version के साथ Avaible है अगर आप Emojis को ज्यादा Use करते है तो आपको अपनी Window 10 को Latest Version में Update कर लेना चाहिए

3.Multiple Copies 

Friends अगर आप अपने लिए कोई Project बना रहें है और इसके लिए आपको एक से ज्यादा Websites पर जाना पड़ता है और वहाँ से Data को Copy करना होता है और अपने File में Paste करना होता है बार-बार Copy Paste करने से आपका बहुत Time बर्बाद हो जाता है

लेकिन आज हम आपको एक ऐसी Trick के बारे बताने वाले है जिसकी मदद से आप Copy की सभी Files को एक जगह Paste कर पायेंगे मान लो आपने Wikipedia से कुछ Copy किया और कुछ अन्य Website से तो आपको अफ्ले Wikipedia की Copy की Text को किसी दूसरी जगह Paste करना पड़ेगा

लेकिन आप इस Tricks की मदद से एक साथ कितनी भी Files या Text को Copy करके उनको One By One Paste कर पायेगे

  1. सबसे पहले आपको अपनी सभी Websites को Open करना है और सभी Websites में से किसी Text या File को Copy करना है
  2. इससे बाद आपको “Window+V” Buttons को एक साथ दबाना है और One By One सबको Paste कर लेना है

Read Also :- 10 Best Command Prompt Tricks

Read Also :- Computer में HardDisk Partition कैसे करें ?

Read Also :- Computer मे से Virus को कैसे Delete करें ?

4.Create New Desktop 

Friends Window का ये Feature बहुत कमाल का है आप इस Feature का उपयोग आप एक साथ बहुत सारे Application पर Work करने के लिए कर सकते है इस Tricks के मदद से आप अपने लिए एक New Fresh Desktop Create कर पायेगे और और बड़ी आसानी से पुराने Desktop से नये Desktop पर Switch कर पायेंगे

  1. सबसे पहले आपको अपने Computer में आपको एक से ज्यादा Apps और Softwares को Open करना है
  2. इसके बाद आपको “Window+Tab” Keys को एक साथ Press करना है जब आप इन Keys को एक साथ Press करेंगे तो आपके Computer Screen पर एक New Fresh Window Open हो जाएगी
  3. इसके बाद आपको अपनी इस Window पर भी कुछ Apps को Open करना है
  4. अब आपके सामने 2 Desktop Create हो गए है अब आप अपने हिसाब से किसी भी DeskTop में Switch कर पायेंगे
  5. Switch करने के लिए आपको आपको “Ctrl+Window+Left/Right Arrow Key” को Press करेंगे तो आप एक से दुसरे DeskTop में Switch कर पायेंगे आप जितने भी Desktop Create करेंगे उन सब पर आपकी Apps और Software आपको Open ही मिलेंगे
  6. अगर आप अपने Current Desktop को छोड़कर बाकी के सभी DeskTop को Close करने के लिए आप “Ctrl+Window+F4” Key को दबाना है और आपके Current Desktop को छोड़कर बाकी से सभी DeskTop Close हो जायेंगे

5.Video Editor 

Friends अगर आपको छोटी-मोटी कोई Video Edit करनी है तो आप इसके लिए कोई Software को Download करने की कोई जरुरत नहीं है Window 10 में आपको ये Feature दिया गया है जिसकी मदद से से आप छोटी-मोटी Video को बड़ी आसानी से Edit कर पायेंगे

  1. Videos Editor को Use करने के लिए आपको अपने Computer के Search Baar में “Video Editor” को Search करना है और Open कर लेना है
  2. Window 10 के Editor बहुत Simple और बहुत आसान है आप इसको बड़ी आसानी से Use कर सकते है

6.SnapShot या Screen Shot 

वैसे तो Window 10 में Screen Shot लेने के लिए बहुत से Command है लेकिन हम आपके लिए एक New Command लेकर आये है जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से Screen Shot या SnapShot ले सकते है इस Command का Use करके आप अपने Friends के सामने अपने Computer हीरो बन सकते है

  1. आपको जिस Window या Screen का SnapShot या Screen Shot लेना है उसे Open करें
  2. इससे बाद आपको अपने KeyBoard की मदद से “Window+Shift+S” को एक साथ दबाना है
  3. अब आपके सामने एक Window Open हो जाएगी अब आपको अपने Mouse की मदद से जितनी Screen को SnapShot लेना है उसे Select करके छोड़ देना है आपका SnapShot Save हो जायेगा
  4. इस Command से लिए गए सभी SnapShot को आप “Window+V” को Type करके देख सकते है

Read Also :- Computer और LapTop में ScreenShot कैसे लें ?

Read Also :- Computer में से Password कैसे हटायें ?

Read Also :- Computer को Fast कैसे करें ?

7.Reading Mode (Night Light)

हाँ Friends Reading Mode अब आपको Mobiles के साथ-साथ आपके Computer में भी देखने को मिलेगा लेकिन ये Feature आपको Window के Latest Version में देखने को मिलता है आप Reading Mode को Mobile कि तरह Schedule भी कर सकते है

  1. सबसे पहले आपको अपने Computer में Search Baar में “Night Light” को Search करके Open कर लेना है
  2. इसके बाद आप इस Night Light या Reading Mode को अपने हिसाब से Set कर सकते है

8.Taskbar Shortcut 

अगर आपने अपने Taskbar में एक से ज्यादा Apps या Softwares को रखा है तो आप इस Command की मदद से आप जिस App या Software को Open करना चाहते है उस पर Click किये उसको Open कर सकते है वो भी बड़ी आसानी से

  1. सबसे पहले आपको अपने KeyBoard की मदद से Window के साथ उस Number को Type करना है जिस Number पर वो App या Software है
  2. मान लो आपने अपने TaskBaar में 5 Softwares को Pin कर रखा है और 3 Number पर MsWord है तो आपको MsWord को Open करके के लिए “Window+3” Press करना होगा

जब आप Window+3 Press करेंगे तो आपका MsWord Open हो जायेगा इसी तरह से आप दूसरी Apps या Softwares को Open कर पायेंगे

9.Step Recorder 

अगर आपके किसी Friends को कोई परेशानी आ गयी है और आप उसको Phone पर बता रहे है कि ये करो वो करो आपके पास कोई अच्छा Internet भी नहीं है जिसकी मदद से आप बता सकें तो आप Window के इस Feature की मदद से बड़ी आसानी से बता सकते है

  1. सबसे पहले आपको अपने Computer के Search बार में “Step Recorder” को Open करना है
  2. इसके बाद आपके सामने एक Window Open हो जाएगी आपको Simple इसको “Start” कर देना है
  3. इसके बाद आपके Friends को जो Problem है उसका Solution को Steps को Recorder कर सकते है

Step Recorder के जरिये Record किये गए Steps को आप अपने Friends के साथ Share कर सकते है

10.Magnifier 

Magnifier Window से बहुत से लोग परचित होंगे ज्यादातर Magnifier Window का Use Ms Paint में किया जाता है लेकिन आप इस Magnifier का उपयोग MsWord,PowerPoint आदि में कर सकते है आप Magnifier की मदद से किसी Text को बड़ा करके भी देख सकते है

  1. सबसे पहले आपको अपने KeyBoard में “Window+Numeric+ Key” को दबाना है
  2. अब आप किसी भी File को Open करके उसके Text को बड़ा करके Read कर सकते है

आप इन सभी Tips & Tricks का उपयोग करके अपने काम को थोडा आसान और थोडा जल्दी कर सकते है और तो और आप इन Tips का Use करके अपने Friends के सामने Computer का Professsor भी साबित कर सकते है

Read Also :- SMPS क्या है यह कैसे काम करता है ?

Read Also :- Computer को Fast कैसे करें ?

Read Also:- ZipFile क्या है ZipFile कैसे बनायें ?

Conclusion :-

इस Post में हमने आपको Window 10 Best Tips & Tricks-2021 के बारे में बताया है आप अपने Computer और LapTop में Use करके थोडा Smart बन सकते है

हम उम्मीद करते है कि आपको Window 10 Best Tips & Tricks-2021 की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर इस Post से Related आपके मन में कोई सवाल है तो आपको हमको नीचे Comment Box के जरिये पूंछ सकते है

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading