Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको WordPress Blog का Loading Time कम कैसे करें के बारे में बताएँगे
Hello अगर आपकी भी Website WordPress पर है और आप उसकी Speed को लेकर चिंतित है तो अब आपको चिंता करने की कोई बात नहीं क्योंकि आज हम इस Post के जरिये हम आपको WordPress Blog का Loading Time कम कैसे करें और Speed कैसे बढ़ाएं इसके बारे में बताने वाले है
अगर आपके WordPress Blog की Speed कम है ओर उसे Load होने में Time लग रहा है तो आपकी Website की Ranking सभी Search Engines में गिर जाएगी जब आपकी Website की Ranking गिर जाएगी तो आपकी Website में Traffic भी कम आएगा इसलिए आपकी Website की Speed से ही Traffic आता है
Read Also :- किसी भी SIM का Mobile Number कैसे पता करें ?
Read Also :- Google Play Store 6 Best Tips & Tricks
Read Also :- Website को Hack होने से कैसे बचायें ?
इस Post के जरिये हम आपको WordPress Blog का Loading Time कम कैसे करें ? के बारे बताएँगे क्योंकि जब आपकी Website का Loading Time कम होगा तो आपकी Website की Ranking ओर Speed अपने आप ही बढ़ जाएगी इसलिए आपको अपनी Website की Speed पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए
WordPress Blog का Loading Time कम कैसे करें ?
1.DNS Provider का सही चुनाव
आपको किसी ऐसे DNS Provider का चुनाव करना चाहिए जिसका DNS (Domain Name Server ) Response Time बहुत कम हो क्योंकि यदि Domain Name आपके Site के IP पर Point Hone में ज्यादा समय लगा देगा तो आप बाकि चीजों की Speed का ख्याल छोड़ दीजिये DNS का Response Time कम से कम 100 ms बेहतर है
2.WebHosting का सही चुनाव
ज्यादातर आपकी Website की Speed आपकी Web Hosting पर Depend करती है क्योंकि अगर आपकी Web Hosting का Response Time 200 ms से कम है तो आपकी Website की Speeed अच्छी होने वाली है इसलिए आपको Best Web Hosting का चुनाव करना चाहिए
3.सही Theme का चुनाव
आपको अपने Blog के लिए एक ऐसी Theme का चुनाव करना चाहिए जो Load होने में ज्यादा Time न ले क्योंकि Theme भी आपके Blog की Speed बढ़ाने में बहुत ज्यादा मायने रखता है अगर आप हमारी माने तो Free Theme में WordPress की Twenty-Twenty बहुत बढ़िया है
ओर वहीँ अगर Paid Theme बात करें तो Generate Press Premium ,Divi ,Genesis ओर Newspaper 11 Themes की हमारी Recommendation है
4.सही Plugins का चुनाव
आपको अपनी Website पर ऐसे Plunins को Install करना चाहिए जो अपनी Processing के दौरान ज्यादा Time न लेते हों बहुत से ऐसे Plugin होते है जो Work तो बढ़िया करते है लेकिन वो आपकी Website के Loading Time को बढ़ा देते है इससे आपकी Website की Speed कम हो जाती है
5.Image Compression
आपको अपने Blog की Speed बढ़ाने के लिए आपको अपने Images की Size को कम करने के लिए Image Compression Plugin का उपयोग करना चाहिए ये Plugin आपकी जरिये Upload किये गए Images के Size को कम कर देता है ओर Image की Quality भी कम नहीं होती है
Read Also :- WordPress Post की Fast Indexing के लिए Ping List
Read Also :- WordPress Website पर Free SSL Certificate कैसे Install करें ?
Read Also :- Backlinks क्या है Backlinks कैसे बनायें ?
वैसे तो आपको Image का Size कम करने के लिए बहुत से Plugin मिल जायेंगे लेकिन अगर आप हमारी बात करें तो हम आपको Wp-Smush नामक Plugin को Suggest करते है क्योंकि ये Plugin आपके Image की Quality को कम किये बिना आपके Image का Size कम कर देता है
6.Caching करना
जब भी आपकी Website पर आया Reader आपके Blog का कोई भी Page या Post को Open करता है तो उस Particular Post के पीछे की Php Scripts आपका Server अपने Resources को Use करके Process करता है और फिर आपके Readers को Display करता है और इस Process में काफी Time लगता है
Caching करने से आपके WordPress Blog के सारे Pages और Post Cached Statics HTML Files के रूप में आपके Server में Store हो जाती है और जब भी कोई Reader आपके Website पर किसी भी Post या Page को Open करता है तो उनको वही Static HTML Files Serve की जाती है
Caching के लिए आप Wp-Super Cache ,W3 Total Cache ,Light Speed Cache ,Swift Performance Lite ओर Nitro Pack आदि का Use कर सकते है ये सभी Plugin आपको WordPress के Plugin Store में आपको मिल जायेंगे आप इनको वंहा से Download करके अपने हिसाब से Choose कर सकते है
Read Also :- SSL Certificate क्या है यह कैसे काम करते है ?
Read Also :- 10 Best Google Chrome Tips & Tricks
Read Also :- Google Account कैसे Delete करें ?
Conclusion :-
इस Post में हमने आपको WordPress Blog का Loading Time कम कैसे करें ? के बारे में बताया है इस Post में हमने आपको WordPress Blog का Loading Time कम करने के कई तरीके बताये है आप इन सभी तरीकों का उपयोग करके अपने WordPress Website की Speed बढ़ा सकते है
हम उम्मीद करते है कि आपको WordPress Blog का Loading Time कम कैसे करें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें