Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको WordPress में Plugin कैसे Install करें ? 2021 के बारे में बताएँगे
Friends आज इस Post में हम आपको WordPress में Plugin Install करने के 3 आसान तरीकों के बारे में बताने वाले है ज्यादातर Blogger WordPress में 2 तरीकों के बारे में ही जानते है लेकिन आज इस Post में हम आपको 3 आसान तरीकों के बारे में बताएँगे
Friends अगर आप एक Blogger है तो आपको कुछ अलग करना पसंद है तो इस Post में हम आपको Plugin Install करने 3 अलग-अलग तरीकों के बारे में बताने वाले है जिनकी मदद से आप अपने आप को एक Pro Bloggers की List Add करने लगोगे तो आइये जानते है इन 3 आसान तरीकों के बारे में
Read Also :- Domain Authority और Page Authority क्या है ?
Read Also :- Bounce Rate क्या है इसे कैसे कम करें ?
Read Also :- 2021 में Free Website कैसे बनायें ?
WordPress में Plugin कैसे Install करें ? 2021
Trick 1
- Friends सबसे पहले आपको अपने WordPress Dashboard में Login होना है और “Plugin” पर Click करना है
- इसके बाद आपको “Add New” पर Click करके आप Plugin Store से किसी भी Plugin को Install कर सकते है
Trick 2
Friends इस Trick में आपके पास पहले ही एक Plugin होता है जिसे आपको Upload करना होता है उस Plugin को किस तरह Upload करते है आइये जानते है
- Friends सबसे पहले आपको अपने WordPress Dashboard में Login होना है और “Plugin” पर Click करना है
- इसके बाद आपको “Add New” पर Click करके ऊपर “Upload Plugin” पर Click करना है
- अब आपको “Choose File” पर Click करके अपने Plugin को Select करना है और “Install Now” पर Click कर देना है
- Plugin Upload होने के बाद आपको अपने Plugin को “Activet” कर लेना है
Trick 3
Friends इस Trick में भी आपके पास पहले ही एक Plugin होता है जिसे आपको अपने Hosting में Upload करना होता है Plugin को किस तरह Hosting Upload करते है आइये जानते है
- सबसे पहले आपको अपने “Cpannel” में Login होकर अपने “File Manager” को Open करना है
- इसके बाद आपको “Public _Html Folder” पर Click करके “Wp-Content” पर Click करना है
- अब आपको “Plugin” पर Click करना है
- इसके बाद आपको अपने “Plugin” की Zip File को यहाँ पर Upload कर देना है
- अब आपको Folder को Refresh करना है और अपने Plugin की Zip File पर पर Single Click करके Plugin को “Extract” कर देना है और Plugin की Zip File को Delete कर देना है
- इसके बाद आपको अपने WordPress Dashboard में आना है और Appearance में आकर अपनी Plugin को Activet कर लेना है
Read Also :- WordPress Website का Backup कैसे लें ?
Read Also :- WordPress में Theme कैसे Install करें ? 2021
Read Also :- WordPress Theme को कैसे Scan करें ? 2021
Conclusion :-
हम उम्मीद करते है कि आपको WordPress में Plugin कैसे Install करें ? 2021 की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर इस Post से Related आपके मन में कोई सवाल है तो आपको हमको नीचे Comment Box के जरिये पूंछ सकते है