10 Best Command Prompt Tricks

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको 10 Best Command Prompt Tricks के बारे में हिंदी में बताएँगे

10-best-command-prompt

Hello Friends आपमें में सभी लोगो ने ज्यादातर Command Prompt को जरुर Use किया होगा और Command Prompt को कभी-कभी हम भी Use करते है क्योंकि Command Prompt में कुछ ऐसी चीजें है जो हमको बहुत पसंद आ गयी है

आज इस Post में हम आपको Command Prompt की 10 ऐसी Tricks को आपके साथ Share करने वाले है जिनकी मदद से आप Fancy बनने के साथ-साथ आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा अगर आप भी इन Tricks के बारे में जानना चाहते है तो आप हमारे इस Post को अन्त तक जरुर पढ़ें

1.Change Colour 

जब भी आप अपने Command Prompt को Open करते है तो आपको वही पुराना Tipical Colour देखने को मिलता है Black Background और White Text Colour लेकिन आप इस Command की मदद से आप Text का Colour Change कर सकते है

  1. सबसे पहले आपको अपने “Command Prompt” को Open करना है और उसमे “Help Color” Type करके “Enter” करना है करना है
  2. अब आपके सामने Colours के Code आपके सामने आ गए होगे आपको जो भी Colour चाहिए आप उस Colour का Code Type करके “Enter” करते ही आपके Command Prompt का Colour Change हो जायेगा
  3. मान लो आपको अपने Command Prompt के Text का Colour Green करना है तो आपको “Color” लिखकर Green Colour का Code “2” Type करके Enter करना है इतना करते ही आपके Command Prompt के Text का Colour Green हो जायेगा आप Green की जगह और किसी Colour Code डाल सकते है

2.Changing The Prompt

Friends जब भी आप अपने Command Prompt को Open करते है तो वहाँ पर आपको “C:\Users\hp>” लिखा मिलता है आप C:\Users\hp> की जगह कुछ आसान सी Commands को Follow करके अपना मनपसंद Name या अपना Name भी डाल सकते है

  1. आपको अपने “Command Prompt” को Open करके “Help Prompt” Type करके “Enter” करना है
  2. अब आपके सामने Prompt Command को Use करने के लिए कुछ Helps आ जायेंगे आप इनका इस्तेमाल कर सकते है
  3. अब आपको “Prompt” लिखकर अपना मनपसंद Name Type करना है और ऊपर दिए गए Codes में से कोई एक Code Type करके “Enter” दबाना है
  4. मान लो आपको “C:\Users\hp>” की जगह आपको techgyaninhindi> लिखना है तो आपको अपने Command Prompt में “Help Promt” लिखकर Type करके “Enter” करना है इसके बाद आपको Prompt लिखकर “techgyaninhindi” लिखने के बाद आपको “$G” Type करके Enter करके ही आपका Prompt Name Change हो जायेगा

Read Also :- Computer मे से Virus को कैसे Delete करें ?

Read Also :- Computer को Fast कैसे करें ?

3.Changing The Title 

अगर आप अपने Command Prompt का Title Change करना चाहते है तो आप कुछ आसान से Command को Use करके आप अपने Command Prompt का Title Change कर सकते है क्योकि Command Prompt का Title आपको Command Prompt देखने को ही मिलता है

  1. आपको अपने “Command Prompt” को Open करके “Title” लिखने के बाद अपना मनपसंद Name Type करे “Enter” दबाना है इतना करते ही आपके Command Prompt का Title Change हो जायेगा
  2. जैसे कि आपको अपने Command Prompt का Title technicalganesh करना है तो आपको अपने Command Prompt को Open करके “Title” लिखने के बाद आपको technicalganesh लिखकर “Enter” दबाते ही आपके Command Prompt का Name technicalganesh हो जायेगा

4.Watch Stars Wars Movie 

अगर आप अपने Command Prompt में Stars Wars Movie को देखना चाहते है तो आप कुछ Simple से Steps को Follow करके आप अपने Command Prompt में Stars Wars Movie को देख सकते है

  1. आपको अपने Command Prompt को Open करके “telnet towel.blinken.nl.” Type करके “Enter” दबाने के थोड़ी देर बाद आपके Command Prompt में Stars Wars Movie Play हो जाएगी

अगर आपके Command Prompt में कोई Error आता है तो आप इसको Fix करके Star Wars Movie को देख पाएंगे

  1. Error को Fix करने के लिए आपको अपने “Control Pannel” को Open करके “Uninstall a Program” पर Click करना है
  2. अब आपको Left Side में ऊपर “Turn Windows Features On Or Off” पर Click करना है
  3. इसके बाद आपको नीचे आना है और “Telnet Client” को Tick करके “Ok” कर देना है
  4. इसके बाद आपको अपने Command Prompt को बंद करके दोबारा से Open करना है और “telnet towel.blinken.nl.” Command को Run करना है आपकी Stars Movie Command Prompt में Play हो जाएगी

Read Also :- Computer से Files को Permanently Delete कैसे करें ?

Read Also :-  Computer को Fast कैसे करें ?

Read Also :- Computer Folder पर Password कैसे लगायें ?

5.Hide Your Personal Folder 

अगर आप अपने Computer में Software या किसी .Txt file के बिना किसी Software को Hide करना चाहते है तो आप ये भी आप कुछ Commands को Follow करके कर सकते है

  1. आपको अपने Command Prompt को Open करके “Attrib +h +s +r” के बाद आपको अपने Folder का नाम लिखकर “Enter” Type कर देना है

जैसे ही आप इन Commands को Follow करेंगे तो आपका Folder Hide हो जायेगा

  1. मान लो आपको Ganesh Name के Folder को Hide करना है तो आपको अपने Command Prompt में “Attrib +h +s +r Ganesh” Type करने के बाद Enter दबाते ही आपका Folder Hide हो जायेगा
  2. अगर आप इस Folder को दोबारा देखना चाहते है तो आपको “Attrib -h -s -r Ganesh” Type करके Enter दबाने से आपका Folder वापस आ जायेगा

6.Copy Command Prompt Command 

अगर आप अपने किसी Command के OutPut को अपने Clip Board में Copy करना चाहते है तो आप ये एक छोटी से Command के जरिये कर सकते है आप इस Command के जरिये आप Command Prompt की किसी भी Command के OutPut को Copy कर सकते है

  1. आपको अपने Command Prompt में किसी एक Command को Run करना है और Run करने के बाद आपको “| Clip” Type करके “Enter” करना है
  2. इसके बाद आपको अपने Notepad को Open करने “Ctrl+V” Press करना है

इतना करते ही आपकी Command आपके Notepad में Paste हो जाएगी

  1. जैसे कि हमने अपने Computer में “dir” Command को Run किया हुआ है और आप इस Command के OutPut को अपने Notepad में Paste करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने Command Prompt में “Dir” Command को Run करना है
  2. इसके बाद आपको “| Clip” Type करना है और अपने NotePad को Open करके “Ctrl+V” Press करते ही आपकी Command NotePad में Paste हो जाएगी

7.View Command History 

अगर आप अपने Command Prompt की History को देखना चाहते है कि अब तक आपने Command Prompt में कितने Command चला रखे है तो आप इस Command के जरिये आप अपने सारी Commands को देख सकते है

  1. अपने Command Prompt की History को देखने के लिए आपको अपने Command Prompt को Open करना है
  2. इसके बाद आपको अपने Keyboard की मदद से F7 Press करना है

जब आप इस Command को Follow करेंगे तो आपके Command Prompt की History आपको दिखने लगेगी

8.Creat Reserved Name Folder 

आप अपने Command Prompt की मदद से Reserved Name Folder बड़ी आसानी से बना सकते है जैसे कि आपको CON, PRN, AUX, NUL, COM1, COM2, COM3, COM4, COM5, COM6, COM7, COM8, COM9, LPT1, LPT2, LPT3, LPT4, LPT5, LPT6, LPT7, LPT8, और LPT9 Name से बनाने है

आप इन Folders को अपने Mouse से Right Click करके नहीं बना पाएंगे क्योंकि ये Folders Window को Allow नहीं है लेकिन आप Command Prompt की मदद से इन सब Folders को बड़ी आसानी से बना सकते है

  1. आपको अपने Command Prompt को Open करके “MD” लिखकर अपने “Reserved Folder” का Name Type करना है

जब आप इस Command को Follow करेंगे तो आपको Reserved Name का Folder Creat हो जायेगा

  1. मान लो आपको अपने Computer में “COM2” Name का Folder बनाना है तो आपको अपने Command Prompt को Open करना है
  2. इसके बाद आपको “MD COM2” लिखकर Type करते ही आपको Folder Creat हो जायेगा

9.View Installed Programs 

अगर आप Command Prompt की मदद से अपने Computer में सभी Installed Programs को देखना चाहते है तो आप ये भी एक Command के जरिये कर सकते है

  1. आपको अपने Command Prompt को Open करके “WMIC Product Get Name” Type करके “Enter” दबाना है
  2. थोड़ी देर बाद आपके सामने आपके Computer में Installed Programs की List आपके सामने आ जाएगी

10.Show Running Application 

अगर आप अपने Computer की सभी Running Applications को जानना चाहते है तो ये आप Command Prompt की मदद से बड़ी आसानी से जान सकते है

  1. आपको अपने Command Prompt को Open करके “TaskList” Type करके “Enter” Press करना है

जब आप इस Command को Run करेंगे तो आपके सामने आपके Computer की सभी Running Application आ जाएगी

Read Also :- Computer से Delete Data को कैसे Recover करें ?

Read Also :- Window Defender क्या है इस को कैसे Activet करें ?

Read Also :- Pendrive को Bootable कैसे बनायें ?

Conclusion:-

इस तरह से आप अपने में इन Command Prompt की मदद से अपने Friends को चौंका सकते है और साथ ही साथ अपनी Computer की Knowledge को भी बढ़ा सकते है अगर आपका कोई भी Freind Computer की पढाई कर रहा है तो आप हमारी इस Post उनके साथ के साथ जरुर Share करें

हम उम्मीद करते है कि आपको 10 Best Command Prompt Tricks की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends,Family और Relatives के साथ Share करके आप हमारा और हमारी Tech Gyan In Hindi Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूंछें

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading