Domain Authority और Page Authority क्या है ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Domain Authority और Page Authority क्या है ? के बारे में हिंदी में बताएँगे

Domain Authority Page Authority

Internet पर हर दिन हजारो नए-नए Website बनते है और इन Websites को बनाने वाले वाले दिन रात कोशिश करते है कि किसी न किसी तरह उनकी Website लोगों के सामने आ जाये और वो लोगो के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाये धीरे-धीरे Blogger नए-नए तरीकों के जरिये आगे बढ़ाते रहते है

सभी Bloggers को SEO के बारे में और उससे सभी Terms के बारे में पता होता जैसे कि Backlinks,On Page Seo और Off Page SEO आदि के इस्तेमाल से वो अपनी Website को Google में अच्छी Rank पर ला सकते है Google में Website की जितनी अच्छी Ranking होगी उतना अच्छा Traffic और उतनी ही अच्छी कमाई होगी

SEO के बहुत सारे ऐसे Terms है जो आपको Website को Rank दिलाने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है उनमे से Domain Authority और Page Authority हैं इनके बारे में बहुत से लोगो को नहीं पता होता है और ये Blog के बहुत जरुरी है इस Post के जरिये हम आपको Domain Authority और Page Authority के बारे में विस्तार से बताने वाले है

Read Also:- CPC,CTR,CPM,CPA,PPC और CPL क्या है ?

Read Also:- Blog में Guest Post Feature कैसे Add करें ?

Domain Authority क्या है ?

Domain Authority को हम सरल भाषा मे “DA” भी कहते है ये Search Engine Ranking का एक Score होता है जिसे Moz Compny के जरिये विकसित किया गया है इसका उद्देश्य हर Website को 1 से लेकर 100 तक Ratting देना है आपका Website का जितना अच्छा DA होगा उतनी अच्छी Ranking आपको Search Engine में मिलेगी

हर Website का DA अलग-अलग होता है अगर आपने अपना नया Blog शुरू किया है तो आपके Blog का DA कुछ दिन बाद 1 से लेकर 20 तक हो सकता हैआपका Blog जितना पुराना होता जायेगा आपके Blog का DA धीरे-धीरे बढ़ता जायेगा और जितना अच्छा DA होता उतना Organic Traffic आएगा

Page  Authority क्या है ?

Page Authority को सरल भाषा में “PA” भी कहते है और PA को भी Moz के जरिये विकसित लिया गया है PA आपकी Website के किसी एक Page की Ranking किस Number पर है और आपकी Website के Page जितनी Ranking में होगें उतना ही अच्छा आपकी Website का PA होगा

अब तक तो आप Page Authority और Domain Authority क्या है के बारे में अच्छे से जान गए होंगे अब बात आती है इनको कैसे Check करते है कैसे Calculate करते है और अगर आपके Blog का DA और PA कम है तो इनको कैसे बढ़ाये तो चलिए जानते है कि DA और PA को कैसे Check करे कैसे Calculate और इनको कैसे बढ़ाएं

Read Also:- Blog में Push Notification कैसे Use करें ?

Read Also:- Robots.txt File क्या है इसे Blog में कैसे Add करें ?

DA और PA को कैसे Calculate किया जाता है ?

अब हम आपको DA और PA को कैसे Calculate किया जाता है इसके बारे में बताने वाले है DA और PA को Calculate करने के लिए कई Factors का Use किया जाता है जैसे Social Media Sharing जैसे Algoritham और AI का Use किया जाता है

DA और PA को Calculate करने वाले Algorothim को बार-बार Update किया जाता है इस वजह से DA और PA में उतार-चढाव देखने को मिलता है अब हम आपको DA और PA को कैसे Check किया जाता है इसके बारे में बताने वाले है आप DA और PA को Free में Check कर सकते है

DA और PA को कैसे Check करें ?

DA और PA को Check करने के लिए आपको Internet पर बहुत से Tool आपको मिल जायेंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले है जिसका उपयोग करके आप Free में DA और PA Check कर सकते है अगर आप भी अपनी Website का DA और PA Check करना चाहते है तो नीचे दिए गए Steps को Follow करें

  1. सबसे पहले आपको अपने Browser DA PA Checker लिखर Search करना है या आप इस Link पर Click करके भी जा सकते है
  2. इसके बाद आपको Url Section में अपनी Website का Url डालना है नीचे Captcha को Tick करना है और Check पर Click कर देना है

इस Process को पूरा करने के बाद आपकी सामने आपकी Website का DA और PA आ जायेगा अगर आपकी Website का DA और PA कम है तो आप किस तरह उसे बढ़ा सकते है उसके बारे में बताने वाले है आप नीचे बताये गए तरीकों को अपनाकर अपने Website का DA और PA को बढ़ा सकते है

Read Also:- Blog के लिए Privacy Policy Page कैसे बनायें ?

Read Also:- Blogger में Powered By Blogger कैसे हटायें ?

1.Quality Backlinks बनायें 

अपनी Website का DA और PA बढ़ाने के लिए आपको एक High DA और PA वाली Website पर Backlinks को Creat करना चाहिए Website का DA और PA बढ़ाने के लिए ये एक Best तरीका है लेकिन ध्यान रहे आपको सिर्फ और सिर्फ Quality Backlinks ही बनानी है

2.Internal Linking करें 

आप अपने हर Blog Post में अच्छे तरह से उस Content से Related पुराने Post की Links को Add करें ये आपकी Website का DA और PA बढ़ाने में बहुत मदद करता है इससे User को एक Post से दुसरे Post पर जाने का मौका मिल जाता है और इससे आपकी Website का Bounce Rate भी कम हो जाता है

3.Spamy Links को Remove करें 

अगर आपकी Website को किसी Spamy Website से Backlinks मिलते है तो उन्हें तुरंत Remove कर दे क्योंकि ये आपकी Website के DA और PA को कम कर देता है इसलिए हमेशा अपनी Website को Audit करते रहे और Spamy Links को भी Remove करते रहें

4.Social Media पर अपनी Post को Share करें 

आपको हमेशा अपनी नयी Post को Social Media पर जरुर Share करना चाहिए इससे भीं आपकी Website का DA और PA बढ़ता है इसलिए आपको अपनी नयी Post को Facebook Groups ,Whats’App Groups ,Linkdin ,Pintrest और Reddit जैसे Platform पर जरुर Share करना चाहिए

5.Broken Links को ठीक करें 

Search Engine में अपनी Ranking बनाये रखने के लिए आपको अपनी Website ख़राब Links को ठीक करते रहना चाहिए यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपकी Website की Ranking धीरे-धीरे कम हो जाएगी अगर आपकी Website की Ranking कम हो जाएगी तो आपकी Website का DA और PA अपने आप ही कम हो जायेगा

Read Also:- अपनी Website के Content को Copy होने से कैसे बचायें ?

Read Also:- AMP क्या है अपने Blog में AMP Enable कैसे करें ?

Conclusion:-

इस Post के जरिये हमने आपको Domain Authority और Page Authority क्या है इनको किस तरह से Check करते है और किस तरह से इनको बढ़ाते है की जानकारी दी है अगर आपके Friends और कोई Relative Blogging करते है और उनको DA और PA के बारे नहीं पता है तो आप हमारी इस Post उनके साथ Share जरुर करें

हम उम्मीद करते है कि आपको Domain Authority और Page Authority क्या है ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में पूंछ सकते है

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

5 COMMENTS

  1. Thank you so much for the information that you have shared here with all of us. You have made it easier for us…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading