Hello Friends Tech Gyan In Hindi आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको 10 Best Computer Tips & Tricks के बारे में बताएँगे
10 Best Computer Tips & Tricks
Friends अगर आप एक Computer Expert है या आपनी अपनी Computer की पढाई कर रहे है या आपको Computer की Tips & Tricks के बारे में जानने में बहुत मज़ा आता है तो ये Post आपके लिए ही है क्योंकि इस Post में हम आपको Computer की 1 नहीं 2 नहीं बल्कि 10 Computer की Tips & Tricks बताने वाले है
Read Also :- 10 Best Command Prompt Tricks
Read Also :- Online PayTm KYC कैसे करें ? 2021
Read Also :- Computer Folder पर Password कैसे लगायें ?
हमारे जरिये बतायी गयी इन Tricks का Read करके करके आप अपनी Computer Knowledge को बढ़ाने के साथ-साथ आप इन Tricks का उपयोग करके अपने Friends को चौंका कर उनसे आगे निकल सकते है अगर आप इन बेहतरीन Computer Tips & Tricks के बारे में जानना चाहते है तो इस Post अन्त तक जरुर पढ़ें
1.Emoji Keyboard :- हाँ दोस्तों Computer में भी Mobile की तरह एक Emoji Keyboard होता है इसे Use करने के लिए आपको “Window+.” को एक साथ दबाने से आपके Computer में आपको Emoji Keyboard Show होने लगेगा
2.Split Screen :- दोस्तों आप भी अपने Mobile के तरह अपने Computer में भी Split Screen का Use कर सकते है इसको Use करने के लिए आपको “Window” और “Left Arrow” Button को एक साथ दबाने से ये आपके Computer में Activet हो जायेगा इसको Use करने के लिए आपके Computer में 1 से ज्यादा Window Run होनी चाहिए
3.Virtual Desktop :- अगर आप Gamers की तरह अपने Computer के अन्दर एक और Computer चलाना चाहते है तो आप इस Trick की मदद से आप अपने Monitor के अन्दर एक और Monitor Activet कर सकते है इसको Active करने के आपको “Ctrl+Window+D” दबाते ही Virtual Desktop Active हो जायेगा
4.Finding Close Tabs :- अगर आप अपने Browser में कुछ जरुरी काम कर रहे है और गलती से आपके सारे के सारे Tabs Close हो जाते है तो आप इस Tricks की मदद से अपने उन सभी Tabs को दोबारा से Open हो जायेगे इसके लिए आपको “Ctrl+Shift+T” Press करना है और आपके सभी Tabs दोबारा से Open हो जायेंगे
5.Switch Tab :- अगर आपने अपने Computer में बहुत सारे Tabs को Open कर रखा है और आपको एक से दुसरे Tab में जाने के लिए परेशानी होती है तो आप इस Trick के जरिये बड़ी आसानी से एक Tab से दुसरे Tab में जा सकते है इसके लिए आपको “Ctrl+Tab” Press करना है और आप दुसरे Tab में पहुँच जायेंगे
इसके साथ ही अगर आप “Ctrl+1” दबायेंगे तो आप पहले Tab में आ जायेंगे वहीँ अगर आप “Ctrl+ 2” दबायेंगे तो आप दुसरे Tab में आ जायेंगे
6.Close All Tabs :- आप अपने Browser के Tabs को बंद करने के लिए Mouse का Upyog नहीं करना चाहते है “Ctrl+W” का Use करके आप अपने किसी Browser के Tabs को बड़ी आसानी से Close कर सकते है जिस तरह आप Mouse से एक-एक करके Tabs Close होते है इस Command से भी एक-एक करके Tabs बंद होंगे
7.GodMode :- GodMode में आपको Recovery,Diskpartition,Formating जैसे Difficult Task आपको 1 Click में देखने को मिल जायेंगे और आप इनको बड़ी आसानी से Use कर सकते है और तो और आप सभी Task के लिए Shortcut key भी Creat कर सकते है
- इसके लिए आपको सबसे पहले आपको एक New Folder Creat करना है
- अब आपको उस Folder को “GodMode.{ED7BA470-8E54-465E-825C-99712043E01C}” इस Name से Rename करते ही आपका GodMode Folder बन जायेगा यहाँ पर आपको उन सभी बड़े-बड़े Tasks की List आपको देखने को मिल जयेगी आप यहाँ से किसी Task को बड़ी आसानी से Use कर सकते है
8.Task Manager :- आप अपने Computer के Task Manager को Open करने के लिए आप अपने Computer में Task Manager लिखकर Search करते है और तब आप अपने Computer में Task Manager को Open करते है
लेकिन आप इस Tricks की मदद से आप अपने Task Manager को चुटकी बजाते ही Open कर सकते है Task Manager को Open करने के लिए आपको अपने KeyBoard की मदद से “Ctrl+Shift+Esc” Press करते ही आपके Computer में Task Manager Open हो जायेगा
9.Encrypt Data :- अगर आपको लगता है कि आपके Computer में कुछ जरुरी Data है जिसे कोई भी चोरी कर सकता है तो आप अपने उस Data को Encrypt कर सकते है इससे वह Data आपके Computer में ही Open होगा उसे कोई भी दूसरी किसी भी Divice में Open नहीं कर पायेगा
- आपको जिस को भी Encrypt करना है उसके ऊपर Right Click करके आपको “Properties” में जाना है
- इसके बाद आपको “Advance” पर Click करके आपको एक “Encrypt Content” को Tick करके “Ok” करके “Apply” पर Click करके ही आपकी File या Folder Encrypt हो जायेगा
10.Creat New Folder :- आप सोच रहे होंगे कि इसके बारे में तो पता है हाँ हम भी जानते है और इसके बारे में तो बच्चा-बच्चा जनता है तो ये आपकी गलतफहमी है हम आपको New Folder Creat करने की New Trick बताने वाले है जिसकी मदद से आप Mouse के बिना एक New Folder Creat कर सकते है
- New Folder Creat करने के लिए आपको अपने KeyBoard की मदद से “Ctrl+Shift+N” Press करना है इनको Press करते ही आपके Computer में एक New Folder Creat हो जायेगा
Read Also :- Computer से Delete Data को कैसे Recover करें ?
Read Also :- Window Defender क्या है इस को कैसे Activet करें ?
Read Also :- Pendrive को Bootable कैसे बनायें ?
Conclusion:-
इस तरह से आप अपने में इन Computer Tricks की मदद से अपने Friends को चौंका सकते है और साथ ही साथ अपनी Computer की Knowledge को भी बढ़ा सकते है अगर आपका कोई भी Freind Computer की पढाई कर रहा है तो आप हमारी इस Post उनके साथ के साथ जरुर Share करें
हम उम्मीद करते है कि आपको 10 Best Computer Tips & Tricks की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends,Family और Relatives के साथ Share करके आप हमारा और हमारी Tech Gyan In Hindi Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूंछें