Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Bounce Rate क्या है इसे कैसे कम करें ? के बारे में हिंदी में बताएँगे
यदि आप एक Blogger हो तो आपको Bounce Rate के बारे मे तो आपने जरुर सुना होगा यदि आप अपने Blog का Global Rank और India Rank आदि Check करते है तो आप Bounce Rate को भी Check करते होंगे यदि आप एक Blogger हो तो आपको अपने Blog का Bounce Rate जरुर Check करना चाहिए
जब आपकी Blog का Bounce Rate Average से ज्यादा बढ़ जाता है इसके बढ़ने से आपकी Domain Authority और Page Authority कम होने लगती है और जब एक Website का Bounce Rate बढ़ने का मतलब है कि वो Website Users के लिए अच्छी नहीं है
Read Also:- Domain Authority और Page Authority क्या है ?
अगर आपने हाल ही में अपने Blog या Website को बनाया है आपकी New Website का Bounce Rate का ज्यादा होना एक आम बात है लेकिन अगर आपकी Blog या Website पुरानी है और Bounce Rate Average से ज्यादा है तो आपके Blog का Bounce Rate बढ़ने में आपकी ही गलती है
यदि आपका Blog पुराना है और उसका Bounce Rate Average से ज्यादा है तो इस Post में हम आपको कुछ ऐसे Tips बताने वाले है जिनकी मदद से आप अपने Blog का Bounce Rate को कम कर सकते है चाहे आपका Blog नया हो पुराना ये Tips सभी प्रकार के Blog पर Apply होती है
Bounce Rate क्या है ?
जब एक User आपकी Website या Blog पर आता है और एक Post या Page को Visit करता है और उस Page या Post से वापस चला जाता है इसको हम Bounce Rate कहते है लेकिन Bounce Rate का एक और मतलब है जब कोई User आपकी Post या Page पर आता है और बिना दूसरे Page पर Click किये वापस चला जाता है
अगर आपकी Website पर Visitors आते है और Post को बिना Read किये वापस चले जाते है तो इसका मतलब है कि आप जो अपनी Website पर Post Publish कर रहे हो उनमे आपके Users को कोई Intrest नहीं है या आप अपने Readers के हिसाब से Valueable Content बही डाल रहे है
Read Also:- Robots.txt File क्या है इसे Blog में कैसे Add करें ?
Read Also:- Blog के लिए Privacy Policy Page कैसे बनायें ?
अगर आपकी Website का Design अच्छा नहीं है तो आपको अपने Website को अच्छे से Design करना चाहिए अगर आपकी Website का Design ही अच्छा नहीं होगा तो Users आयेंगे और Page को बिना Click किये वापस चले जायेंगे इससे आपकी Website का Bounce बढ़ जायेगा और आपकी Ranking भी कम हो जाएगी
Bounce Rate कितना होना चाहिए ?
अब तक तो आप समझ गए होंगे कि Bounce Rate क्या है अब हम आपको बताएँगे कि Bounce Rate कितना होना चाहिए हम आपको नयी और पुरानी मतलब कि हम आपको सभी प्रकार की Website के लिए Bounce Rate कितना होना चाहिए इसे अच्छी प्रकार से समझाने के लिए हमने आपके लिए एक Chart दिया है और हमने इसको 4 हिस्सों में बाँटा है
- 1 % से 20 % तक
- 20 % से 50 % तक
- 50 % से 80 % तक
- 80 % से ऊपर
1.1 % से 20 % तक
अगर किसी Blog या Website का Bounce Rate 1 % से 20 % तक रहता है तो वो Blog बहुत अच्छा है इस प्रकार की Websites का DA और PA भी आपको अच्छा देखने को मिलता है
2.20 % से 50 % तक
अगर किसी Websites का Bounce Rate 20 % से 50 % तक रहता है तो वो ऊपर वाले Blog से थोडा कम अच्छा रहता है और इनका DA और PA भी ऊपर वाली Websites से कम देखने को मिलता है
3.50 % से 80 % तक
इस Categorie में ज्यादातर Websites आती है इस Bounce Rate को सही तो नहीं कहेंगे लेकिन काम चलाने लायक है और इनका DA और PA 1 Number और 2 Number वाली Websites से कम देखने को मिलता है
4.80 % से ऊपर
अगर किसी Website या Blog का Bounce Rate 80 % से ऊपर है तो वो विल्कुल भी ठीक नहीं है आपको इस प्रकार की Websites पर बहुत काम करना पड़ेगा और आपको हर प्रकार की Website का Bounce आपको अलग-अलग देखने को मिलेगा अब हम आपको Bounce Rate क्यों बढ़ जाता है इसके बारे में बताने वाले है
Read Also:- Blog में Guest Post Feature कैसे Add करें ?
Read Also:- Blog में Push Notification कैसे Use करें ?
Bounce Rate क्यों बढ़ जाता है ?
नये Blogger Bounce Rate के बारे में नहीं सोचते और वो गलतियाँ करते चले जाते है और उनके Website या Blog Bounce rate बढ़ जाता है हमने Bounce Rate बढ़ने कुछ कारणों की List आपके लिए बनायी है अगर आप भी यही गलतियाँ करते है तो आपको इन पर जरुर धयान देना चाहिए
- आपके Blog या Website का Loading Time ज्यादा होना
- Single Page की Website का होना
- ख़राब और फालतू Content का होना
- आपके Blog Post में Internal Linking का सही ना होना
- Traffic के लिए गलत Keyword का चुनाव करना
- आपके Blog या Website का Design अच्छा ना होना
- आपके Post Content की Heading का सही ना होना
- User को पसंद आने वाले Content की Quality का अच्छा ना होना
- Blog का Mobile Friendly ना होना
Bounce Rate को कम कैसे कम करें ?
इस Post में अब तक आपको हमने Bounce Rate क्या है Bounce Rate कितना होना चाहिए और Bounce Rate क्यों बढ़ जाता है इन सबके बारे में बताया है अब हम आपको Bounce Rate को कम करने के तरीकों के बारे में बताने वाले है
- Blog या Website का Design अच्छा होना चाहिए
- आपकी Website के Pages का Loading Time अच्छा होना चाहिए
- Quality Content लिखें
- सही से Internal Linking करें
- Blog को Mobile Friendly बनायें
1.Blog या Website का Design अच्छा होना चाहिए
Friends आपको तो पता है कि जो दिखता है वो बिकता है दिखने से हमारा मतलब ये नहीं है कि आप अपने Blog का Design कैसा भी बना दे दिखने से हमारा मतलब है कि आपकी Blog या Blog Website का Design Attractive और Unique होना चाहिए
जब आप अपने Blog Website को Design करें तो आपको अपने Users की Need को समझाना होगा आपको Blog Website को Design करते समय आपको Colour Combination पर भी ध्यान देना चाहिए आपको अपने Website के लिए सही Colour और सही Font Size का चयन करना चाहिए
2.आपकी Website के Pages का Loading Time अच्छा होना चाहिए
अगर आपके Blog Website का Loading Time अच्छा नहीं है तो Reader आपकी Website पर आने से पहले ही वापस चला जायेगा अगर आप Blogging में अपना Future बनाना चाहते है तो आपकी Blog Website का Loading Time कम होना चाहिए और कम Loading Time SEO के लिए भी अच्छा होता है
- अगर किसी Website के Page Loading Time 1 Second है तो वो Blog Website Perfect है
- अगर किसी Website के Page Loading Time 3 Second है तो वो Average से ऊपर है
- अगर किसी Website के Page Loading Time 3 Second से 7 सेकंड के बीच में है तो वो Average है
- अगर किसी Website के Page Loading Time 7 Second है तो वो Poor है और आपको अपने Website की Speeed को Increase करने की जरुरत है
3.Quality Content लिखें
आपके Blog Website पर Content Quality वाला होना चाहिए अगर आपकी Blog Website पर Quality नहीं होगा तो Users आपकी Website पर आयेंगे और आपके Content को बिना पढ़ें चले जायेंगे इसलिए आपको अपने Blog पर Quality Content लिखना चाहिए
आपको अपने Content का Size 500 से 1000 Words का होना चाहिए और आपको अपने Post की भाषा को सरल रखना चाहिए ताकि आपके Readers को जल्दी समझ में आ जाये और आपके Readers को जितना जल्दी समझ में आएगा तो वो आपकी और Posts को भी पढ़ेगा
4.सही से Internal Linking करें
अगर आप अपने Blog की Post के बीच में Internal Link नहीं करोगे तो Readers आपकी उसी Post को पढ़कर वापस चला जायेगा अगर आप उस Post से Related Internal linking करोगे तो Readers आपकी Current Post पढ़कर दूसरी Post पर भी जा सकता है
5.Blog को Mobile Friendly बनायें
Friends जैसा कि आप सभी जानते है कि आज काल ज्यादातर लोग Mobile पर हर कम करना पसंद करते है इसलिए आपको अपने Blog को Mobile Friendly बनायें अगर आपको Blog Mobile Friendly होगा तो Users आपके Blog Website पर ज्यादा से ज्यादा Time Spend करेगा
Read Also:- CPC,CTR,CPM,CPA,PPC और CPL क्या है ?
Conclusion :-
अब तो आप Bounce Rate के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे अगर आपका कोई Friend भी Blogging करता है और उनको Bounce Rate के बारे में नहीं पता तो आप हमारी इस Post को उनके साथ Share करके उनको Bounce Rate के बारे में बता सकते है ताकि उनकी Website का भी Bounce Rate कम रहे
हम उम्मीद करते है कि आपको Bounce Rate क्या है इसे कैसे कम करें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में पूंछ सकते है
Is article se bahut sikhane ko mila sir
Aapne mobile view kaise improve kiya wo bta dijiye na kiyuki mera theme bhi apke jaisa hi hain