Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Computer में ज्यादा Internet Use को कैसे रोकें ? के बारे में बताएँगे
Friends अगर आपने अपने लिए New LapTop Buy किया है या कोई Desktop Buy किया है तो जब हम कोई New LapTop या Computer Buy करते है तो जब हम अपने Computer में Internet चलाते है तो हमारा Internet 10 या 15 Minute का खत्म हो जाता है
क्योंकि जब हम कोई नया Computer या LapTop खरीदते है तो उसमे कुछ ऐसी Settings होती है जिससे हमारा Internet जल्दी खत्म हो जाता है क्योंकि हम अपने Computer या LapTop में अपने Mobile से ही Internet को चलाते है और Mobile में हमको एक Limit तक ही Internet मिलता है
अगर आपका Internet भी जल्दी खत्म हो जाता है तो इस Post में हम आपको 10 ऐसे Tips बताने वाले है जिनको Apply करने के बाद आपका Computer या LapTop ज्यादा Internet नहीं Use करेगा अगर आप इन Tips के बारे जानना चाहते है तो हमारी इस Post को अन्त तक जरुर पढ़ें
1.Disable Auto Window Update
जैसा कि हम सभी जानते है Microsoft अपनी Service को बेहतर करने के लिए Windows में नये नए Improvment करता है और अपने Window में नये नये Updates Relase करता रहता है और Window में New Update आने पर वो Auto Download होने लगती है और इससे आपका Internet जल्दी खत्म हो जाता है
अगर आपके LapTop या Computer में Auto Window Update वाला Option Enable है तो आपको इसे Disable कर देना चाहिए Auto Window Update को Disable करके के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें
- सबसे पहले आपको “Window+R” को दबाकर अपनी Run Command को Open करना है
- इसके बाद आपको उसमे services.msc लिखकर Search करना है
- अब आपको नीचे आना है है “Window Update” पर Right Click करके उसकी Properties में जाना है
- इसके बाद आपको “StartUp Type” में Disabled को Choose करके “Apply” करके “Ok” कर देना है
जब आप इन Steps को Follow करेंगे तो आपकी Auto Window Update बंद हो जाएगी
2.Disable OneDrive
Friends जैसा कि हम सभी जानते है कि हर बड़ी Compny की अपनी एक Cloud Storage Service होती है जिसका इस्तेमाल हर कोई कर सकते है जिस Google की Cloud Storage Google Drive है इसी तरह Microsoft की Cloud Storage OneDrive है
अगर आपने अपने Computer में Microsoft Account से Login कर रखा है आपका Data OneDrive में Upload होता रहता है इससे आपका Internet जल्दी खत्म हो जाता है अगर आप अपने Data को One Drive में Upload होने से और अपने Internet को बचाना चाहते है तो आपको OneDrive Disable करना होगा
- सबसे पहले आपको “Ctrl+Alt+Delete” को दबाना है और “Task Manager” पर Click करना है
- इसके बाद आपको ऊपर “StartUp” पर Click करके “OneDrive” को Disable कर देना है
जब आप इन Steps को Follow करेंगे तो आपका OneDrive Disable हो जायेगा OneDrive Disable के बाद आपका Data Upload नहीं होगा और आपका Internet कम खर्च होगा
Read Also :- SMPS क्या है यह कैसे काम करता है ?
Read Also :- Computer को Fast कैसे करें ?
Read Also:- ZipFile क्या है ZipFile कैसे बनायें ?
3.Background Apps को Off करना
Friends जिस तरह आपके Mobile Phone में BackGround Apps Run होती रहती है और वो आपके Mobile Data को Use करती रहती है उसी प्रकार Computer और LapTop में भी BackGround Apps होती है और ये आपके Internet को बड़े स्तर पर Use करती है आपको इनको बंद कर देना चाहिए
- सबसे पहले आपके अपने Computer या LapTop की “Settings” में आना है और “Privacy” पर Click करना है
- इसके बाद आपको Left Side में “Background Apps” पर Click करके सबको बंद कर देना है
जब आप इन Background Apps को Off करेंगे तो आपका Internet तो Save होगा ही इसके साथ-साथ आपका Computer और LapTop भी थोडा Fast हो जायेगा
4.Metered Connection को On करना
Friends अगर आपके पास Unlimited Data है तो कोई बात नहीं है और अगर आपके पास Limited Data है तो आपको अपने Computer या LapTop के Metered Connection को On कर देना चाहिए क्योंकि इसे On करके के बाद आपको Data उसी जगह Use होगा जहाँ Data को ज्यादा जरुरत होगी
- सबसे पहले आपको अपने Computer या LapTop की “Settings” में आना है और “NetWork & Internet” पर Click करना है
- इसके बाद आपको “WiFi” पर Click करके आपको “Advanced Options” पर Click करना है
- अब आपको “Find Divice And Content” वाले Option को Off कर देना है और “Metered Connection” को On कर देना है
जब जब आप इन Steps को Follow करेंगे तो आपका Internet जहाँ जरुरत होगी वहीँ पर ही Use होगा
5.Disable Auto App Update
Friends जिस तरह हमारे Mobile Apps की Updates आती है और अपने आप वो Update हो जाती है उसी प्रकार हमारे LapTop और Computer में भी Apps की Updates आती है और वो भी अपने आप Update हो जाती है क्योंकि Computer की Apps का Size ज्यादा होता है तो Internet भी ज्यादा खर्च होता है
- सबसे पहले आपको अपने “Microsoft Store” को Open करके अपनी “Profile Icon” पर Click करना है
- इसके बाद आपको “Download And Updates” पर Click करके Download हो रही सभी Apps को Cancel कर देना है
- अब आपको अपनी “Seetings” में जाना है और “Update Aap Automatically” को Off कर देना है
जब आप इन Steps को Follow करेंगे तो आपकी App Automatic Update नहीं होंगी और जब आपकी App Automatic Update नहीं होगीं तो आपका Internet भी बचेगा
6.Turn-Off Pc Sync
Friends जिस प्रकार आपका Mobile Phone आपके Contact और Emails को Sync करता है उसी प्रकार आपका Computer भी आपके Emails को Sync करता रहता है अगर आप अपने Emails को Manually Check करते है तो आपको Pc Sync को Off कर देना चाहिए
- सबसे पहले आपको “Settings” में आना है और “Account” को Open करना है
- इसके बाद आपको “Sync Settings” को Off कर देना है
जब आप इन Steps को Follow करेंगे तो आपके Computer का Sync Feature बंद हो जायेगा जब Sync बंद हो जायेगा तो ये आपके Email और Location को Sync नहीं कर पायेगा इससे आपका Internet खर्च कम होगा और आपका Computer और LapTop थोडा Fast भी हो जायेगा
Read Also :- Cibil Score क्या है इसे कैसे Check करें ?
Read Also :- Mobile और LapTop से Email Id कैसे बनायें ?
Read Also :- Pinterest क्या है Pinterest Account कैसे बनायें ?
7.Turn-Off Live Tile
जब भी आप अपने Computer या LapTop को Internet से Connect करते है तो StartBar में जो Tile होती है वो चलती है आपको इन Tiles को भी बंद कर देना चाहिए क्योंकि ये Live Tile फालतू में हमारे Internet को Use करती है
- सबसे पहले आपको अपने Computer या LapTop में “Window Button” को दबाना है
- इसके बाद आपको किसी भी एक Tile पर Right Click करके “Turn Live Tile Off” पर Click कर देना है
इस तरह आप सभी Tiles को Turn Off कर सकते है और अपने Internet को बचा सकते है
8.Set Data Limite
जिस तरह आप अपने Mobile में Data Limite को Set करके रखते है ताकि आपका Internet उतना ही खर्च हो जितना आप चाहते है अगर आप उससे ज्यादा Internet खर्च करना चाहते है तो आपको अपनी Internet Settings को बदलना पड़ता है तभी आप Set की गयी Limit से ऊपर Internet चला पाते है
ठीक उसी तरह आपको अपने Computer में भी Limite को Set करके रखना चाहिए ताकि जब भी आपका Internet Set कि गयी Limit के पास पहुंचेगा तो आपका Internet आपके Computer और LapTop में अपना App बंद हो जायेगा और आपका Internet भी Save हो जायेगा
- सबसे पहले आपको अपने Computer और LapTop की “Settings” में आना है
- इसके बाद आपको “Network & Internet” पर Click करके “Data Usage” पर Click करना है
- अब आपको “Enter Limit” पर Click करके अपने Computer के लिए Internet Limit को Set कर सकते है
9.Turn-Off Window Auto Update
Friends वैसे तो हमने आपको इसके बारे में ऊपर बता दिया है वहाँ से Window की कुछ Imported Updates आ जाती है इस लिए आपको इस Option को भी Turn Off कर देना चाहिए ताकि आपकी कोई भी Window Update अपने आप Update ना हो
- सबसे पहले आपको अपने Computer और LapTop की “Settings” में आना है और “Updates & Security” पर Click करना है
- इसके बाद आपको “Advanced Option” पर Click करके सभी Options को “Off” कर देना है
जब आप इन सभी Options को Turn Off करेंगे तो आपके Computer में कोई भी Updates अपने आप Download नहीं होगी
10.Turn-Off Map Update
Friends ऊपर हमने जो आपको Settings बताई है जब उनको आप Apply करेंगे तो आपका Internet कम खर्च होने लगेगा लेकिन मुझे लगा कि इस Setting को भी आपके साथ Share करूँ क्या पता आपका Internet ऊपर दी गयी Settings से ना बंद हो इस एक Settings से बंद हो जाये
- सबसे पहले आपको अपने Computer की Settings में आना है और “Apps” पर Click करना है
- इसके बाद आपको “Offline Map” पर Click करना है और “Maps Updates” को Off कर देना है
जब आप Map Update को Turn Off करेंगे तो आपका Offline वाला Map Update नहीं होगा और इससे आपका Data कम Use होगा
Read Also :- Google Account कैसे Delete करें ?
Read Also :- 10 Best Google Chrome Tips & Tricks
Read Also :- SSL Certificate क्या है यह कैसे काम करता है ?
Conclusion :-
इस Post में हमने आपको Computer में ज्यादा Internet Use को कैसे रोकें ? के बारे 10 Tips बतायी है आप अपने Computer और LapTop में Apply करके अपने Computer के Data को ज्यादा Use होने से बचा सकते है
हम उम्मीद करते है कि आपको Computer में ज्यादा Internet Use को कैसे रोकें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें