Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में आप CPC-CTR-CPM-CPA-PPC और CPL क्या है ? आदि के बारे में हिंदी में जानेंगे
यदि आप अपने Blog या YouTube Chanel से पैसे कमाने के लिए Google Adsense का इस्तेमाल करते है तो आपने कभी न कभी CPC,CTR,CPM,CPA ,PPC और CPL के बारे में जरुर सुना होगा यदि आपने इनके बारे में नहीं सुना है तो कोई बात नहीं इस Post के जरिये हम आपको इन्ही के बारे में बताने वाले है
ये जितने सुनाने में कठिन लगते है उतने कठिन ये है नहीं इनको समझना बहुत ही आसान है जब आप Google Adsense का उपयोग अपने Blog में पैसे कमाने के लिए करते है तो आपने Jagrons का इस्तेमाल जरुर किया होगा Jagrons Google Adsense का एक Tool है जो Ads Preview को दिखाता है इन्हें Online Advertising में Use किया जाता है
अगर हम Online Advertising की बात करें तो ये मुख्य रूप से 3 लोगो के पास ज्यादातर मिलते है पहले है Publisher या Content Creator ये लोग Internet से सभी प्रकार से Content को Creat करते है ये YouTuber और Blogger भी हो सकते है जो कि Text और Video Formet में Content तैयार करते है
वहीँ दूसरी Number पर Advertisers लोग आते है ये वो लोग होते है जो अपने Business को Pramote करने के लिए इन Creators की Site या YouTube Channel का उपयोग करते है जो अपने Business को Pramote करने के इन YouTubers और Site Owner को Ads Display करने के पैसे देते है
Read Also :- Blog के लिए Privacy Policy Page कैसे बनायें ?
Read Also :- Robots.txt File क्या है इसे Blog में कैसे Add करें ?
वहीँ तीसरी Number पर Advertiser Agencies जैसे Google Adword, BulletProfit, Adsterra आदि होते है ये वे लोग है जो एक जरिये का काम करते है इनका काम Publisher और Advertiser को मिलाने का काम करता है इनका मुख्य काम Advertiser को सही Publisher से मिलाने का होता है
अब तक तो आप इनकी Basic जानकारी ठीक से समझ गए होंगे जैसा कि आप जानते है जब तक किसी चीज़ का Basic Clear नहीं होता तब तक उसके बारे में समझ मे नहीं आता इसलिए हमने आपको इनके Basic के बारे में पहले बताया है अब हम आपको CPC,CTR,CPM,CPA ,PPC और CPL के बारे में विस्तार में बताएँगे
CPC-CTR-CPM-CPA-PPC और CPL क्या है ?
- CPC (Cost Per Click)
- CTR (Click Through Rate)
- CPM (Cost Per Mille)
- CPA (Cost Per Action)
- PPC (Pay Per Click)
- CPL (Cost Per Lead )
1.CPC (Cost Per Click)
CPC का Full Form “Cost Per Click” होता है ये Publisher को Payment Payment करने का काम करता है जब भी कोई Customer किसी Ad या किसी Advertiser के Offer पर Click करता है तो Ad पर Click करने और Advertiser के Offer पर Click के Payment का निर्धारण CPC ही करता है
CPC के जरिये Banner Ads और बाकी के सभी Ads की Price CPC निर्धारण करता है जैसे अगर आपने अपनी Website पर Google Adsense के Ads को लगाया है तो CPC आपकी Website पर कौन से Ad पर कितने Clicks आ रहे है और CPC Clicks के हिसाब से आपका Payment करेगा
2.CTR (Click Through Rate)
CTR का Full Form “Click Through Rate” होता है इसका उपयोग Online Advertising Campaign को Measure करने और AdPerformance को Analyze और Calculate करने के लिए किया जाता है CTR एक ऐसा Model है जिससे एक Particular Ad के Clicks को View करने के लिए किया जाता है
CTR के जरिये सफल Ad को Analyze करने के लिए भी किया जाता है एक High Click Through Rate से Website Owner को पता चलता है कि कौन से Ad पर कितने Clicks आ रहे है और वो अपने फायदे के हिसाब से Ads को Place कर सकता है जब आपके एक Ad को 1000 Impression मिलता है तब 1% Click Through Rate बनता है
Read Also :- Blogger में से Powered By Blogger कैसे हटायें ?
Read Also :- अपनी Website के Content को Copy होने से कैसे बचायें ?
3.CPM (Cost Per Mille)
CPM का Full Form “Cost Per Mille” होता है और दूसरा Full Form “Cost Per Thousand” होता है इसका उपयोग Online Advertising के क्षेत्र में आप किसी Particular Banner/Link Ads में जितने भी Impression होते है उन्हें उसी के हिसाब से Change करने के लिए किया जाता है
CPM ये वो Cost होता है जिसमे Advertiser उनके Advertisement पर 1000 View के हिसाब से पैसे प्रदान करते है CPM के साथ CPA और CPC एक बहुत अच्छा तरीका है किसी Online Marketing Model की Profitability और Cost Effectiveness को Analyse करने के लिए
4.CPA (Cost Per Action)
CPA का Full Form “Cost Per Action” या “Cost Per Acquisition” होता है आपको तो पता ही है कि Advertising एक तरह से Perform Bassed होती है और ये Affiliate Marketing Sector में बहुत कम होती है इस प्रकार के Payment Scheme में Publisher को Ads को Run करने का पूरा Risk लेना पड़ता है
इस प्रकार की Scheme में Advertiser तभी Payment करता है CPA एक प्रकार का एक ऐसा Marketing Model होता है जिसमे Advertiser को तभी Pay करना होता है जब कोई User कोई Action लेता है इस Model में Advertiser की Website पर Publisher का कोई Control नहीं होता है
Read Also :- CloudFlare क्या है इससे Blog की Speed कैसे बढ़ाएं ?
Read Also :- AMP क्या है अपने Blog में AMP कैसे Enable करें ?
5.PPC (Pay Per Click)
PPC का Full Form “Pay Per Click” होता है PPC Internet Marketing का एक ऐसा Model है जिसमे Advertiser Publisher को Ad पर Click होने के पैसे देता है PPC का मुख्य कारण Customer को App या Website के जरिये कुछ खरीदवाने का होता है
PPC Advertisement कई प्रकार के होते है लेकिन सबसे Famous “Paid Search Ad” होते है ये Ad तब दिखयी देते है जब लोग Google पर कुछ Search करते है खासकर तब जब लोग कुछ खरीदने के लिए कुछ Search करते है जैसे Pizza Near, Me Best Mobile Under 10,0000 आदि
6.CPL (Cost Per Lead )
CPL का Full Form “Cost Per Lead” होता है ये एक अलग ही प्रकार का Online Advertising Model होता है जिसे Organizations के हिसाब से इस्तेमाल किया जाता है CPL का उपयोग Organization के जरिये Invest किये गए पैसे पर उन्हें कितना Lead Generate हो रहा है उस Lead को Calculate करने के लिए CPL का उपयोग किया जाता है
इस प्रकार Marketing Model में जब User किसी Advertising के Banner Ad पर Click करता है तो उसे एक Target Site पर Redirect कर दिया जाता है वहाँ पर उसे एक Form को Fill करने या किसी Subscription को लेने के लिए कहा जाता जब वो उसे Complete कर लेता है तब एक Lead Generate होता है
Read Also :- Blog में Guest Post Feature कैसे Add करें ?
Read Also :- Blog में Push Notification कैसे Use करें ?
Conclusion:-
इस Post में हमने आपको CPC-CTR-CPM-CPA-PPC और CPL के बारे में बताया है अगर आपको हमारे जरिये दी गयी जानकारी अच्छी लगी तो आप हमारी इस Post को अपने Blogger और YouTubers दोस्तों के साथ जरुर Share करें और हमारा और हमारी Team का मनोबल ऐसे ही बढ़ाते रहें
हम उम्मीद करते है कि आपको CPC-CTR-CPM-CPA-PPC और CPL क्या है ?की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में पूंछ सकते है
Thank you so much for the information that you have shared here with all of us. You have made it easier for us…
Thanks You and Welcome Our Blog
I agree so much. we should all be reinforcing positive feedback within the comment sections. So many good points to take into consideration.