Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपको स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में आप Computer से Files को Permanently Delete कैसे करें ? के बारे में जानेंगे
आज के समय में Technology इतनी तेजी से बढ़ रही है जैसे बिना Technology के कुछ काम नहीं होगा आप एक छोटे से Memory Card में अपने Photos ,Videos और Files को Save करके रख सकते है एक समय था ये सब कुछ नहीं था लेकिन ये बात आजकल सामान्य है ये सब आप अपने Mobile Phone और Computer में भी Save करके रख सकते है और Delete भी कर सकते है
आप अपनी Deleted Files को बड़ी आसानी से Recover भी कर सकते है और उनको फिर से इस्तेमाल कर सकते है तो ऐसे में ऐसा क्या करें कि जिससे कोई भी User हमारे Delete किये Files को Recover ना कर पाए चाहे वो Photos हो या Video आज हम आपके लिए एक ऐसी Trick लेकर आये जिसके मदद से आपके जरिये Delete की गयी Files को कोई Recover नहीं कर पायेगा
Read Also :- Computer से Delete Data को कैसे Recover करें ?
Computer में से Files को Permanently कैसे Delete करें ?
जिस तरह Computer की Delete Files को वापस लाने के लिए हमें आपको एक Software की जरुरत होती है उसी तरह आपको अपने Data को Permanently Delete करने के लिए एक Software की जरुरत होगी इस Software का नाम File Shredder है इस Software को अपने Computer में Install करके Files को Permanently Delete कर सकते है
1. सबसे पहले आपको अपने Computer में File Shredder Software को Install करना है और Open करना है
Open करने के बाद आपको इसमे 3 Option दिखेंगे
2. Add Files :- इस Option का उपयोग आप किसी Photos या Videos या Files को Permanently Delete करने के लिए करते है ताकि कोई भी उस File को Recover ना कर सके
3. Add Folder :- इस Option का उपयोग आप किसी Folder को Permanently Delete करने के लिए करते है ताकि कोई भी उस Folder को Recover ना कर सके
4. Shared Free Disk Space :- इस Option का उपयोग Hard Disk के किसी एक Partition को Delete करने के लिए करते है
5. आप जिस किसी Photos ,Video ,और File को Permanently Delete करना चाहते उसको Add करें और नीचे Shared File Now…Button पर Click करें और Ok पर Click करे और आपकी आपकी Select File Permanently Delete हो जाएगी
6. इसके बाद आपको अपनी HardDisk के किसी File या Folder को Delete करना हो तो आपको Shared Free Disk Space पर Click करना है इसके बाद आपको उस Drive को चुनना है जिसमे आपको File और Folder Save है इसके बाद नीचे आपको Algoritham में Dod 5220-22.M को चुनना है और Next पर Click करें और Start पर Click करें
जैसे ही आप Start पर Click करेंगे तो थोड़ी देर तक Process जैसे ही Process 100% हो जायेगा तो उसके बाद कोई भी User के लिए आपकी Deleted Files को Recover करना मुश्किल हो जायेगा इस तरह आप किसी भी File को अपने Computer में से Files को Permanently Delete कर सकते है
Read Also :- अपनी Website के Content को Copy होने से कैसे बचायें ?
Read Also :- Window Defender क्या है इस को कैसे Activet करें ?
Conclusion:-
इस तरह से आप किसी Computer या Laptop में से किसी भी File को Permanetly Delete कर पाएंगे और आप जिस File को Permanently Delete करेंगे उसको कोई भी Recover नहीं कर पायेगा
हम उम्मीद करते है कि आपको Computer से Files को Permanently Delete कैसे करें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends,Family और Relatives के साथ Share करके आप हमारा और हमारी Tech Gyan In Hindi Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूंछें