Computer में HardDisk Partition कैसे करें ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार आज इस Post में हम आपको Computer में HardDrive Partition कैसे करें ? के बारे में बताएँगे

Computer में HardDisk Partition कैसे करें ?

Computer में HardDisk Partition कैसे करें ?

Friends जब हम एक नया Computer या Laptop Buy करते है तो उसमे हम एक ही Drive देखने को मिलती है और वो है C Drive और उस C Drive में से हमको अलग-अलग Partition बनाने होते है लेकिन बहुत से लोग ऐसे होते है जिनको Computer या Laptop की HardDisk का Partition करना नहीं आता है

आज आपको हम इस Post में Computer में HardDisk Partition कैसे करें और उसको कैसे Use करें के बारे में बताएगे Disk Partition कैसे करते है इसके बारे में जानने से पहले आइये हम जान लेते है है कि HardDisk Partition क्या होता है

HardDisk Partition क्या होता है ?

HardDisk Computer का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग होता है जिसका उपयोग Computer में Data को Store करने के लिए लिया जाता है हम Computer जो भी Data Save करते है वो Data Direct HardDisk में Permanent Save हो जाता है जब तक आप Saved Data को Delete नहीं करेंगे तब तक वो Computer में Save रहता है

Read Also :- Computer या Laptop में Password कैसे लगायें ?

Read Also :- Computer में से Password कैसे हटायें ?

Read Also :- PenDrive को Bootable कैसे बनायें ?

Partition का मतलब होता है किसी चीज़ या वस्तु को एक से ज्यादा भाग में बाँटना तो इसका मतलब है कि Computer की HardDisk को एक से ज्यादा भाग में बाँटना HardDisk Partition करके आप अपने Computer की Files को अपनी जरुरत के अनुसार अलग-अलग Disk में रख सकते है

HardDisk Partition कैसे करते है ?

  1. सबसे पहले आपको अपने को On करना है और This PC या My Computer पर Right Click करना है
  2. इसके बाद आपको Manage पर Click करके Disk Management पर Click करना है
  3. अब आपको अपनी C Drive को Select करके उस पर Right Click करना है
  4. इसके बाद आपको Shrink Volume पर Click करके अपने Disk का Size डालना है धयान रहे आपको अपनी Disk का Size MB में भरना है और नीचे Shrink पर Click कर देना है
  5. मान लो अगर आपको अपनी एक Disk 70 GB की बनानी है तो आपको 71680 भरना होगा क्योंकि 1024 = 1 GB और 1024*70=71680
  6. अब आपके सामने एक New Disk Creat हो जाएगी अब आपको उस Disk पर Right Click करने New Volume पर Click करना है
  7. इसके बाद आपको Next-Next पर Click करते जाना है और सबसे Last में Finish पर Click करते ही आपकी Disk Creat हो जाएगी

Read Also :- SMPS क्या है यह कैसे काम करता है ?

Read Also :- Computer को Fast कैसे करें ?

Read Also:- ZipFile क्या है ZipFile कैसे बनायें ?

Conclusion :-

तो इस तरह से आप अपने Computer या Laptop की HardDisk के Partition कर सकते है HardDisk के Partition करके आप अपनी Files को अलग-अलग Disk में अपनी सुविधा के अनुसार Save कर सकते है जब आप HardDisk के Partition करते है तो आपका LapTop और Computer Hang नहीं होता

हम उम्मीद करते है कि आपको Computer में HardDisk Partition कैसे करें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

  1. Actually, I was exploring your portal and found out that you are providing valuable content to the readers. I have some backlink opportunities for your portal, let me know through an email if you are interested

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading