WordPress के 11 जरुरी Plugins

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम गणेश कुमार इस Post में हम आपको WordPress के 11 जरुरी Plugins के बारे बताएँगे

Wordpress 11 Plugins

Friends जैसा कि आप सभी जानते है कि WordPress Blog में WordPress Install करने के बाद आपको सही Theme और सही Plugin का चुनाव करना होता है क्योंकि सही Theme और Plugin Install होने पर ही आपकी Website के Rank होने के ज्यादा Chance होते है

जब एक Blogger WordPress पर अपना Blog बनता है तो उसको ये पता नहीं होता कि वह कौन सी Theme और कौन-कौन से Plungins को Install करें इसलिए शुरुआत में Plugin और Theme का सही ज्ञान ना होने के कारण वो अपने Blog को Design करने कुछ ज्यादा Time लगा देता है

इसलिए आज इस Post में हम आपको WordPress के 11 जरुरी Plugins के बारे में में बताने वाले है जो एक नये Blogger और पुराने Blogger को अपनी WordPress Website पर जरुर Install करने चाहिए आप इन सभी Plugins को WordPress के Plugin Store से Download कर सकते है

आप इन Plugins की मदद से से अपने WordPress Website को SEO Friendly और अपनी सभी Posts को Optimize कर सकते है इसलिए कहते है अगर आपको Blog बनाना है तो WordPress पर बनायें क्योंकि WordPress पर आपको Advance “Plugin” “Theme” और “Feature” मिलते है

WordPress के कुछ जरुरी Plugin

  1. Yoast SEO Plugin
  2. Caching Plugin
  3. Jetpeck
  4. Contact Form 7
  5. Akismet Spam Protection
  6. OneSingnal Push Notification
  7. PWA For WP
  8. AMP
  9. Classic Editor
  10. WP Content Copy Protection
  11. Smush 

1.Yoast Seo Plugin

Yoast SEO Plugin दुनिया का No.1 SEO Plugin है दुनिया में जितने भी Blogger है वो अपनी WordPress Website का SEO करने के लिए Yoast SEO Plugin का इस्तेमाल करते है Yoast SEO आपको Free और Premium दोनों Versions में देखने को मिल जाता है

2.Caching Plugin 

Caching Plugin का उपयोग करके आप अपने WordPress Website की CSS,HTML और Java Script के Size को कम करके अपने Website की Speed को दो गुना कर देता है Caching के लिए आप WP Super Cache ,Nitro Pack ,W3 Total Cache आदि का उपयोग कर सकते है

3.JetPack

JetPack Plugin का उपयोग आज सभी Blogger करते है इस Plugin की मदद से आप अपने Website का RealTime Traffic और उसकी सभी Details को पता कर सकते है और तो और आप इस Plugin की मदद से अपने Website को Secure और अपने Website के Photos को Optimize भी कर सकते है

4.Contact Form 7 

इस Plugin की मदद से आप अपने Visitor के लिए एक Contact Form बना सकते है इसकी मदद से से आपके Visitor आपके Contact कर पाएंगे इस Plugin कि वजह से कोई भी User आपको Spam नहीं भेज पायेगा Contact Form 7 एक बहुत Popular Plugin है इसका इस्तेमाल आज सभी Blogger करते है

5.Akismet Spam Protection

Akismet Plugin भी एक Popular Plugin है ये आपके Post पर आने वाले Spam Comment को Block कर देता है इससे आपकी Website की सभी Post Secure रहती है इस Plugin की मदद से आपकी Website का Spam Score भी नहीं बढ़ता है जब Spam Score नहीं बढेगा तो आपकी Website अच्छा Rank करेगी

6.OneSingnal Push Notification

जब भी आप अपनी WordPress Website पर कोई Post करेंगे तो इस Plugin की मदद से आप अपने Users को एक Push Notification भेज सकते है अपने नयी Post कि जानकारी देने के लिए ज्यादातर Bloger OneSingnal Push Notification का उपयोग करते है

Read Also :- Blog में Push Notification कैसे Use करें ?

Read Also :- Blog में Guest Post Feature कैसे Add करें ?

7.PWA For Wp 

इस Plugin का उपयोग किसी भी Website की Web App बनाने के लिए किया जाता है इस Plugin को Install करके Setup करने के बाद Website को Open करने पर आपको Mobile के Bottom में एक Notification आएगा जब आप उस पर Click करके Add पर Click करेंगे तो आपके Mobile में आपकी Website की Web App बन जाएगी

Read Also :- WordPress में PWA Service कैसे लगायें ?

Read Also :- WordPress में Free SSL Certificate कैसे Install करें ?

8.AMP 

इस Plugin की मदद से आप अपने Website को काफी हद तक Mobile Friendly बना सकते है क्योंकि Google AMP Websites को ज्यादा Prefer करता है क्योंकि आज कल ज्यादातर Browsing Mobile पर की जाती है इसलिए आपको अपने WordPress Website में AMP का उपयोग करना चाहिए

Read Also :- AMP क्या है अपने Blog में AMP कैसे Enable करें ?

Read Also :- Blogger में से Powered By Blogger कैसे हटायें ?

9.Classic Editor 

इस Plugin की मदद से आप अपने WordPress के Editor को पुराने Style में Use कर सकते है हम आपको बता दें कि आज कल WordPress ने अपने कई Versions को Push किया है जिस कारण WordPress का Editor भी बदल गया है लेकिन आप इस Plugin की मदद से अपने Editor को पुराने Style में Use कर सकते है

10.WP Conttent Protection 

आप इस Plugin की मदद से अपने सभी Post, Photos और Pages को Copy होने से बचा सकते है जब आप इस Plugin का इस्तेमाल आप अपनी Website पर करते है तो ये आपकी आपकी Website कि Photos, Pages और Posts की Copy नहीं होने देता है क्योंकि ये Plugin सभी Browser में Right Click को Block कर देता है

Read Also :- Website Content को Copy होने से कैसे बचाएं ?

Read Also :- WordPress की 5 जरुरी Settings जो आपको करनी चाहिये

11.Smush 

इस Plugin की मदद से आप अपने Post में Use किये जाने वाले Photos के Size को कम कर सकते है जब आप इस Pluging को Install करके SetUp करेंगे तो ये Plugin आपके सभी Photos के Size को Compress करके कम कर देता है इससे आपकी Website की बढ़ जाती है

Conclusion :-

इस Post में हमने आपको WordPress की 11 जरुरी Plugins के बारे में बताया है आप इन सभी Plugins को WordPress के Plugin Store से Download करके Use कर सकते है

हम उम्मीद करते है कि आपको WordPress के 11 जरुरी Plugins की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading