WordPress की 5 जरुरी Settings जो आपको करनी चाहिए

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार में Technical Ganesh और Tech Gyan In Hindi का मालिक हूँ और इस Post में हम आपको WordPress की 5 जरुरी Settings जो आपको करनी चाहिए के बारे बताएँगे

Wordpress की 5 जरुरी Settings

Friends जैसा कि आप सभी जानते है कि एक Blog बनाने के लिए हमको Domain Name और Hosting की जरुरत होती है इसके बाद हम अपनी Hosting के C Pannel के जरिये WordPress को Install करते है WordPress Install करने के हमको कुछ जरुरी Settings करनी होती है

Read More :- Domain Name क्या है यह कितने प्रकार के होते है ?

Read More :- WebHosting क्या है यह कितने प्रकार की होती है ?

Wordpress में Free SSL Certificate कैसे Install करें

लेकिन जब हम अपना पहला Blog WordPress पर बनाते है तो हमको नहीं पता होता है कि WordPress में हमको कौन-कौन से जरुरी Settings करनी चाहिए आज इस Post में हम आपको WordPress Install करने के बाद आपको किन किन Settings को करना चाहिए इसके बारे में बताएँगे

जो नए Blogger होते है वो अपनी Hosting पर WordPress तो Install कर लेते है और वो Posts करना शुरू कर देते है लेकिन वो WordPress की कुछ जरुरी Settings को Apply नहीं करते है जो कि बिल्कुल सही नहीं है जब आप इन Settings को Apply करते है तो आपका Blog कुछ हद तक SEO Friendly बन जाता है

WordPress की 5 जरुरी Settings जो आपको करनी चाहिए

1. Set TimeZone 

WordPress Install करने के बाद आपको सबसे पहले अपने WordPress को TimeZone को Set करना चाहिए अपने WordPress के TimeZone को Set करने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें

  1. सबसे पहले आपको अपने WordPress DashBoard में Login होना है और Left Side में “Settings” पर Click करना है
  2. अब आपके सामने General Settings का Page Open हो जायेगा आपको थोड़ा नीचे आना है और “TimeZone” में “Kolkata” को Select करें या “UTC+5:30” को Select करके नीचे “Save Changes” पर Click कर देना है

2.Add Ping Services 

WordPress में Ping Service एक बहुत महत्वपूर्ण Setting होती है इनकी मदद से ही आपको Post सभी Search Engine में Index होती है क्योंकि ये Ping Service ही Google और बाकी के सभी Search Engine को ये बताती है कि इस Website पर एक New Post हुई है

  1. सबसे पहले आपको अपने WordPress DashBoard में Login होना है और Left Side में “Settings” पर Click करना है
  2. इसके बाद आपको Left Side में “Settings” के नीचे “Writing” के Option पर Click करना है
  3. इसके बाद आपके सामने Writing Settings का Page Open हो जायेगा आपको सबसे नीचे आना है और अपने Ping List को Add कर देने के बाद “Save Changes” पर Click कर देना है

Read Also :- WordPress Ping Service क्या है इसे कैसे Add करें ?

Read Also :- Blog Guest Post Feature कैसे Add करें ?

3.Permalink Settings

अगर आपके Post का Permalink SEO Friendly है तो आपकी Post के Rank होने के Chance बढ़ जाते है इसलिए आपको अपने हर Post के लिए सही Permalink चुनना है लेकिन कभी-कभी हम अपने Post का Permalink Add करना भूल जाते है तो अपनी इसी भूल से बचने के लिए आपको इस Setting को जरुर करना चाहिए

  1. सबसे पहले आपको अपने WordPress DashBoard में Login होना है और Left Side में “Settings” पर Click करना है
  2. इसके बाद आपको Left Side में “Settings” के नीचे “Permalink” पर Click करना है
  3. अब आपके सामने Permalink Setting का Page Open हो जायेगा अब इनमे से आपको “Post Name” को Select करना है और नीचे “Save Changes” पर Click कर देना है

जब आप इस Settings को Apply करेंगे तो आपकी Post का Permalink आपके Post का Naam ही होगा अगर आपका Blog एक Hindi Blog है तो आपको उसको बदलना होगा और वहीं आपका Blog के English Blog है तो आपको इसे बदलने कि कोई जरुरत है अगर आप चाहें तो इसे अपने हिसाब से रख सकते है

4.Search Engine Visibility Settings

ये Setting भी एक बहुत Imported Setting है अगर आपने अपने Blog को Google Search Console में Verify कर दिया है और आप अपने Blog में कुछ Changes करना चाहते है तो आपको इस Setting का जरुर करना चाहिए क्योंकि ये Setting आपके Blog कि Visibility को Hide कर देती है

  1. सबसे पहले आपको अपने WordPress DashBoard में Login होना है और Left Side में “Settings” पर Click करना है
  2. इसके बाद आपको Left Side में “Settings” के नीचे “Reading” के Option पर Click करना है
  3. अब आपको सामने Reading Settings का Page Open हो जायेगा आपको थोडा नीचे आना है और Seach Engine Visibility को Tick कर देना है और नीचे “Save Changes” पर Click कर देना है

जब आप Seach Engine Visibility पर Tick करेंगे तो आपकी Post Search Engine में Show नहीं होंगी और जब आप इस पर UnTick करेंगे तो आपकी Post Search Engine में Show होंगे लगेगी आप इसको अपने हिसाब से Set कर सकते है

Read More :- Website को Google Search Console में कैसे Add करें ?

Read More :- Website को Google Analytics से कैसे Connect करें ?

5.Default Page और Posts को Delete करें 

अब आप WordPress Install करते है तो आपको WordPress में आपको कुछ Page और कुछ Post Default मिलती है आप इन Post और Pages को जरुर Delete कर दें

Conclusion :-

इस Post में हमने आपको WordPress की 5 जरुरी Settings जो आपको करनी चाहिए के बारे में बताया है आप इन सभी Settings को Apply करके अपनी Website को SEO Friendly बना सकते है

हम उम्मीद करते है कि आपको WordPress की 5 जरुरी Settings जो आपको करनी चाहिए आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading