Website को Google Analytics से कैसे Connect करें ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Website को Google Analytics से कैसे Connect करें ? के बारे में Step By Step हिंदी में बताएँगे

Add Website Google Analytics

अपने Blog या Website के Traffic को Check करने के लिए आपको अपने Blog और Website को Google Analytics में Add करना पड़ता है अपने Blog या Website को Google Analytics से Connect करने के बाद ही आप अपने Blog या Website का Real Traffic Check कर पाएंगे

Blog या Website के Traffic को Track करने के लिए आपको Internet पर बहुत से Tool और Website मिल जायेंगे जो आपके Blog या Website के Traffic को Track करके आपकी Blog या Website Traffic बताते है लेकिन Google Analytics आपको True और Real Traffic बताता है

Google Analytics की मदद से आपने अपने Blog या Website का Bounce Rate ,Sessions ,Sessions Time ,Active Users, Traffic Sounce और Location आदि को Track कर सकते है Googel Analytics की मदद से आप ये भी पता लगा सकते है

आप Google Analytics की मदद से ये भी पता लगा सकते है कि आपका ज्यादातर Traffic किस Divice (Mobile ,Computer और Tablet) से आ रहा है अगर आपने अपना नया-नया Blog Start किया है और आप भी अपने Blog का Traffic Google Analytics के जरिये Check करना चाहते है तो हमारे इस Post अन्त तक जरुर पढ़ें

Google Analytics क्या है ?

Google Analytics Google का एक Free Tool है जिसके साथ आप अपनी Website को Connect करके अपने Blog या Website का Bounce Rate ,Sessions ,Sessions Time ,Active Users, Traffic Sounce और Location आदि का पता लगा सकते है

Read Also :- Domain Authority और Page Authority क्या है ?

Read Also :- Bounce Rate क्या है इसे कैसे कम करें ?

Read Also :- Website को Google Search Console में कैसे Add करें ? 

Google Analytics की मदद से आप ये भी पता लगा सकते है कि कौन सा Visitor आपकी Blog या Website पर किस Country से आया है और वो आपकी Blog Website पर कितनी Time तक रुका है Google Analytics की मदद से आप अपने Blog Website का Traffic Source भी पता कर सकते है

Google Analytics Account कैसे बनायें ?

अब तो आप जान ही गए होंगे कि Google Analytics क्या है लेकिन अब हम आपको Google Analytics Account कैसे बनाते है इसके बारे में बताने है Google Analytics Account बनाने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें

  1. सबसे पहले आपको एक Browser को Open करके उसमे एक Gmail Id से Login हो जाना है
  2. इसके बाद आपको Google Analytics को Search करके उसको Open करना करना है
  3. अब आपसे आपका “Account Name” पूंछा जायेगा उसमे आपको अपने Website का Name डालकर नीचे Next पर Click करना है
  4. इसके बाद आपसे Property Name पूंछा जायेगा इसमे भी आपको अपनी Website का Name डालने के बाद आपको अपनी Country में “India” और Currency में “INR” को Select करके आपको नीचे Next पर Click करना है
  5. अब आपको “Indusaty Category” में आपको अपने Website या Blog की Category को Select करना है
  6. इसके बाद आपको Business Size में आपको “Smal”l को Choose करने के बाद आपको नीचे के सभी Options में से “Other” पर Tick करके Box में “Traffic” डालना है और “Creat” पर Click करना है
  7. अब आपके सामने एक Pop-Up Open होगा इसमे ऊपर आपको अपनी Country को Select करने के बाद
    I Also Accept The से पहले Box को Tick करके I Accept पर Click करने के बाद एक और Pop-Up Open होगा आपको उसको Save कर देना है
  8. अब आपको 3 Options में से Web को Select करना है

जैसे ही आप इस Steps को Follow करेंगे तो आपका Google Analytics Account बन जायेगा Account बनाने के बाद अब आपको अपनी Website को इससे कैसे Connect करते है इसके बारे में बताने वाले है पहले आपको Blogger को कैसे Connect करते इसके बारे बतायें और बाद में WordPress को

Read Also :- अपनी Website के Content को Copy होने से कैसे बचायें ?

Read Also :- AMP क्या है अपने WordPress Blog में AMP Enable कैसे करें ?

Website को Google Analytics से कैसे Connect करें ?

अब तक हमने आपको Google Analytics क्या है Google Analytics Account कैसे बनाते है इससे बारे में बताया है लेकिन अब हम आपको किस तरह से अपनी Blogger और WordPress Website को Connect करते है इसके बारे में बताने वाले है

Blogger 

  1. सबसे पहले आपको अपनी Blogger की Website को Open करना है और उसके URL को Copy कर लेना है
  2. इसके बाद आपको “Website Url” में आपको अपने Website का Url डालना है और “Stream Name” में आपको अपने Website का Name डालना है और नीचे “Creat Stream” पर Click करना है
  3. इसके बाद आपको नीचे “Global Site Tag” पर Click करके Code को Copy कर लेना है
  4. इसके बाद आपको अपने Blogger Dashboard में आना है और Theme पर Click करना है
  5. अब आपको Customize के आगे वाले Icon पर Click करके “Edit HTML” पर Click करना है
  6. अब आपको अपने Theme के Code कहीं भी Click करके “Ctrl+F” दबाकर “Head” को Search करना है
  7. अब आपको Head के आगे Click करके Enter करना है और उस Code को Paste कर करके Save पर Click कर देना है

इन आसान Steps को Follow करके आप अपने Blogger Blog या Website को Google Analytics से Connect कर सकते है अब हम आपको WordPress Blog या Website को Google Analytics से कैसे Connect करते है इसके बारे में बताने वाले है

Read Also :-  Blog में Guest Post Feature कैसे Add करें ?

Read Also :-  CPC-CTR-CPM-CPA-PPC और CPL क्या है ?

WordPress 

  1. सबसे पहले आपको अपनी WordPress Website को Open करना है और उसके URL को Copy कर लेना है
  2. इसके बाद आपको “Website Url” में आपको अपने Website का Url डालना है और “Stream Name” में आपको अपने Website का Name डालना है और नीचे “Creat Stream” पर Click करना है
  3. इसके बाद आपको नीचे “Global Site Tag” पर Click करके Code को Copy कर लेना है
  4. इसके बाद आपको WordPress Dashboard में Login होकर “Appearance” में “Theme Editor” पर Click करना है
  5. इसके बाद आपको Ctrl+ F को दबाकर “Head” को Search करना है
  6. अब आपको Head के आगे Click करके Enter करना है और उस Code को Paste कर करके “Update File” पर Click कर देना है

Read Also :- 2021 में Free में Website कैसे बनायें ?

Read Also :- Blogger में Powered By Blogger कैसे हटायें ?

Read Also:- Blogger Template में से Footer Credit कैसे हटायें ? 

Conclusion :-

इस Post में हमने आपको बताया है कि आप किस तरह अपने Blog और Website को Google Analytics से Connect कर सकते है इसके बारे में बताया है आप अपनी Website या Blog को Google Analytics से Connect करके आप अपने Website का Traffic Check कर पाएंगे

हम उम्मीद करते है कि आपको Website को Google Analytics से कैसे Connect करें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में पूंछ सकते है

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading