Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको WordPress Website को Hack होने से कैसे बचायें ? के बारे में बताएँगे
Friends जैसा कि आप सभी लोग जानते है कि Website तो आज सभी के पास होते है लेकिन हम उनकी Security पर ज्यादा धयान नहीं देते क्योंकि जब हमारी Website नयी-नयी होती है तो उसकी Security को कोई खतरा नहीं होता है और जैसे ही हमारी Website Popupar और पुरानी होती जाती है तो इसकी Security को खतरा बना रहता है
Read Also :- WordPress Post की Fast Indexing के लिए Ping List
Read Also :- WordPress में Free SSL Certificate कैसे Install करें ?
Read Also :- WordPress में Ads.txt File कैसे Add करें ?
तो Friends ऐसे में आपके सामने सबसे बड़ा Challenge आता है कि आप अपने WordPress Website को Hack होने से कैसे बचा सकते है क्योंकि ज्यादातर WordPress Website Self Hosted होती है और Self Hosted Websites पर ही Hacker ज्यादा Attack करते है
अगर आपकी भी Website WordPress पर Self Host है और आपने अभी तक अपने Website की Security पर कुछ काम नहीं किया है तो आपकी Website Hack हो सकती है हम आपको इस Article में WordPress Website को Hack होने से कैसे बचायें ? के बारे में कुछ Tips % Tricks आपके साथ Share करने वाले है
WordPress Website को Hack होने से कैसे बचायें ?
Friends आपको अपनी WordPress Website की Security का खास ख्याल रखना पड़ता है यदि आप अपनी WordPress Website की Security का ख्याल नहीं रखेंगे तो आपकी Website Hack हो सकती है क्योंकि इस समय ऐसी कोई Website नहीं है जो Hack ना हो सके
1.Wordpress Website का Regular BackUp लें
Frinds आपको अपनी WordPress Website का BackUp लेने का काम सबसे पहले कर लेना चाहिए क्योंकि कोई नहीं जनता Website में कब क्या गड़बड़ हो जाये इसलिए आपको अपनी WordPress Website का BackUp सबसे पहले और रोजाना लेना चाहिए ताकि कुछ गड़बड़ होने पर आप अपने Website को Restore कर सकें
WordPress Website का BackUp लेने के बहुत से तरीके है जिनकी मदद से आप अपने WordPress Website का BackUp बड़ी आसानी से ले सकते है आप Hosting से Database ,File Manager से File को Download करके और आप UpdraftPlus Plugin की मदद से WordPress Website का BackUp ले सकते है
2.Wordpress Login URL को Change करें
Friends जैसा कि आप सभी जानते है कि WordPress का Default Login URL Https://Yoursitename .com/wp-admin होता है अगर आप इस WordPress के Default URL को Change के देते है तो आपके WordPress Website की Security काफी हद तक बढ़ जाती है
Read Also :- Domain Authority और Page Authority क्या है ?
Read Also :- Bounce Rate क्या है इसे कैसे कम करें ?
Read Also :- Blogger Template में से Footer Credit कैसे हटायें ?
जब आप WordPress का Default URL Change कर देंगे तो Login करने के लिए Hacker की User Name और Password के साथ-साथ Login Page पर भी आना पड़ेगा और अगर आप अपने WordPress का Login Page का URL बदल दते है तो वो आपकी Website को Hack नहीं कर पायेगा
WordPress Website के Login Page का URL Change करने के लिए आपको WPS Hide Login नाम के Plugin को Install करके आप बड़ी आसानी से Settings में General Settings में जाकर Login Page के URL का अपनी हिसाब से Change कर सकते है
4.Wordpress Database Prefix Change करें
Friends WordPress में जो Default Database Prefix इस्तेमाल किया जाता है जिसके कारण Hacker को Table Name Guess करने बहुत आसानी होती है हम आप Suggest करेंगे कि आप इसको Change कर दें Database Prefix को Change करना थोडा कठिन है इसलिए इसे Change करने से पहले BackUp जरुर ले लें
5.File Editing को Desable करें ?
Friends यदि Hacker किसी तरह आपकी WordPress Website की Files को Access कर लेता है तो वो बड़ी आसानी से आपकी Files को Edit कर सकता है इससे बचने के लिए आप Appearance > Editor में जाकर आप File Editing को Desable कर सकते है
लेकिन Friends File Editing को Desable करने के लिए आपको WordPress File में wp-Config.Php File को Open करके उसमे एक Code Add करना होगा इसके लिए आप FTP का Use कर सकते है या आप अपने C-Pannel में File Manager को Open करके इसको Edit कर सकते है
6.Wordpress को हमेशा Update रखें
Friends अगर आपकी WordPress Website में किसी भी प्रकार की Update आती है तो आपको उसे Update कर लेना चाहिए क्योंकि Latest Version Old Version से अच्छा होता है क्योंकि Latest Version में Old Version की कमियों को पूरा किया जाता है इसलिए आपको अपनी WordPress Website को Update करते रहना चाहिए
7.Strong Password का इस्तेमाल करें
Friends आपको तो पता है है कि आपकी WordPress Website का Password जितना Strong होगा उतना Secure आपकी WordPress Website होगी आपको अपनी WordPress Website का Password बहुत Strong Choose करना चाहिए इसके लिए आप WordPress Password Generator का भी इस्तेमाल कर सकते है
8.Secure UserName इस्तेमाल करें
Friends WordPress Website में Login करने के लिए आपको UserName और Password की जरुरत पड़ती है और ये तो आप जानते ही होंगे कि जितना Strong आपका UserName और Password होगा उतना ही Secure आपकी WordPress Website होगी
Read Also :- Blog में Guest Post Feature कैसे Add करें ?
Read Also :- Blog के लिए Privacy Policy Page कैसे बनायें ?
Read Also :- Backlinks क्या है Backlinks कैसे बनायें ?
ज्यादातर लोग अपना Password तो Strong Choose कर लेते है लेकिन अपना UserName बहुत Simple Choose करते है जिससे उनकी WordPress Website के Hack होने के Chance बढ़ जाते है ज्यादातर Blogger अपना UserName Admin या अपने Blog का नाम ही रख लेते है
इससे आप Hacker का आधा काम कर देते है और बाकी का आधा काम वो खुद कर लेता है Freinds आपको अपनी WordPress Website का UserName ऐसा रखना चाहिए जिसका कोई अन्दाजा भी ना लगा सके आप Internet की मदद से UserName Generator का Use कर सकते है
9.Blog की Details किसी के साथ Share ना करें
Friends आपको कभी भी अपने Blog की Details किसी के साथ Share नहीं करनी चाहिए बहुत से ऐसे Blogger होते है जो अपनी Theme Database आदि को Optimize करवाने के लिए अपनी Login Details किसी और को दे देते है जिससे उनका WordPress Website Hack हो जाती है
ये लोग आपकी Website की Details को लेकर आपके सारे Data को Delete कर देते है या आपके Data का BackUp बनाकर आपसे पैसे की मांग करते है ये एक नए Blogger को अपना शिकार बनाते है क्योंकि उसको इनकी जानकारी बहुत कम होती है
10 .Use Login Limit Attempts
Login Limit Attempts भी अपनी WordPress Website को Hack होने से बचाने के लिए एक अच्छा तरीका है ये आपकी Website पर होने वाले Brute Force Attack से बचाता है Brute Force Attack से बचने के लिए आपको Login Lockdown Plugin को Install करके इसे SetUp कर लेना चाहिए
Read Also :- Robots.txt File क्या है इसे कैसे Add करें ?
Read Also :- Google Analytics में एक से ज्यादा Website कैसे Add करें ?
Read Also :- Blog में Push Notification कैसे Use करें ?
Conclusion:-
तो आप इस तरह से ऊपर बताये गए तरीकों से मदद से आप अपने WordPress Website को Hack से बचा सकते है
हम उम्मीद करते है कि आपको WordPress Website को Hack होने से कैसे बचायें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends,Family और Relatives के साथ Share करके आप हमारा और हमारी Tech Gyan In Hindi Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूंछें