Artificial Intelligence क्या है और यह कैसे काम करता है ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Artificial Intelligence क्या है और यह कैसे काम करता है ? के बारे बताएँगे

Artificial Intelligence क्या है और यह कैसे काम करता है

जैसे जैसे इन्सान नयी नयी Technology की खोज करता जा रहा है वैसे वैसे हम इंसानों का काम और भी आसान होता जा रहा है और वो उन पर ही Depend होता जा रहा है आज की इस Post में हम आपको Detail में बताने वाले है कि Artificial Intelligence क्या है और यह कैसे काम करता है ?

जैसे जैसे मनुष्य नयी नयी Technology जैसे Computer Mobile Internet आदि का निर्माण कर रहा है वैसे वैसे वो उन पर ही निर्भर होता जा रहा है हम इंसानों ने इनको Use करने की क्षमता और इनके Size को इतना बड़ा दिया है कि ये बड़े से बसे मुशिकल काम को बड़ी आसानी से कुछ ही समय में पूरा कर देती है

आपने आज सुना ही होगा जिसे देखो वो आजकल Artificial Intelligence की ही बात करता नजर आता है अगर आपको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है तो आज की इस Post में हम आपको इसमे बारे में Step By Step बताने वाले है तो आप हमारे इस Article को अंत तक जरुर पढ़ें अगर आपके मन में इससे Related कोई सवाल आता है तो आप सभी के लिए Comment Box खुला है बेझिझक अपना सवाल पूछिए

Artificial Intelligence क्या है 

Artificial Intelligence एक तरह का Computer Program होता है जो Computer को हम इंसानों के हिसाब से चलता है सामान्य रूप से हर Computer में AI का उपयोग किया जाता है ताकि वो सही तरह से काम कर सकें आप ये कह सकते है कि इन्सान AI के जरिये मशीनों के दिमाग ऐसा कर देता है जिससे वो उस मशीन को अपने हिसाब से काम करवा सकता है

AI क्या-क्या कर सकता है ?

वैसे तो आप AI से जो चाहे वो करवा सकते है लेकिन आपके AI के 3 महत्वपूर्ण Points के बारे में बात करने वाले है जिसका उपयोग हर बड़ी Compny Use करती है

  1. learning
  2. Resoning
  3. Self-Correction

1.Learning :- जिसमें मशीनों के दिमाग में Information डाला जाता है और उन्हें कुछ Rules भी सिखाये जाते हैं जिससे की वो उन Rules का पालन करके किसी दिए हुए कार्य को पूरा करे

2.Reasoning :- इसके अंतर्गत मशीनों को ये Instruct किया जाता है की वो उन बनाये गए Rules का पालन करके Results के तरफ अग्रसर हो जिससे की उन्हें Approximate या Definite Conclusion हासिल हो

3.Self-Correction :- AI या Artificial Intelligence को कुछ इस प्रकार से बनाया गया है की वो इंसानों के तरह ही सोच सके, जिस तरह इंसानी दिमाग पहले किसी के बारे पहले सीखता है फिर उसे Process करता है ठीक इसी प्रकार AI को भी सिखाया जाता है जिससे से बेहतर तरीके से काम कर सके

Read Also:- 10 Free Web Development Website 

Read Also:- 10 Best Custom ROM For Android OS

Read Also:- Chat GPT क्या है क्या ये Google को खत्म कर देगी ?

AI की खोज किसने की थी ?

AI के बारे में दुनिया को सबसे पहले John McCarthy ने सन 1956 The Dartmouth Conference में बताया था ये एक American Computer Scientist थे और AI आज के समय AI का इनता Use किया जाता है कि इसने कुछ बीते सालों में बहुत Pupularity बटोर ली है

AI कितने प्रकार की होती है ?

  1. Weak AI
  2. Strong AI

Weak AI 

इस प्रकार की AI को Narrow AI भी कहा जाता है इस प्रकार की AI को कुछ इस तरह से Design किया जाता है कि यह कुछ Particular काम ही कर सकें उदहारण के लिए आप Virtual Personal Assistants और Apple’s Siri को ले सकते है ये AI का एक Weak Model है

Strong AI 

इस प्रकार को General Artificial Intelligence भी कहा जाता है इस AI System में Generated मनुष्य बुद्धि होती है जिससे समय आने पर इससे कठिन से कठिन काम को बड़ी आसानी से करवाया जा सके ये हर कठिन काम को बड़ी आसानी से पूरा कर लेती है

AI के मुख्य उदहारण

1.Machine Learning 

एक ऐसी दुनिया जिसमे Computer बिना Programming के काम करता है Deep Learning भी Machine Learning का ही एक भाग है जिसमें Predictive Analytics को Automation किया जाता है Machine Learning के मुख्य तीन Algorithms हैं

1 Supervised Learning:- जहाँ की Data Sets को Patterns कहा जाता है और जिसे की नए Data Sets को Lebel करने में काम आता है

2.Unsupervised Learning:- जहाँ की Data Dets को Lebel नहीं किया जाता बल्कि उन्हें Sort किया जाता है उनके समानता और असामनता के आधार पर

3.Reinforcement Learning:- जहाँ Data Sets को Lebel नहीं किया जाता पर कुछ Action और ज्यादा Action करने बाद, AI system को Feedback दिया जाता है।

Machine Vision 

यह एक ऐसा विज्ञान है जिसकी मदद से हम Computer को देखने के काबिल कर सकते है Machine Vision में Computer Visual Infomations को Camera की मदद से Capture करती है और Analyze करती करती है, इसके साथ साथ Analog-To-Digital Donversion और Digital Signal भी करती है

Natural language processing (NLP)

एक ऐसा Process है जिसमें Computer program की मदद से किस इंसानी भाषा को मशीन के द्वारा समझा जाता है उदहारण के लिए आप Spam Detection को ही ले सकते हैं जिसमे Computer की Program ही ये Decide कर लेता है की कोन सी Text Original EmaiL है और कोन सी Spam Email है

Pattern recognition

एक ऐसा Branch है Machine Learning का जो की Data में Patterns को Identify करता है और जिसका इस्तमाल बाद में Data Analysis में होता है।

Robotics

एक ऐसा Field है जिसमें की Robots की Design और Manufacturing में ज्यादा Focus किया जाता है ऐसे काम जो की हम इंसानों के लिए बहुत ही मुस्किल हैं वहां हम Robots को इस्तमाल में लाते हैं क्यूंकि वो कठिन से कठिन काम बड़ी आसानी से कर लेते हैं और वो भी बिना किसी गलती के उदाहंरण के तौर में हम उनका इस्तमाल Car Production के Assembly Line में करते हैं

Read Also:- Server क्या है यह कैसे काम करता है ?

Read Also:- Software क्या है Software कितने प्रकार के होते है ?

Read Also:- URL क्या है URL कैसे काम करता है ?

Conclusion:-

हम उम्मीद करते है कि आपको Artificial Intelligence क्या है और यह कैसे काम करता है ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading