Android में Focus Mode कैसे Use करें ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Android में FocusMode कैसे Use करें ? के बारे में बताएँगे

Android Focus Mode

Android में Focus Mode कैसे Use करें ?

Friends जैसा कि अप सभी जानते है कि जिस तरह समय के साथ-साथ दुनिया बदल रही है ठीक उसी प्रकार Technology भी अब बहुत आगे पहुँच गयी गई है और हर Compny यही चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग उनके Android Phone ज्कोयादा से ज्यादा Use करें

लेकिन Phone का लम्बे समय तक Use करना आपकी सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है ये आपके स्वास्थ के ऊपर को भी ख़राब कर सकता है इसलिए आज के इस Post में हम आपको Android Phones में Focus Mode कैसे Use करते है इसके बारे में Step By Step बताएँगे

Friends वो दिन अलग थे जब हम अपने  घर आते थे तनाव में थके हारे और अपने काम को लेकर अपने घर पर भी बहुत परेशान रहते थे और तब हमारी माँ हमारे सिर की मालिश कर देती थी वो बहुत पुराने दिन थे लेकिन बहुत अच्छे थे लेकिन अगर हम आपसे कहें कि आप भी अपने Mobile को कुछ इस तरह से Use कर सकते है जिससे आपकी Helath पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा

Read Also :- IP Address क्या है IP Address कैसे काम करता है 

Read Also :- Server क्या है यह कैसे काम करता है ?

Read Also :- Google Firebase क्या है यह किस काम आता है ?

Android में Focus Mode क्या है ?

जैसा मई आशा करता हूँ कि आपको Do Not Distrub के बारे मै तो पता ही होगा Do Not Distrub Mode आपके सभी Calls और SMS को रोक देता है और बहुत जरुरी Calls और SMS की List बनाने की भी अनुमति देता है यानि कि आप जिस किसी का भी Number Do Not Distrub List में Add करोगे आपको उसी का SMS और Call प्राप्त होगी

लेकिन Focus Mode में आपको इन सुविधाओं के साथ साथ अन्य सुविधाएँ भी मिलती है Focus Mode आपको Android से ऊपर वाले सभी Versions में देखने को मिलता है और आजकल हर Brand अपने सभी Phones में Focus Mode को अपने Users को Provide करते है कुछ Brands इसका नाम Zen Mode भी Use करते है

Focus Mode की विशेषताएं

Focus Mode आपको अपने Phone से अपने लिए समय निकालने की अनुमति देता है ये आपको किसी किसी काम को पूरा करने के लिए उस पर आपका ध्यान केन्द्रित करने में मदद करता है अगर आप एक Android User है तो आपको भी Focus Mode के बारे जानना चाहिए Focus Mode आपको Brand और Android दोनों के जरिये Provide किया जाता है

Brand द्वारा Provide किया जाने वाला Focus Mode

  1. इस Focus Mode में आपको 180 Minute (3घंटे) तक का Timer Set किया जाता है आप अपने Phone से कितने समय की लिए दूर रहना चाहते है वो Time इसमे आप Set कर सकते है
  2. जब आप इसमे Timer Set कर देते है तो ये आपके Phone के सभी App के Notification और Calls और SMS को बंद कर देता है
  3. आपके मन को शांत और केन्द्रित रखने के लिए इसमे आपको 4 बेहतरीन Sound दिए जाते है जो आपके ध्यान को भटकने नहीं देते है

Android के जरिये Provide किया जाने वाला Focus Mode

  1. सबसे पहले आपको अपने Mobile की Android Settings में जाना है और “Digital Wellbeing” को Search करें या Google Play Store से “Digital Wellbeing App” को Download करें
  2. इसके बाद आपको सबसे Last में “Focus Mode” दिखाई देगा आपको उस पर Click करना है
  3. अब आप जिन-जिन Apps के Notifications को बंद करना चाहते है उनको Select करें और “Take a Break Of” पर Click करके अपना Time Choose कर सकते है
  4. आप अपने हिसाब से 5 10 15 या 20 मिनट आदि का Time Set कर सकते है

Friends ये सभी Focus Mode भी विशेताएँ है लेकिन अब हम आपको बताएँगे कि आप किस तरह Focus Mode को अपनी रोज की Lifestyle में उपयोग कर सकते है

Read Also :- Digilocker Account कैसे बनायें ?

Read Also :- Blockchain क्या है यह कैसे काम करता है ?

Read Also :- URL क्या है यह कैसे काम करता है ?

Focus Mode के उपयोग 

Focus Mode कई लोगों के लिए उपयोगी साबित हो सकता है जैसे छात्रों के लिए बड़ों के लिए आदि हमारे हिसाब से Focus Mode का लाभ हर उम्र के लिए बहुत उपयोगी है तो आइये जानते है कि Focus Mode किन किन लोगों के लिए उपयोगी साबित हो सकता है

Students के लिए

दोस्तों अगर आप एक Students है तो आपने अपने Phone में बहुत सारे Games ,Online Classes और बहुत सारे Project कर रहें होंगे और ये आपके Mind को एकदम तनाव में डाल देते होंगे जो आपकी सेहत के लिए बहुत हानिकारक है यहाँ पर आप Focus Mode की मदद से अपने रोजाना की गतिविधि जैसे Spam Calls और SMS आदि से बाख सकते है

Workers के लिए

Friends अगर आप 9 से 5 की Duty करके थके हारे घर पर आते है तो आप बहुत परेशान हो जाते होंगे ऐसे में आपके शरीर में बिल्कुल भी उर्जा नहीं बचाती है और ऐसे में आप चाहते है कि आपको जब तक कोई Call या SMS या कोई Notification ना आये जब तक आपको कोई नीद ना आये तो आप Focus Mode को Use कर सकते है

सभी HouseWife और Mothers के लिए

वे सभी होउसेवीफेस और Mothers जो अपने घर और बच्चों को लेकर 24*7 परेशान रहती है ऐसे में वो अपने घर के सारे काम से Free होकर अपने Mobile में Focus Mode को Use करके अपनी तनावग्रस्त जिन्दगी को खुशहाल बना सकती है आखिर में एक माँ या Housewife का स्वास्थ उतना ही जरुरी है जितना उनके परिवार का जरूरी है

इसी तरह की बेहतरीन जानकारियों के लिए आप हमारी website Techgyaninhindi.com पर visit करते रहिए

Read Also :- Pan Card Status कैसे Track करें ? 2022

Read Also :- Whats App से किसी भी Document को Download कैसे करें ?

Read Also :- 10 Free Web Development Website 

Conclusion :-

Friends अगर आपके पास भी एक Android Phone है तो आपको Focus Mode को जरुर Use  करना चाहिए ताकि आप कुछ Time अपने Friends और घरवालों के साथ बिना किसी Call SMS और बिना किसी Distrub के बिता सकें और आप हमारी इस Post को अपने Friends के साथ जरुए Share करें ताकि उंको भी Focus के बारे पता लग सके की Focus Mode बहुत काम की चीज़ है

हम उम्मीद करते है इस जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading