Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Website को Google Search Console में कैसे Add करें ? के बारे में हिंदी में Step By Step बताएँगे
Google दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine है और कोई इसमे अपने Blog ,Website को Show करना चाहता है Website और Blog के लिए सबसे ज्यादा Imported Traffic होता है आपको Search Engine से तभी मिलेगा जब आप अपने Blog या Website को Google Search Console में Add करेंगे
Read Also :- Domain Authority और Page Authority क्या है ?
Read Also :- Bounce Rate क्या है इसे कैसे कम करें ?
जब आप अपने Blog और Website को Google Search Console में Submit करते है तो आपके Post भी Google Search Engine में Index होने लगते है और आपको Google Search Engine से Traffic आने लगता है और आपकी अच्छी Income होने लगती है
Google Search Console क्या है ?
Google Search Console जैसा कि नाम से ही प्रतीत होता है Google Search Console Google का एक Tool है इसका पुराना नाम Google Webmaster Tool था लेकिन Google बदलकर इसका नाम Google Search Console कर दिया है ये भी बाकी Tool की तरह बिल्कुल Free है
Google Search Console का Use अपने Blog और Website को Google में Add करने और अपने Post Indixing Status Check करने के लिए किया जाता है आप इसकी मदद से ये पता लगा सकते है कि आपके कितने Post Google में Index हुए है और कितने वाकी है
Read Also :- अपनी Website के Content को Copy होने से कैसे बचायें ?
Read Also :- AMP क्या है अपने WordPress Blog में AMP Enable कैसे करें ?
Google Search Console की मदद आपकी Website या Blog में होने वाले Errors,Mobile Usability, Amp, Core Web Vitals आदि को Check कर सकते है और तो और आप Google Search Console की मदद से अपने Blog Website का Spam Score भी कम कर सकते है
चाहे आपकी Website WordPress पर हो या Blogger पर आप दोनों तरह की Websites को Google Search Console में Add कर सकते है और Google से Traffic पा सकते है हम आपको Blogger और WordPress दोनों तरह की Websites को Google Search Console में कैसे Add करते है इसके बारे में बताने वाले है
Website को Google Search Console में कैसे Add करें ?
Blogger
अगर आपकी Website Blogger पर है और आप अपनी Website को Google Search Console में Add करके Traffic पाना चाहते है तो नीचे दिए गए Steps को Follow करें
- सबसे पहले आपको अपने Browser में उस Email Id से Login होना है जिस Email Id से आपने Blogger की Website या Blog को बनाया है
- इसके बाद आपको Browser की मदद से Google Search Console को Search करके Open करना है
- अब आपको अपनी Blogger की Website या Blog को Open करके उसके Url को Copy करना है
- इसके बाद आपको अपने Google Search Console में आना है और Domain New वाले Section में अपने Url को Paste कर देना है
- अब आपको अपने Blog या Website के Url के आगे से https:// को Remove कर देना है और पीछे से / को Remove कर देना है जैसे कि अगर आपके Blog या Website का Url https://technicalganesh2020.blogspot.com/ है तो Google Search Console के Domain New वाले Section में “technicalganesh2020.blogspot.com” ही डालना है
- अब आपको नीचे Continue पर Click कर देना है
इस Process को पूरा करते ही आपकी Blogger की Website या Blog Google Search Console में Add हो जाएगी अब आप इसमे अपने SiteMap को Submit कर सकते हैं अब हम आपको WordPress Website को Google Search Console में कैसे Add करते है इसके बारे में बताने वाले है
Read Also :- Blog में Guest Post Feature कैसे Add करें ?
Read Also :- CPC-CTR-CPM-CPA-PPC और CPL क्या है ?
WordPress
WordPress Website को आप Google Search Console में कई तरह से Submit कर सकते है आप अपनी WordPress Website को अपने C Pannel के जरिये Plugin के जरिये HTML Tag के जरिये HTML File आदि के जरिये Verify कर सकते है
- सबसे पहले अपने Browser की मदद से Google Search Console को Search करके Open करना है
- इसके बाद आपको “URL Prefix” Section में अपने WordPress Website के Url को Paste करके Continue पर Click करते ही आपके सामने एक PopUp Window Open होगी
- अब आप अपनी WordPress Website को अपने हिसाब से Verify कर सकते है हम आपको इन सभी के जरिये आप अपने Website को किस तरह Verify कर सकते है इसके बारे Step By Step बताने वाले है
HTML File
अगर आप अपने WordPress Website को HTML File के जरिये Verify करना चाहते है तो नीचे दिए गए Steps को Follow करें
- सबसे पहले आपको HTML File पर Click करके HTML File को Download कर लेना है
- इसके बाद आपको अपने C-Pannel को Open करके अपनी Website के Root Folder में इसको Upload कर देना है
- अब आपको वापस Google Search Console में आना है और नीचे Verify पर Click कर देना है
इन Steps को Follow करने पर आप अपनी WordPress Website को HTML File के जरिये Verify करा सकते है
HTML Tag
अगर आप अपने WordPress Website को HTML Tag के जरिये Verify करना चाहते है तो नीचे दिए गए Steps को Follow करें
- सबसे पहले आपको HTML Tag के सामने Copy पर Click करके HTML Tag को Copy कर लेना है
- इसके बाद आपको अपने WordPress के Dashboard में Login होना है
- अब आपको इस HTML Tag को अपनी Theme के <body> Section से पहले <head > Section में Paste करने के बाद Save कर देना है
- अब आपको वापस Google Search Console में आना है और नीचे Verify पर Click कर देना है
इन Steps को Follow करने पर आप अपनी WordPress Website को HTML Tag के जरिये Verify करा सकते है
Google Analytics
अगर आपने अपनी WordPress Press Website को Google Analytics में Add किया है आप 1 Click में अपनी Website को Google Search Console में बड़ी आसानी से Verify कर सकते है
- सबसे पहले आपको Google Analytics वाले Section पर Click करना है
- इसके बाद आपको नीचे Verify पर Click करना है
इन Steps को Follow करने पर आप अपनी WordPress Website को Google Analytics के जरिये Verify करा सकते है लेकिन इसके लिए आपकी WordPress Website का Google Analytics में Add होनी चाहिए और आपका Google Analytics Account और Google Search Console Account एक ही Email Id से बना होना चाहिए
Read Also :- Website को Google Analytics से कैसे Connect करें ?
Google Tag Manager
अगर आप Google Tag Manager को Use करते है और आपकी Website Google Tag Manager में Add है तो आप 1 Click में अपनी Website को Google Search Console में आसानी से Verify कर सकते है
- सबसे पहले आपको Google Tag Manager वाले Section पर Click करना है
- इसके बाद आपको नीचे Verify पर Click करना है
इन Steps को Follow करने पर आप अपनी WordPress Website को Google Tag Manager के जरिये Verify करा सकते है लेकिन इसके लिए भी आपकी WordPress Website का Google Tag Manager में Add होनी चाहिए और आपका Google Tag Manager Account और Google Search Console Account एक ही Email Id से बना होना चाहिए
Domain Name Provider
जब आप अपनी WordPress Website को Domain Name Provider के जरिये Verify करते है तो इस Process में 24 से 48 घंटे का Time लग सकता है अगर आप अपनी WordPress Website को Domain Name Provider के जरिये Verify करना चाहते है तो नीचे दिए गए Steps को Follow करें
- सबसे पहले आपको Domain Name Provider पर Click करके उस Code को Copy कर लेना है
- इसके बाद आपको अपने C-Pannel में Login होने के बाद आपको Domain Name में आना है
- अब आपको DNS Zone में आने के बाद TXT Section में उस Code को अपनी Website के नाम से Add करके Save कर देना है
- इसके बाद आपको अपने Google Search Console को Open करने के बाद Domain Name Provider में Verify पर Click कर देना है
इन Steps को Follow करने पर आप अपनी WordPress Website को Google Tag Manager के जरिये Verify हो जाएगी अगर आपको Failed का Message Show होता है तो आप कुछ देर बाद Verify करें क्योंकि इस Method में 24 से 48 घंटे का समय लगता है
Plugin के जरिये
आप अपनी WordPress Website एक Plugin के जरिये भी Verify कर सकते है इस Plugin के जरिये आप अपनी Website को Google Search Console ,Google Analytics Page Speed Inside,Google Tag Manager Google Adsense में भी Add कर सकते है अगर आप इस Plugin के जरिये अपनी Website को Google Search Console में Submit करना चाहते है तो नीचे दिए गए Steps को Follow करें
- सबसे पहले आपको अपने WordPress के Dashboard में Login होकर Plugin पर Click करना है
- इसके बाद आपको ऊपर Add New Plugin पर Click करके Search Box में Google SiteKit को Search करना है
- अब आपको सबसे पहले वाले Plugin को Install करके Activet कर लेना है
- अब आपको सबसे ऊपर Start Setup पर Click करने के बाद आपको Sign in With Google पर Click करना है आपको इस Plugin उसी Gmail Id से Login होगा है जिस Email को आपने WordPress के Administor में Add किया हुआ है
- अब आपसे आगे आपसे कई प्रकार के Permission मांगेगा आपको उन सब को Allow या Ok कर देना है और सबसे Last में Add Site पर Click करने के बाद आपको Go To My Dashboard पर Click करना है
जैसे ही आप इन Steps को Follow करेंगे तो आपकी Website Google Search Console से Connect हो जाएगी आप इस Plugin की मदद से अपनी Website को Google Analytics ,Adsense और Page Speed Inside से भी Connect कर सकते है
Read Also :- 2021 में Free में Website कैसे बनायें ?
Read Also :- Blogger में Powered By Blogger कैसे हटायें ?
Read Also:- Blogger Template में से Footer Credit कैसे हटायें ?
Conclusion :-
इस Post में हमने आपको बताया है कि आप किस तरह अपने Blog और Website को Google Search Console में किस तरह से Submit कर सकते है अपनी Website या Blog को Google Search Console में Submit करने के हमने कई तरीके बताये है आप किसी भी तरीके से अपनी Website को Submit कर सकते है
हम उम्मीद करते है कि आपको Website को Google Search Console में कैसे Add करें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में पूंछ सकते है
Good information💯
Thanks And Welcome Our Blog Again
Thanks for info