Server क्या है यह कैसे काम करता है ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में आप Server क्या है यह कैसे काम करता है ? के बारे में जानेंगे

seerver-kya-hai

तो Friends अगर आप किसी Bank में अपने पैसे जमा करने या Passbook Entry कराने के लिए जाते हो तो Bank Employie आप से अचानक ये बोल दे कि आज पैसे जमा नहीं होंगे या आज Passbook Entry नहीं होगी क्योंकि आज Server Down है या आज Server नहीं आ रहें है

या फिर आप अपने School या Collage जाते है अपनी Fess जमा करने के लिए या अपने Form Fill Out करने के लिए तो वहाँ पर भी Collage Mangement आप से ये बोल दे कि आज Server Down है या आज Server नही आ रहें है आप घर जाओ कल आना तो ऐसे में ये जानना जरुरी हो जाता है कि Server क्या है और यह कैसे काम करता है

इस Post के जरिये हम आपको Server के बारे में बताने वाले है कि Server क्या है Server कैसे Down होता है और Server कैसे काम करता है अगर आप भी अपने Collage या Bank के कर्मचारियों से सुन चुके है के आज काम नहीं होगा क्योंकि आज Server Down है तो आप हमारे इस Post को अन्त तक जरुर पढ़ें

Server क्या है ?

Server एक ऐसा Computer होता है जो सभी Websites को Run करता है ये Request किये गए Pages को WebPages में बाँट देता है और उनको Webpages में बाँटकर उनको Store कर लेता है और उन्हें Process करके User के पास भेज देता है

Server एक तरह से कंप्यूटर होता है जो एक Computer से दूसरे Computer और User को सेवा प्रदान करता है Server एक Computer Program या फिर Device भी होते हैं Server एक Computer  Program या Device होता है जो Users को सेवा प्रदान करते है

Server एक तरह से Computer ही होते है जो दुनिया के किसी भी कोने और हर कोने में हो सकते है और WebHosting Compnies इन्हें अपने हिसाब से Install करती है इन की Capicity अलग-अलग होती है जिस Website पर ज्यादा Traffic होता है User को उसी हिसाब से अपनी Server का चुनाव करना होता है

Read Also :- IP Address क्या है IP Address कितने प्रकार के होते है ?

Read Also :- Ransomware Virus क्या है इससे कैसे बचें ?

अगर आप चाहें तो आप अपने Computer को भी एक Server बना सकते है लेकिन आपको अपने Computer को 24*7 चालू रखना होगा लेकिन आपने देखा होगा कि लोग अपने Mobile और Computer में Facebook Youtube और Google कभी भी Open कर लेते है तो इससे आप समझ सकते है कि ये 24*7 चालू रहते है

Server कैसे काम करता है ?

ये हम आपको एक छोटे से Example के जरिये बताना चाहते है मान लीजिये कि Google Search में आपने “Tech Gyan In Hindi” Type किया और Search किया तो अब आपने Google में जो भी Search किया है उसकी Request Google के Server तक जाएगी और Google के Server से Internet के माध्यम से “Tech Gyan In Hindi” Related जानकारी आपके Mobile या Computer Screen पर दिखा दी जाती है

Server Internet पर होने वाली सभी गतिविधि में हमारी मदद करता है चाहे वो Movie को Download करना हो या किसी Mp3 Song को Download करना हो या Yotube पर किसी Movie या किसी Video Song को देखना हो इसके अलावा ये Server हमारी मदद Online VideoCall ,Voice Call ,Message भेजना या Email भेजने में हमारी मदद करता है

Server कितने प्रकार के होते है ?

अब तक तो आप Server क्या है और यह कैसे काम करता है के बारे में जान गए होंगे अब हम आप आपको Server कितने प्रकार के होते इसके बारे में बताने वाले है Server का इस्तेमाल काम के अनुसार किया जाता है कुछ Server एक ही काम को करने के लिए होते है और कुछ बहुत सारे Server मिलकर एक ही Task को पूरा करते है तो जान लेते है कि Server कितने प्रकार के होते है

  1. File Server
  2. DataBase Server
  3. Web Server
  4. Proxy Server
  5. Mail Server
  6. Application Server
  7. FTP Server

1.File Server 

File Server Files को Store और उन्हें Manage करता है इसी के साथ File Server User के लिए Files को Share करने की अनुमति देता है File Server Network से Connect एक Computer होता है जो Shared Disk को Access करने के लिए Location प्रदान करता है

2.DataBase Server

DataBase Server एक Computer System होता है इसका काम DataBase को Access करना और Ritriv करना होता है Use की Request के अनुसार ये DataBase से जानकारी प्राप्त करता है और User को प्रदान करता है ये WhereHouse के समान होता है जहाँ पर Website का Data Store और Mentain किया जाता है

3.Web Server 

Web Server का काम Website को चलाने का होता है इसे Computer Program भी कहा जाता है Web Server का मुख्य काम User के लिए Web Page Store और Deliver करना होता है इसमे Communication के लिए (HTTP) का उपयोग किया जाता है Internet पर जितनी भी Websites है उनको Web Server में ही Store किया जाता है

4.Proxy Server 

Proxy Server को “Proxy” भी कहा जाता है ये User और Internet के बीच GateWay का काम करता है जब कोई User Proxy Server से जुड़ता है और जब वो किसी WebPages की Reqest करता है तो Proxy Server उसे Request को सरल बनाने और उसी जटिलता को Control करने का मूल्यांकन करता है

5.Mail Server 

Mail या Email Server एक Computer System होता है जो Email भेजता है और प्राप्त करता है Mail Server को Mail Server Transfer Agent या Internet Mailer भी कहा जाता है हर Mail जो हमारे जरिये भेजा जाता है वो Mail Server से होकर गुजरता है Mail भेजने के लिए Simple Mail Transfer Protocol का उपयोग किया जाता है

6.Application Server 

Application Server का उपयोग Application को Run करने के लिए किया जाता है Application Server में एक Operating System और Server Hardware शामिल है जो Application के लिए Computing ,Insentiv ,Operation और Servicess प्रदान करता है जहाँ सभी Application को चलाने के लिए Application Server का इस्तेमाल किया जाता है

7.FTP Server 

FTP Server का काम एक Computer से दुसरे Computer तक Files को Transfer करना होता है FTP Server का पूरा नाम File Transfer Protocol है जब आप किसी Web Browser पर किसी Web Page की Request करते है तो Browser आपकी File को दिखाने के लिए FTP का इस्तेमाल करता है FTP के जरिये आप किसी भी File को दुनिया में किसी भी Computer में Transfer कर सकते है

Read Also :- VPN क्या है VPN कैसे Use करें ?

Read Also :- URL क्या है URL कैसे काम करता है ?

Conclusion:-

हम उम्मीद करते है कि आपको Server क्या है यह कैसे काम करता है ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends,Family और Relatives के साथ Share करके आप हमारा और हमारी Tech Gyan In Hindi Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में पूंछ सकते है

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading