Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Blockchain क्या है ? यह कैसे काम करता है ? के बारे में बताएँगे
Blockchain क्या है ? यह कैसे काम करता है ?
Friends आप सभी ने Bitcoin के बारे में तो जरुर सुना होगा लेकिन क्या आप जानते है कि BitCoin के पीछे जो Technology क्या है यदि आप Bitcoin के पीछे की Technology के बारे में जानना चाहते है तो आपको हमारी इस Post में जरुर पढ़ना चाहिए इस Post में हम आपको Bitcoin की पीछे की Technology के बारे बताएँगे
Read Also :- APN क्या है Mobile में APN की Settings कैसे करें ?
Read Also :- Developer Option क्या है ?
Read Also :- NaIC क्या है NaIC कैसे काम करता है ?
Bitcoin के पीछे जो Technology Use की जाति है उसे Block Chain कहते है Blockchain Technology हमारे IT Industry को Open Source Software की तरह बदलने वाला है जिस प्रकार Linux Modern Software बनाने के लिए मूल है ठीक उसी प्रकार Blockchain भी आने वाले समय में बेहतर जरिया बनने वाला है
Blockchain को Private और Open Network के बीचे Information Share करने के लिए इसे Implement किया जा सकता है लेकिन इसका Cost बहुत कम होगा Blockchain Technology हमारे Future की Technology को पूरी तरह से बदल सकता है लेकिन हमको इस Technology के अलग-अलग पहलुओ पर सोच विचार करना होगा
इस Technology को अपनाने की गति बहुत धीमी है लेकिन Technology Experts का मानना है कि आने वाले समय में इस Technology की गति बढ़ने वाली है जो Future Technology को पूरी तरह से बदलने वाली है जो एक बहुत अच्छे खबर है तो फिर चलिए बिना देरी किये शुरू करते है
Blockchain क्या है ?
Friends जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके है कि Bitcoin के पीछे जो Technology Use की जाती है उसे Blockchain कहते है Blockchain को Bitcoin के पीछे ही नहीं दुनिया में जितनी CryptoCurrency के पीछे इसी को Use किया जाता है क्योंकि Blockchain एक Digital Leader है
Bitcoin और बाकी की सभी CryptoCurrency को हम सभी Digital Currency के नाम से ही जानते है Leader एक Book होता है जिसमे Accounts रखे जाते है जहाँ Debits और Credits के Transactions Post होते है जहाँ से Ogrinal Entry होती है या आप ये कह सकते है कि Orginal Book से इस इस Leader में Entry होती है
Read Also :- SSL Certificate क्या है यह कैसे काम करता है ?
Read Also :- URL क्या है URL कैसे काम करता है ?
Read Also :- IP Address क्या है IP Address कितने प्रकार के होते है ?
Blockchain कैसे काम करता है ?
Blockchain के काम करने का तरीका सबसे अलग और अनोखा है इसके काम करने के तरीके को समझने के लिए एक उदहारण की जरुरत पड़ेगी तभी आप पूरी तरह से इस Technology के काम करने के तरीके अच्छी तरह से समझ पायेंगे तो आइये एक उदहारण की मदद से समझते है कि ये काम कैसे करता है
मान लीजिये कि आपके पास 1 File Of Transcaction है जो आपके Computer में है इसमे File Of Transcaction को आपक (Node) और Computer को (Leader) कहते है इसके Transcactions को Complete करने वाले Accounts को Miners कहते है Accounts Holders के पास जो System होता है उसे Distributed कहते है
अब आइये हम आपको बताते है कि ये काम कैसे करता है जब कोई व्यक्ति इस Technology की मदद से कोई Transcaction करता है तो आपका Computer उन सभी Miners को Inform करने के लिए उनके पास Email करता है
हर एक Miner का System आपके Transactio को Verify करता है और इन सभी में से जो भी Reply All पर Click करता है वहीँ सीओ इसके साथ अपने Logic Attach कर देता है उस Transaction को Verify के लिए इसको Proof Of Work कहा जाता है
यदि इसी बीच अगर कोई दूसरा Miner भी Agree हो जाता है तो भी अपने Files को Update कर देता है इसी तरह सभी Miners को अपने Transaction को Agree करना होता है और Files को Update करना होता है इसी Technology को Blockchain कहा जाता है और यह इस तरह काम करता है
Read Also :- Google Drive क्या है इसे कैसे Use करें ?
Read Also :- Google Firebase क्या है यह किस काम आता है ?
Read Also :- Server क्या है यह कैसे काम करता है ?
Blockchain कितना Secure है ?
अगर बात करें Blockchain की Security की तो Internet पर आजकल कुछ भी Secure नहीं है लेकिन बात kare Blockchain की तो ये कई हद तक Unhackable है Blockchain में किसी भी Transaction को करने के लिए पूरे Network के सभी Nodes को Agree करना होगा तभी वो Transaction Agree होगी
इसे Hack करन Bank के एक System को Hack करने जितना आसान नहीं है इसे Hack करने के लिए आपको इस System से जुड़े सभी System को Hack करना होगा जो कि नामुमकिन है इसलिए Technology Expert इसे बहुत Secure बताते है
Blockchain के पीछे की Technology
Blockchain के पीछे मुख्य 3 Technology हैं जो इस Technology को Unhackable बनती है
1. Private Key Cryptography
2. P2P Network (Peer-2-Peer)
3. Program (the blockchain’s protocol)
Read Also :- Google Cloud क्या है यह किस काम आता है ?
Read Also :- Software क्या है Software कितने प्रकार के होते है ?
Read Also :- NEFT RTGS IMPS और UPI क्या है ? 2021
Conclusion :-
हम उम्मीद करते है कि Blockchain क्या है ? यह कैसे काम करता है ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें